बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

Jeff bezos

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है 

गीकवायर द्वारा देखी गई हाल ही में एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बेजोस ने 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेजन शेयर बेचे हैं. 

इस साल अब तक बेजोस ने कुल मिलाकर 13 अरब डॉलर से ज्यादा के अमेजन शेयर बेचे हैं. जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. 

अमेजन कंपनी के शेयरों की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसका कारण यह है कि कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है. 

अमेजन कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़ने से जेफ बेजोस की दौलत में भी इजाफा हुआ है. 

अमेजन की तीसरी तिमाही की कमाई रिपोर्ट जारी होने के बाद कंपनी के शेयर्स की कीमत में 7% की बढ़ोतरी हुई, जो बाजार की उम्मीदों से ज्यादा थी. 

पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 40% से ज्यादा की इजाफा हुआ है. अमेजन के शेयर की कीमत में बढ़ने से जेफ बेजोस की नेटवर्थ भी बढ़ी है. 

बेजोस इस समय ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 222 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं. बेजोस की संपत्ति में हर साल 42.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है 

बेजोस ने पिछले कुछ सालों में अमेजन के शेयर बेचकर ब्लू ओरिजिन जैसे दूसरे प्रोजेक्ट्स पर पैसा लगाया है. 

उन्होंने 2018 में बेघर लोगों और बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 अरब डॉलर का एक फंड भी बनाया था.  

अमेजन का शेयर मूल्य 200 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंच गया