Bhool Bhulaiyaa 3 Review

निर्देशक अनीस बज्मी और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में एंट्री मार चुकी है। 

रूह बाबा और दो-दो मंजुलिका मिलकर स्त्री 2 का मुकाबला नहीं कर पाए। 

हॉरर कामेडी फिल्म के कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 (Stree 2) ने छह सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया है। 

क्लाइमेक्स देखने के बाद जब आप पीछे जाकर चीजों को जोड़ना चाहेंगे कि मंजुलिका जो कर रही थी, वो कैसे और क्यों कर रही थी, तो हर सवाल के जवाब नहीं मिलेंगे, 

क्लाइमेक्स देखने के बाद जब आप पीछे जाकर चीजों को जोड़ना चाहेंगे कि मंजुलिका जो कर रही थी, वो कैसे और क्यों कर रही थी, तो हर सवाल के जवाब नहीं मिलेंगे, 

फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद लिखने वाले आकाश कौशिक की कोशिश अच्छी थी, लेकिन कई जगहों पर बिना लॉजिक के सीन और कॉमेडी ने सारा मजा किरकिरा कर दिया 

ट्रेलर में जितने जोक्स दिखाए थे, मजाल है कि उसके अलावा कोई और जोक फिल्म में हो। जॉनर को ध्यान में रखकर हंसने और डरने की बड़ी कोशिशें की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई। 

अभिनय की बात करें, तो कार्तिक आर्यन अपने चिर-परिचित अंदाज में थे। कहीं-कहीं वह प्यार के पंचनामा वाले जोन में भी चले गए।  

17 साल बाद मोजोंलिका की भूमिका में लौटी विद्या बालन को डर था कि कहीं यह रोल मूल फिल्म जैसा आइकोनिक न हुआ, तो क्या होगा। उनका डर सही था। 

विद्या और माधुरी का डांस बर्बाद होते टिकट के पैसों को थोड़ा बहुत वसूलने का धैर्य देती है। छोटे पंडित के रोल में राजपाल यादव निराश करते हैं। 

अच्छी अभिनेत्री होने के बावजूद तृप्ति डिमरी केवल शोपीस साबित होती है। बार्डर के गाने संदेशे आते हैं... का प्रयोग जिस तरह से किया गया है, उसे देखकर दुख होता है। 

रेटिंग : 2.1