Dot

भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव

Dot

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे 

Dot

यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था 

Dot

22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया था. खास बात यह है कि यह वही शहर है और वही अस्पताल है, जहां 3 महीने और एक दिन (93 दिन) पहले उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव ने अंतिम सांस ली थी 

Dot

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में किसान परिवार में हुआ 

Dot

मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं 

Dot

तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं

Dot

मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी 

Dot

मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था.

Dot

उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई से संसद तक पहुंचने वाले मुलायम सिंह यादव को राजनीति के बहुत ही मंझे हुए खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है

Dot

कहते हैं कि कब, कहां और कैसे सियासी दांव चलना है मुलायम सिंह यादव बहुत जल्द भांप लेते थे

Dot

लोहिया के आंदोलन से सियासी सफर शुरू करने वाले मुलायम सिंह ने समय की नजाकत को देखते हुए समाजवादी पार्टी का गठन किया 

Dot

वर्ष 2019 मे मुलायम सिंह यादव को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था । 

Dot

श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने  तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की 

Dot

भारतीय राजनीतिक मे मुलायम सिंह यादव हमेशा याद रखे जाएंगे