Wishing you a very happy New Year 2024 Read Hindi English Quotes

दोस्तों New Year यानि नया साल आने वाला है ,हम सभी इस दिन का इंतेजार पूरे वर्ष करते है क्यूंकि पूरे एक वर्ष बाद नए साल के आगमन होता है और हम सब कई दिन पहले से ही इस की तैयारी करते है कोई पिकनिक मनाने कही हिल स्टेशन पर जाता है तो कोई अपने परिवार के साथ घर पर ही New Year का जश्न मानते है और कुछ लोग Social Media के जरिये New Year Quotes and Wishes भेज कर एक दूसरे कोई बधाई देते है,वर्ष का अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को ही हर Social मीडिया Platform पर New Year Quotes की झरी सी लग जारी है तो आइए जानते है New Year Wishes in English and Hindi,नए वर्ष का शुभकामना संदेश ,Happy New Year 2023, Calendar 2023

New Year 2023 Calendar Download

Happy New Year 2024

New Year Wishes in Hindi

मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की नए वर्ष हार्दिक बधाई….
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल….
खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम,
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए…
बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके,
Happy New Year……
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाये,
Happy New year…
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2024
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार…..
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें……
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा,
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें…
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी,
Wish You a Very Happy New Year 2024
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से…
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये….
आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाएं…..

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाईओं से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से

Happy New Year……

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2023!
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
Happy New Year
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू ईयर 2023!

बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को गले लगाएं,

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नये साल की हार्दिक शुभकामनाये

Happy New Year

New Year 2024 Calendar Download

New Year Wishes in English

“Here’s to a bright New Year and a fond farewell to the old; here’s to the things that are yet to come, and to the memories that we hold.”
“May your teeth be white, your eyes be bright, and your capacity for love at its height!”
Enjoy this special time of year with those you love, and may the Lord bless you all with a happy and healthy New Year.
“May you fill your New Year with new adventures, accomplishments, and learnings!”
Praise be to the God and Father of our Lord Jesus Christ! In His great mercy He has given us new birth into a living hope through the resurrection of Jesus Christ from the dead.
No, dear brothers and sisters, I am still not all I should be, but I am focusing all my energies on this one thing: Forgetting the past and looking forward to what lies ahead, I strain to reach the end of the race and receive the prize for which God, through Christ Jesus, is calling us up to heaven.
On this New Year, I wish that you have a superb January, a dazzling February, a Peaceful March, an anxiety-free April, a sensational May, and joy that keeps going from June to November, and then round off with an upbeat December.
May this new year bring you much joy and fun. May you find peace, love, and success. Sending my heartiest new year wish for you!
“As we start the New Year, let’s get down on our knees to thank God we’re on our feet.”
“For I know the plans I have for you,” says the LORD. “They are plans for good and not for disaster, to give you a future and a hope.”
Let us then with confidence draw near to the throne of grace, that we may receive mercy and find grace to help in time of need
Happy New Year! We might be apart today, but you’re always in our hearts. Take care in these uncertain times. We miss you!
Out with the old, in with the new! Sending you our best wishes for better days ahead in 2023!
I’m so thankful for all the new year holidays we’ve shared together in past years, and I’m sorry we haven’t been able to visit you this year. I hope you have a wonderful celebration and that we can catch up in 2023.
Happy New Year to you and your family. We’re so sorry you’ve been ill and hope you are feeling stronger and better every day. May this holiday season offer you time for rest and recovery. Hoping for better days ahead.
Wishing you health, wealth, and happiness in the New Year ahead.

Must Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version