प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है ?

केंद्र सरकार ने देश मे मतस्य पालन को बढ़ावा देने के के लिए वर्ष 2020 में मतस्य सम्पदा योजना का शुभारंभ किया । 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है ?

इस योजना के तहत प्रत्येक जिले मेंं 25 यूनिट Biofloc बनवाए जाएंगे और तीन लघु री-सर्कुलेटरी सिस्टम लगवाए जाएंगे । 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023

मत्स्य संपदा योजना 2023 के तहत मछली पालन करने वाले 10 लाभार्थियों को साइकिल और आइस बॉक्स के लिए ₹10000 प्रदान किए जाएंगे

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023

ताकि वह कुल्फी की तर्ज पर साइकिल से गांव व शहर घूम कर मछलियां बेच सकें और उनकी आय का साधन बन जाए।

मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थी

- मछुआरे - मछली किसान - मछली श्रमिकों और   मछली विक्रेता - मत्स्य विकास निगम - मत्स्य पालन क्षेत्र में स्वयं   सहायता समूह - केंद्र सरकार और इकाइयां - मत्स्य सहकारिता - मत्स्य पालन संघ - उद्यमी और निजी फर्म - एससी एसटी महिला 

मत्स्य संपदा योजना में कितना पैसा मिलेगा ?

एक हैक्टेयर में मछली पालन करने वाले किसानों को 2.40 लाख तक सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी अधिकतम 40% अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा । 

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online  आवेदन कर सकते हैं । 

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDR Download करनी होगी । 

कैसे करें आवेदन 

PDR यानि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को आप नजदीकी मतस्य विभाग मे जमा करनी होगी । 

अधिक जानकारी के लिए आप विभाग द्वारा जारी की गई PDF Download कर उसे समझ सकते हैं । 

ऐसे ही बेहतरीन जानकारी पाने के लिए हमारे Hindi Website पर visit जरूर करें ।  

Arrow Right

PM Matsya Sampada Yojana