अडाणी ग्रुप की अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (KPPL) का अधिग्रहण किया ।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी मिलने के बाद ही अडाणी पोर्ट्स ने KPPL का अधिग्रहण पूरा किया।
यह डील कुल 1,485 करोड़ रुपए में तय की गई इसके साथ ही अडाणी ग्रुप कुल 14 पोर्ट खरीदने वाली कोंपनी बन गई ।
कराईकल पोर्ट (KPPL) भारत के ईस्टर्न कोस्ट पर एक ऑल-वेदर डीप-वाटर पोर्ट है।
इस पोर्ट को पुडुचेरी सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर फॉर्मेट पर बनाया गया था।
कराईकल पोर्ट में 14 मीटर पानी का ड्राफ्ट मिलता है और यह 600 एकड़ से ज्यादा लैंड एरिया में फेला हुआ है।
21.5 MMT की बिल्ट-इन कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के साथ पोर्ट मुख्य रूप से कोयला, सीमेंट, फर्टिलाइजर, लाइमस्टोन, स्टील और लिक्विड्स को संभालता है।
कराईकल पोर्ट को खरीदने के बाद अब अडाणी पोर्ट्स भारत में 14 पोर्ट्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी बन जाएगी।
करण अडाणी ने कहा, 'APSEZ ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करेगा, इसके लिए कंपनी समय के साथ 850 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ऐसे ही बेहतरीन हिन्दी लेख पढ़ने के लिए Visit करें -