Wednesday, January 1, 2025
HomeHealth Tipsविश्व एड्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है : World AIDS Day Theam...

विश्व एड्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है : World AIDS Day Theam 2022

हैलो दोस्तों दुनिया मे इंसान कई सारी परेशानियों और बीमारियों से घिरा है कुछ समस्या का समाधान हो जाता है लेकिन कुछ समस्या और बीमारी लाख कोशिश के बाबजुद भी कभी दूर नहीं होती बस हम अपने जीवन मे इससे बच जाये यही प्रयास करते है । क्यूंकी ऐसी बीमारी लाइलाज होती है इसका कोई इलाज नहीं लेकिन हम कुछ सावधानी और बचाव के जरिये इससे बच सकते है ऐसे गंभीर बीमारी का नाम है एड्स (AIDS) जिसे धरती के सबसे जानलेवा बीमारी मनाया गया जिसमे इंसान की मौत निश्चित है इसलिए हर वर्ष हम 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है । आइए जानते है विश्व एड्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है इसके Facts & History , Hindi Essay on World AIDS Day 

एड्स क्या है। (What is AIDS)

AIDS यानि Acquired immunodeficiency syndrome एक गंभीर बीमारी है जो HIV (human immunodeficiency virus) नामक वायरस से फैलता है । ये वायरस इंसानी शरीर मे रक्षा प्रणाली यानि (Immune System) को गंभीर नुकसान पहुंचाता है अगर इसका इलाज ना किया जाय तो ये वायरस के वजह से शरीर मे कई तरह के अन्य बीमारी घर कर लेती है और अंत मे इंसान की मौत हो जाती है । AIDS और HIV ये दोनों दो अलग अलग चीजें है आइए जानते है HIV और AIDS मे क्या अंतर है

HIV और AIDS मे क्या अंतर है ।

Diffirence Between HIV and AIDS

कई लोग ये समझ लेते है की अगर कोई व्यक्ति HIV Posetive है तो उसे AIDS है लेकिन ऐसा नहीं है HIV एक वायरस है और एड्स एक अवस्था यानि एचआईवी का अंतिम पड़ाव जो हर HIV Posetive व्यक्ति के साथ नहीं होता । HIV का वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में सीडी4 (CD4) नामक श्वेत रक्त कोशिका (टी-सेल्स) पर हमला करता है। ये वे कोशिकाएँ होती हैं जो शरीर की अन्य कोशिकाओं में विसंगतियों और संक्रमण का पता लगाती हैं।

शरीर में प्रवेश करने के बाद HIV की संख्या बढ़ती जाती है और कुछ ही समय में वह CD4 कोशिकाओं को नष्ट कर देता है एवं मानव प्रतिरक्षा प्रणाली को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है। विदित हो कि एक बार जब यह वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो इसे पूर्णतः समाप्त करना काफी मुश्किल है।

जब कोई व्यक्ति HIV के ग्रस्त है तो वो शुरुआती  इलाज से सामान्य जीवन यापन कर सकता है लेकिन अगर वे इलाज मे बताए गए नियमों का अनुसरण नहीं करता तो उसका शरीर कमजोर हो जाता है और उसे अन्य गंभीर बीमारी हो जाती है ये अवस्था AIDS कहलाती है जिसके बाद उस व्यक्ति के पास जीने के लिए कुछ ही वक्त बाँकी होता है ।

HIV  के प्रकार

  • HIV -1: यह प्रकार दुनिया भर में पाया जाता है और सबसे आम है ।
  • HIV -2: ज्यादातर पश्चिम अफ्रीका, एशिया और यूरोप में पाया जाता है ।

एड्स का पहला मरीज कौन था ?

HIV फिर AIDS का पहला मामला ‘गैटन दुगास’ नामक व्यक्ति में मिला। गैटन पेशे से एक कैनेडियन फ्लाइट अटेंडेंट था। माना जाता है कि उसने अमेरिका के कई लोगों को संक्रमित करने के लिए जानबूझकर संबंध बनाए थे। इसी कारण उसे ‘पेशेंट जीरो’ का भी नाम दिया गया था।

आइए अब जानते है की हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) क्यूँ मनाया जाता है और कब हुई इसकी शुरुआत ।

विश्व एड्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है

World AIDS Day

इसकी शुरुआत वर्ष 1988 में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) द्वारा की गई थी ये खास दिवस मनाने का मकसद लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना ताकि लोग इस बीमारी से बच सके और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है । और बीते 34 वर्षों से हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पूरे विश्व मे मनाया जाता है ।

विश्व एड्स दिवस, World Health Orgnization (WHO) की 11 सबसे प्रमुख्य सावर्जनिक स्वास्थ्य अभियानों जैसे – विश्व स्वास्थ्य दिवस , विश्व रक्तदाता दिवस , विश्व टीकाकरण सप्ताह , विश्व तपेदिक दिवस , विश्व तंबाकू निषेध दिवस , विश्व मलेरिया दिवस , विश्व हेपेटाइटिस दिवस , विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह , विश्व रोगी सुरक्षा दिवस और विश्व चगास रोग दिवस मे से एक है ।

विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को ही क्यूँ मनाया जाता है ।

