PM Surya Ghar Yojana क्या है ; PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana kya hai

भारत सरकार आए दिन देश हित के लिए नई नई सरकारी योजना का शुभारंभ करती है जिसका लाभ उठाकर लोग अपने जीवन को आसान बना सकते है ,इसी उद्देश के तहत हाल ही मे भारत सरकार ने एक नहीं सरकारी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है PM Surya Ghar Yojana ( पीएम सूर्य घर बिजली योजना ) आइए जानते है PM Surya Ghar Yojana क्या है ? प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के लाभ क्या है ? PM Surya Ghar Yojana का लाभ कैसे उठाए ? PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana kya hai

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ? (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है)

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत आपको 300 यूनिट तक बिजली मिलेगी। इस योजना के तहत आपकी छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके खर्च में सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। इससे आपका बिजली बिल लोड काफी कम हो जाएगा।



यह योजना भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से शुरू की गई है जिसके तहत प्रदेश की जनता अपने घर पर Solar Energy Plant लगा सकते है जो बिजली की बिल के बोझ को कम कर सकता है इसका मूल मकसद उत्तर प्रदेश में लोगों से बिजली बिल का बोझ कम करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लॉन्च किया गया है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाना है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या-क्या मिलेगा? (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benifits)

अगर आप 1 KW  का कनेक्शन लगवाते हैं तो आपको 65 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसमें 30 हजार केंद्र सरकार और 15,000 रुपये राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी रही है। इस प्रकार आपको करीब 45 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी। कोई भी आवेदक 1KW से लेकर 10 KW तक के प्लांट घरों में लगवा सकते हैं।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को सब्सिडी का लाभ दिए जाएंगे। करीब 10 किलोवाट वाले प्लांट में 5 लाख का खर्च आता है। इसमें से करीब 1.08 लाख रुपये का अनुदान मिल सकता है।

नीचे दिये गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आपको कितना लाभ मिलेगा

सोलर प्लांट की क्षमताकेंद्र सरकार की सब्सिडीराज्य सरकार की सब्सिडीकुल  सब्सिडी
1 केवी30 हजार15 हजार45 हजार
2 केवी60 हजार30 हजार90 हजार
3 केवी78 हजार30 हजार1.08 लाख
10 केवी78 हजार30 हजार1.08 लाख

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents for PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)

पीएम सूर्य घर योजना में शामिल सभी आवश्यक दस्तावेज को होना अनिवार्य किया गया है। इसके तहत आवेदकों के पास

  1. आधार कार्ड,
  2. राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बिजली बिल
  6. बैंक खाता
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें (Apply for PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)

इस योजना के लिए आप अपना आवेदन ऑनलाइन किया जाना है –

  • आपको आवेदन करने के लिए योजना की वैबसाइट  https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • वेब पोर्टल के होम पेज पर जाने पर आपको Rooftop Solar लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, वहां आप संबंधित राज्य या जिला चुनें।
  • अब आपको अपनी विद्युत वितरण (यानि जिसके तहत आपको वर्तमान में बिजली मिलती है) कंपनी का नाम और उपभोक्ता खाता नंबर भरना होगा।
  • आप इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक Ragistration Form  खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको आवश्यक विवरण भरना होगा। साथ ही, आवश्यक सभी Documents आप यहां Upload करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आप प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। योजना के पात्र लोगों का सर्वे डाक विभाग के जरिए कराया जा रहा है। डाक विभाग के Postman और Gramin Dak Sewak घर-घर जाकर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ बताते हुए सर्वे कर रहे हैं। जो लोग आवासीय घरों में लोग सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते हैं, उनका मुफ्त रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

FAQ 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?

ऊर्जा के परंपरागत श्रोत के द्वारा लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की एक सरकार योजना । 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत कब की गई ?

केंद्र सरकार द्वारा 15 फ़रवरी 2024 में इस योजना की शुरुआत की गई । 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितना लाभ मिलेगा ?

इस योजना के तहत आवेदक को 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 1 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी । 

इसे भी पढ़ें 




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान Top 10 Hindi Movies in Netflix 2024 Honor X60i Lunch in India Credit Card से जुड़ी ये जरूरी जानकारी