Sunday, November 24, 2024
HomeKnowledgeble Hindi ArticleMore then 80 lakh aadhaar card has been blocked by Government

More then 80 lakh aadhaar card has been blocked by Government


दोस्तो अगर आप दैनिक जीवन के सरकार की योजनाओ का लाभ लाभ उठाने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग करते है तो आपके लिए ये जानकारी अहेम है क्योकि UIDIA ( युनीक आइडेंटिफिकशन औथरौटी ऑफ इंडिया ) ने 81 लाख आधार को ब्लॉक कर दिया है ।


जी हाँ दोस्तो सरकार ने 11 अगस्त को यह सूचना राज्यसभा को दिया । केंद्रीय आईटी एंड इलेक्ट्रोनिक राज्यमंत्री पी. चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की इन आधार को अलग अलग कारणो के डीएक्टिव किया गया है ।

कही आपका भी आधार इसमे शामिल तो नहीं ! ये जरूर चेक करें । क्यौकि सरकार नए कई एहम सरकारी योजनाओ मे आधार को जोड़ा है इसलिए आपका आधार एक्टिव होना जरूरी है । ताकि आप सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा पाये ।

आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ये चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका आधार कार्ड भी तो डिएक्टिवेट नहीं हुआ है। इसके साथ ही जानिए किन इसके साथ ही जानिए किन वजहों से सरकार ने ब्‍लॉक किए हैं इतने ज्‍यादा आधार कार्ड।

राज्यसभा मे 11 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री पी चौधरी ने बताया की अब तक कुल 81 लाख आधार कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है ।
इन्होने बताया की सारे कार्ड जारी करने वाली AuthorityUIDAI ने अलग अलग वजहों से ऐसा किया है ।

  • चौधरी ने यह भी बताया की 81 लाख आधार कार्ड ( Enrollment and Update ) को 2016 के Section  27 और 28 के तहत दी गई वजहों से ब्लॉक की गई है ।
  • इन सेक्शन के अनुसार अगर एक व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा आधार कार्ड जारी होता है तो उनमे से एक डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
  • इसके अलावा Bio-metrics और supporting Documents मे भी अगर कुछ खामिया पाई गई तो तो उसे डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
कैसे करे चेक ?
आपका आधार नंबर इस काली सूची मे है या नहीं ये कैसे पता करे इसके लिए आपको नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपना आधार Verify करना होगा यदि Verification सही हुई तो आप खुशनसीब है आपके आधार बिलकुल सेफ है ।



Written By
Angesh Kumar


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system