World AIDS Day शुरुआत मे अगस्त महीने मे मनाने की सोची गई थी तो उस दौरान 1987 में स्विटज़रलैंड के जनेवा मे विश्व स्वास्थ्य संगठन में एड्स पर वैश्विक कार्यक्रम (UNAIDS) के लिए दो सार्वजनिक सूचना अधिकारी जेम्स डब्ल्यू बन्न और थॉमस नेट्टर ने ये प्रस्ताव  उस वैश्विक कार्यक्रम (UNAIDS) के निदेशक डॉ. जोनाथन मान  के सामने रखा जिनको ये प्रस्ताव बेहद पसंद आया और उन्होने इसे 1 दिसंबर 1988 को विश्व स्तर पर मनाने की सिफ़ारिश की क्यूंकी उन्हे उस दौरान के मीडिया जगत के प्रसिद्ध  पत्रकार मिस्टर बान ने डॉ. जोनाथन मान को कहा की अगर ये आयोजन 1 दिसंबर को होगा तो वे इसका प्रसारण अपने चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कर पाएंगे क्यूंकी उस दौरान वहाँ चुनाव आने वाले थे । और तब से अब तक विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) 1 दिसंबर को मनाया जाने लगा ।

विश्व एड्स दिवस 2022 का थीम क्या है

World AIDS Day Theam 2022

हर वर्ष UNAIDS जो की WHO की ही एक कार्यक्रम है वे AIDS दिवस पर एक थीम तय करती है जिसके माध्यम से लोगों को AIDS के प्रति जागरूकता फैल सके । इस बार वर्ष 2022 मे World AIDS Day का थीम रखा गया है – Equalize यानि बराबरी

इस थीम के माध्यम से ये संदेश दी जा रही है की AIDS को खत्म करने और रोकने के लिए कोई भी असमानता नहीं है हर वो सुविधा बराबरी से उपलब्ध है जो इस महामारी से लोगो को बचा सके ,इतना ही नहीं एड्स के मरीज को समाज से मिलने वाले दुर्व्यवहार को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है इस पर एक खास कानून भी जारी की जा रही है जो सब मे समानता का माहौल बनाए रखे ।

WHO ने इस पर एक पोस्टल कार्ड भी जारी किया है जो इस प्रकार है –

भारत मे एड्स कब फैला

भारत मे HIV से ग्रस्त मरीज वर्ष 1980 के बीच किए तमिलनाडू मे सेक्स वर्कर पर किए कए जांच पे कुल 30 लोग एचआईवी संक्रमित पाये गए और उसके बाद भारत सरकार ने ये घोषित किया की भारत मे कुल 30 मरीज एचआईवी संक्रमित है । एक रिपोर्ट के अनुसार , भारत में 2009 के अंत में 2.395 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे, जो 2008 में 2.27 मिलियन से अधिक था, लेकिन धीरे धीरे इन चौका देने वाले आकड़ों पर गिरावट आई और वर्ष 2011 तक एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों की अनुमानित संख्या 2.08 मिलियन हो गई ।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) का अनुमान है कि 2017 में भारत में 2.14 मिलियन लोग एचआईवी/एड्स के साथ जी रहे थे ,2016 में, भारत की एड्स प्रसार दर लगभग 0.30% थी – जो दुनिया में 80वीं सबसे अधिक थी। एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की दुनिया की पहली सबसे बड़ी आबादी का घर होने के बावजूद (2018 तक, दक्षिण अफ्रीका के साथ और नाइजीरिया अधिक है), भारत में एड्स प्रसार दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है।

भारत मे ज़्यादातर एचआईवी संकर्मण अशुरक्षित यौन संबंध और मादक पदार्थों के सेवन से फैलता है ,हालांकि धीरे धीरे लोग जागरूक हो रहे है लेकिन अब भी बहुत सुधार की जरूरत है । 

सामाजिक जागरूकता इसमे अधिक जरूरी है क्यूंकी समाज के कुछ वर्ग मे इस बीमारी को कलंक माना जाना जाता है ऐसा इसलिए क्यूंकी उनमे जानकारी और जागरूकता की कमी है । 

एचआईवी या AIDS  को कलंक ना माने बल्कि समझदारी ,सावधानी और जानकारी से इसका बचाव और एड्स पीड़ित के प्रति अच्छा व्यवहार रखे ताकि वे भी अपनी बची जिंदगी खुशी से बिता सके । 

एड्स की दवा का क्या नाम है ?

हालांकि अब तक इसका सफल उपचार नहीं हुआ है लेकिन मुख्य रूप से एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के “ड्रग कॉकटेल” Nucleoside Reverse Transcriptase Inhibitors (NRTIs) के माध्यम से होता है और लोगों को संक्रमण से बचने में मदद करने के लिए शिक्षा कार्यक्रम के जरिये इस बीमारी से बचने के उपाय बताए जाते है । 

इसे भी पढ़ें

FAQ 

Q – World AIDS Day यानि ‘विश्व एड्स दिवस’  कब मनाया जाता है ?

Ans – 1 दिसंबर 

Q – AIDS का फूल फॉर्म क्या है ?

Ans – AIDS (Acquired immunodeficiency syndrome)

Q – HIV का फूल फॉर्म क्या होता है ?

Ans – HIV (human immunodeficiency virus)

Q – विश्व एड्स दिवस 2022 का थीम क्या है 

Ans – Equalize

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system