दोस्तो अगर आप SBI या अन्य दूसरे बैंक के नियमित ग्राहक है तो शायद कई बार आपके अकाउंट के कई सारे चार्ज कटे होंगे । जी हाँ दोस्तो एसबीआई ने बीते महीने से निजी बैंको के तर्ज पर नियुन्तम बैलेन्स चार्ज काटने लगी है एसबीआई के इस फैसले से कोरपोरेटे जगत मे एसबीआई की काफी आलोचना हुई है । लेकिन फिर भी वर्तमान मे हर वर्ष कई सारे चार्ज आपके बचत खाते से कट जाते है इसलिए अगर आपको एसबीआई के ऐसे extra charge से बचना है तो आपको SBI मे Basic saving account खुलवाना होगा तो आइए जानते है कैसे खुलेगा basic savings account, sbi basic savings account in hindi ,bsbda kya hota hai ,sbi basic saving account,
Basic Saving Account के फायदे
- यह Zero Balance पर खुलता है. साथ ही इसमें Monthly Minimum Balance रखने का भी झंझट नहीं है।
- इसमे सभी दूसरे बचत खाते की तरह जमा निकासी और चेक द्वारा Transaction कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त ।
- इस खाते मे मिलने वाला ATM card भी Free होता है यानि इसमे कोई भी सालाना शुल्क नहीं वसूला जाता है ।
- अगर कभी भी आपको ये खाते बंद करवाने हो तो आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देने होंगे ।
- आप अपने वर्तमान Saving account को Basic Saving Account मे बस एक लिखत आवेदन के द्वारा बदल सकते है।
- आपके बचत खाते मे रखे पैसे से आपको Interest भी मिलेगा ।
- कुछ बैंक इस खाते बार Personal Health और Death Cover भी देता है ।
Terms & Conditions
- आप किसी भी बैंक मे एक से अधिक BSBDA नहीं खुलवा सकते है यानि आप बेसिक सेविंग अकाउंट के आलवे अन्य दूसरा बचत खाता नहीं खुलवा सकते ।
- महीने मे चार बार से अधिक के निकासी पर अलग से शुल्क लिया जाएगा यानि अगर आप अपने खाते से चार से अधिक बार निकासी करने के बाद आप Online Transaction भी नहीं कर पाएंगे अगर आप ऐसा करेंगे तो बैंक आपसे Extra Charge काटेगी ।
- अपने खाते मे अन्य दूसरे सेवा जैसे चेक आदि लेने पर आपके खाते को बैंक BSBDA नहीं समझेगी फिर वो खाता Small या Regular Saving Account हो जाएगा।
- अपने इस खाते मे 50 हजार से अधिक की राशि जमा नहीं कर पाएंगे ।
किन बैंकों मे खुलेगा बेसिक सेविंग अकाउंट
वैसे तो हर बैंक के पास ये प्रावधान है की वे ग्राहकों का Basic Saving Account खोल सकते है । लेकिन वर्तमान मे इन बैंक द्वारा Zero Balance पर बचत खाते खोले जा रहे है –
SBI Basic Savings Account कैसे खुलवाए
एसबीआई मे ये खाता Zero Balance मे खुलेगा यानि खाता खुलवाने वक्त आपको कोई पैसे Deposit नहीं करनी होगी आप ये खाते एसबीआई के किसी भी शाखा से Offline या online खुलवा सकते है ।
सुविधाएं (Features)
- खाते मे कोई Minimum राशि रखने का प्रावधान नहीं ।
- इस खाते को आसानी से Operate किया जा सकता है एसबीआई ईसपे Chaque book की सुविधा भी देती है ।
- आप अपने खाते को एसबीआई के किसी भी शाखा मे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ट्रान्सफर करता सकते है ।
- ATM के द्वारा महीने मे कम से कम 4 बार पैसे निकाल सकते है ।
- RTGS/NEFT की सुविधा बिलकुल मुफ्त
- डेबिट कार्ड पर कोई सालाना शुल्क नहीं ।
- अपने मौजूदा Saving Account को आप बिना किसी शुल्क के Basic Saving Account मे Convert करा सकते है ।
- 3-4% का सालना ब्याज की सुविधा उपलब्ध है ।
जरूरी कागजात ( Required Documents)
खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी एसबीआई शाखा मे जा कर Offline या फिर www.sbi.co.in पर जाकर बताए गए प्रक्रिया के द्वारा आप online खाता खुलवा सकते है। लेकिन आपके पास कुछ जरूरु Documents जरूर होने चाइए जैसे की –
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- PAN कार्ड / form -60
- Passport size दो फोटो
इसे भी पढ़ें