Hello Friends 20 नवम्बर को दुनिया का सबसे बड़ा Sports Event की शुरुआत होने वाली है जिसका नाम है FIFA World Cup 2022 धरती पर खेले जाने वाले सभी खेलों मे Football के चाहने वाले सबसे अधिक है ऐसे मे FIFA World Cup 2022 का आयोजन भी बेहद खास और दिलचस्प होता है और इस बार Qatar मे होने वाले World Cup भी बेहद खास है तो आइये जानते है Facts of FIFA World Cup 2022 ,फिफा वर्ल्ड कप 2022 की रोचक जानकारी 

FIFA World Cup क्या है ?

FIFA ( Federation Internationale de Football Association) ,US मे इसकी शुरुआत वर्ष 1904 मे की गई और तब से लेकर आज तक Football जगत का सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा Sports Event माना जाने लगा । यह प्रत्येक चार वर्षों मे एक बार आयोजित किया जाता है और इस वर्ष 2022 मे यह कतर मे आयोजित किया गया है जिसमे कुल 32 टीम हिस्सा ले रही है और ये A से H तक के अलग ग्रुप मे बटी हुई है । 

FIFA फक्ट्स ( Fact of FIFA World Cup 2022)

इस बार बहुत कुछ पहली बार हो रहा है जो FIFA के इतिहास मे कभी नहीं हुआ आइए जानते है FIFA World Cup 2022 के वो सभी Facts के बारे मे – 

फीफा पुरुष वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोई महिला रेफरी मैच का संचालन करने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए 36 रेफरी चुने गए हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं – यामाशिता योशिमी, सलीमा मुकांसंगा और स्टेफनी फ्रैपार्ट।

फीफा विश्व कप 2022 में टीम को तीन की बजाय पांच खिलाड़ियों को (सब्सीट्यूट) बदलने की अनुमति दी जाएगी।



अब तक का सबसे महंगा वर्ल्ड कप आयोजित की गई है जिसमे कुल 17 लाख करोड़ खर्च किए गए है । 

वर्ल्ड कप जीतने वाले को मिलेगा 42 मिलियन डॉलर करीब 342 करोड़ रूपये , उपविजेता को 245 करोड़ और तीसरे नंबर की टीम को 220 करोड़ रुपये दिये जाएंगे । 

पहली बार Offside Technique के जरिये मैच के रेफरी सही और सटीक फैसला ले पाएंगे । 

इस तकनीक के जरिये घर पर मैच का आनंद लेने वाले दर्शक के लिए एक 3D प्रॉजेक्टर लगाया जाएगा । 

Football मे भी एक सेन्सर और एक Body Tracking Camera लगाई जाएगी जिससे कोई भी खिलाड़ी Unwanted हरकत नहीं कर पाएंगे। 

अर्जेन्टीना के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी Liyon Messi ,पुर्तगाल के cristiano ronaldo और फ्रांस के Karim Benjoma समेत कई और भी दिग्गजों का ये विश्व कप अंतिम होगा । 

ये आख़िरी मौक़ा होगा जब वर्ल्ड कप में दुनिया की 32 टीमें हिस्सा लेंगी,क्योंकि 2026 में अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 32 से बढ़कर 48 हो जाएंगी । 

इस बार पहली बार एक टीम मे कुल 26 खिलाड़ी शामिल होंगे जबकि पहले सिर्फ 23 खिलाड़ी होते थे । 

Germany के Youssoufa Moukoko वर्ल्ड कप के सबसे यंग प्लेयर होंगे जो सिर्फ 17 वर्ष के है । 

Morocco के Ilias Chair सबसे कम कद के खिलाड़ी होंगे जिसकी Height सिर्फ 5 फुट 2 इंच है जो की सामान्य खिलाड़ी की height 6 फिट की होती है । 

Netherlands के Andries Noppert सबसे लंबे कद 6 फिट 6 इंच के खिलाड़ी होंगे । 

फिफा वर्ल्ड कप पहली बार किसी अरब देश मे खेला जा रहा है । 

पांच बार की चैंपियन और 21 में से 9 बार टॉप 3 टीमों में रहने वाली ब्राज़ील को इस बार भी दुनिया भर के कई एक्सपर्ट्स चैंपियन की तरह देख रहे हैं । 

FIFA Ranking के मुताबिक दुनिया की Top 10 टीमें इस प्रकार हैं- ब्राज़ील-1, बेल्जियम-2, अर्जेन्टीना-3, फ़्रांस-4, इँग्लैंड-5, इटली-6, स्पेन-7, हॉलैंड-8, पुर्तगाल-9 और डेनमार्क-10.

भारत का स्थान Top 50 मे भी नहीं है ऐसे मे भारतीय के लिए वर्ल्ड कप मे खेलना एक सपने जैसा है हालांकि All India Football Federation (AIFF) लगातार भारत को फूटबाल मे अपनी पहचान देने मे लगा है । 

इसे भी पढ़ें 

आप हमारे दूसरे English Blogging Website – www.classtraffic.com पर जाकर Football की रोचक जानकार पा सकते है । जैसे –




FAQ 

Q – FIFA का fulform क्या है ?

Ans – FIFA मतलब Federation Internationale de Football Association

Q – FIFA वर्ल्ड कप 2022 मे कितनी टीम शामिल है ?

Ans – 32 टीम 

Q – FIFA वर्ल्ड कप 2022 कहाँ आयोजित किया गया है ?

Ans – सऊदी अरब के Qatar मे । 

Q – FIFA वर्ल्ड कप 2022 कब तक चलेगा ?

Ans – इसमे 28 दिनों तक कुल 64 मैच खेले जाएंगे । 

Q – FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल कब और कहाँ है ?

Ans- FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मैच 18 Dcember को Lusail Stadium मे खेला जाएगा । 

By Knowledge Panel

मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।

One thought on “Fifa World Cup 2022 Fact in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *