Multiple Blue Rings

अटल पेंशन योजना क्या है ?

Multiple Blue Rings

अटल पेंशन योजना (APY) प्रधानमंत्री द्वारा 9 मई, 2015 को आरंभ की गई थी।

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

यह योजना के  18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक/डाकघर बचत बैंक खाताधारकों के लिए खुली है और चयनित पेंशन राशि के आधार पर जमा होने वाले राशि  अलग अलग होते है।

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पर न्यूअनतम मासिक पेंशन 1000/- , 2000/-  ,3000/- 4000/- ,5000/- रूपये प्रति माह प्राप्त होती हैं । 

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

पेंशन प्राप्तकर्ता की मृत्यु अगर 60 वर्ष से पहले हो जाती है ये पेंशन उसके  पत्नी/पति को जीवन भर प्राप्त होगी । 

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

अगर आवेदक और उसकी पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो ये राशि उसके परिजन को प्राप्त होगी जो 2 लाख से 8 लाख तक हो सकती हैं । 

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

अगर आवेदक किसी गंभीर या लम्बी बीमारी के इलाज के लिए योजना में जमा की गई राशि निकलवाना चाहते हैं ,

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

या किसी कारण से योजना में आगे का निवेश कर पाने में सक्षम नहीं हैं,

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

तो इस स्थि‍ति में वे जमा राशि की निकासी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्‍हें जमा राशि पर लगने वाला ब्‍याज नहीं मिलेगा

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर बैंक में जमा कर सकते हैं । 

कैसे  करें आवेदन ?

Atal Pension Yojana

Multiple Blue Rings

अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी बैंक मे संपर्क कर सकते हैं । 

ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए Visit करें - 

www.knowledgepanel.in

Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana