About Us

Hello Friends

Knowledge Panel मे आपका स्वागत है दोस्तों वर्तमान मे Internet दुनिया मे तुरंत जानकारी हासिल करने का एक मात्र साधन बन चुका है ,यहाँ प्राचीन काल मे लोग किसी चीज जानकारी हासिल करने के लिए उन्हे घंटों लगते थे या फिर कभी कभी कई वर्ष भी लग जाते थे वही आज बस एक Click पर आप दुनिया की हर वो जानकारी पा सकेंगे,Internet का इस्तेमाल करके आज आप घर बैठे Mobile और Computer के जरिये पालक झपकते ही जानकारी हासिल कर पाएंगे ।

knowledge Panel logo
                      Knowledge Panel Official logo

दोस्तो Internet से लोग जानकारी ही नहीं बल्कि पैसे भी कमा रहे है,लोग आपके Skills मे मदद से इंटरनेट पर अपने विचार और अनुभव साझा करके इंटरनेट Users को वो स्थान दे रहे है जहां वो जानकारी आसानी से पा सके।

हमारे देश मे 2014 के बाद Internet पर Users की संख्या बढ़ती गई यहाँ कमाने ,बताने और दिखाने वालों की लाइन लगी हुई है कही बेहद सटीक जानकारी मिल रही तो कहीं आप अपनी जानकारी बता रहे है यानि इंटरनेट जानकारी का बैंक बन चुका है । इसी बात को ध्यान मे रखते हुये 2017 मे हमने नॉलेज पैनल(Knowledge Panel) हिन्दी ब्लॉग की शुरुआत की जहां हमारा मकसद आपको हिन्दी भाष मे आपके मन मुताबिक बेहतरीन जानकारी देने की है।

क्या Knowledge Panel का मकसद ?

दोस्तो नॉलेज पैनल का मकसद आपको बेहतरीन जानकारी देना है आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो अगर आपको Internet पर आर्टिक्ल पढ़ना पसंद है तो बस नॉलेज पैनल हिन्दी ब्लॉग आपके लिए ही बना है ,यहाँ आप Internet,Blogging,Social Media,Online Money Earning , Computers,Education और अन्य कई तरह टोपिक्स पर बेहतरीन लेख पढ़ सकते है ।

वर्तमान मे Internet पर कई सारे आर्टिक्ल पोस्ट है और हर रोज पोस्ट होते रहते है जो की अलग अलग भाषा मे उपलब्ध है हमारा मकसद आपको हिन्दी भाषा जो की हर भारतीय और भारतीय मूल के लोग समझते है और कैसे सारे लेख हिन्दी मे पढ़ना चाहते है इसलिए हमने ये Blog हिन्दी भाषा मे बनया है ।

Knowledge Panel के Author कौन है ?

नॉलेज पैनल के Author भारत के बिहार के एक छोटे से जिले के रहने वाले Mr. Angesh Upadhyay है जो Professional लेखक या Blogger तो नहीं लेकिन पढ़ने लिखने और रोचक जानकारी हासिल करने का जुनून उन्हे Professional Blogger के लाइन मे खड़ा रखता है ।

Social Media Link

आप नीचे दिये गए सोशल मीडिया के जरिये भी हमारे जुड़ सकते है

Facebook – https://www.facebook.com/knowledgepanel.in

YouTube- https://www.youtube.com/KnowledgePanel

Twitter – https://twitter.com/knowledge_panel

Instagram – https://www.instagram.com/knowledgepanel.in 

आपको हमारी Blogging Website कैसी लगी हमे जरूर बताए और आपको अगर किसी ऐसी कोई जानकारी हो जो आप हमसे साझा करना चाहते है तो हमे Email – knowledgepanel123@gmail.com द्वारा संपर्क कर सकते है

याद रखें इस धरती के हर इंसान मे कुछ न कुछ खासियत है वही खासियत उसे जीवन मे सफल बनाता है बस आपको वही खासियत को सीढ़ी बनाकर सफलता के उस मुकाम तक पहुँचना है जहां आप जाना चाहते है।