दोस्तो अगर आपका Smartphone काफी Slow चल रहा है या फिर Hang हर रहा है तो आज Knowledge Panel मे आप जानेगे की कैसे आप अपना Smartphone के स्मार्टनेस को बरकरार रख पाएंगे ।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है की आपका Phone खाली होने के बाद भी Slow चलने लगती है या फिर काम करते करते अचानक से रुक जाता है Screen को टच करने के बाद भी अच्छा रेस्पोंस नहीं आता इससे Smartphone के इस्त्माल का सारा मज़ा की किड़किरा हो जाता है ।
ऐसे मे आप Phone Memory को खाली खरते है , Apps Delete करते है ,लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं होता । और आपको लगता है की अब दूसरी फोन खरीदनी ही पड़ेगी ।
दोस्तो दरअसल समस्या आपके फोन मे नहीं बल्कि समस्या UI से जुड़ा है UI मतलब User Interface अब आपको Phone को नहीं बल्कि आपके फोन के Stock Features यानि जो फीचर्स आपके फोन के साथ आते है उनमे थोड़ा बदलाव करने होंगे ।
सभी एंड्रायड फोन मे एनीमेशन स्केल का ऑप्शन होता है इसके आलवे कुछ Animation Length ,Animation Duration Scale,Transaction Animation Scale जैसे ऑप्शन होते है इसमे बदलाव करके आप अपने फोन को स्लो होने से बचा सकते है । इसे ऑन करने के लिए आपको अपने फोन मे Developers Access को ऑन करना होगा।
इसके लिए आप अपने फोन के सेटिंग्स मे जाए (कुछ फोन मे ये ऑप्शन About Phone के बाहर भी मिलेगा लेकिन सारी फोन मे Developers Access होता है ।) –यहाँ अबाउट फोन का विकल्प होगा जिसे क्लिक करे इसमे आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा इस बिल्ड नंबर पर आपको 7 पर क्लिक करने परेंगे उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आयेगा जिसमे कहा जाएगा की आप डेवलपर्स हो गए है और डेवलपर्स का ऑप्शन खुल जाएगा ।
अब आप अपने फोन मे होने वाले लैग या स्लो होने के प्रोब्लेम को खत्म कर सकते है इसके लिए आपको इसमे एनीमेशन स्केल मे बदलाव करने होगे । इसमे सबसे नीचे इक ऑप्शन होगा Animation Duration Scale, Transaction Animation Scale जिसे कम कर दे या फिर ऑफ कर दे ,इसके साथ ही आपके फोन मे होने वाली प्रोब्लेम कुछ हद तक खत्म हो जाएगी ।
इसके अलावा आप अपने फोन मे Caches Clean करके भी फास्ट बना सकते है ।
फिर भी आपको लगता है की समस्या अब तक बनी है तो आप फोन को रिस्टार्ट कर दे उसके बाद सायद आपका फोन पहले से बेहतर काम करने लगे ।
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment के द्वारा जरूर बताए हमे उम्मीद है आप तक सही जानकारी पहुच पाई । Knowledge Panel से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे YouTube Channel को Subscribe करे । और हमारे इस Website पे Visit करते रहे
Like us on Facebook – Facebook Page
Subscribe on youtube – YouTube Channel
Like our Entertainment Page – ठीक है !
Our Job Panel – नौकरी ज़ोन