जैसा की आप जानते है भारतीय रेल दुनिया मे सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है भारत के लोग अपने दैनिक जीवन मे लंबी व छोटी दूरी के लिए ट्रेन से सफर करना सबसे सुरक्षित समझते है चाहे वो भूमिगत रेल (Metro Train) हो या फिर अन्य पटरी पर बाहर चलने वाले तेज रफ्तार ट्रेन । ट्रेन का हर सफर बेहद सुहाना होता है इसलिए इसे और सुहाना व जल्दी तय करने के लिए भारतीय रेल ने भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन Vande Bharat Express (वंदे भारत एक्सप्रेस) की शुरुआत की है तो आइये जानते है Vande Bharat Train की पूरी जानकारी हिन्दी मे । इसे Vande Matram Express के नाम से भी जाना जात है ।
Vande Bharat Train
वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली सबसे तेज चलने वाली बिना Engine की ट्रेन है यह पूरी तरह से भारत मे निर्मित और डिज़ाइन किया गया है और यह भारत मे निर्माण होने वाली पहली ट्रेन भी है । इसे Make in India योजना के तहत 100 करोड़ की लागत से Train Coach Factory Chennai द्वारा 18 महीने मे तैयार किया गया है । इसलिए इसे Train 18 के नाम से भी जाना जाता है । इस ट्रेन को 15 February 2019 को Launch किया गया था । इस ट्रेन की 80% हिस्से भारत मे बनाया गया है और शेष 20% बाहर से आयात किया गया है । इसे 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का उत्तराधिकारी माना जाता है
Vande Bharat Train Speed
Train 18 की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की भारत मे चलने वाली अन्य High Speed Train जैसे Rajdhani Express , Satabdi Express ,Gatimna Express जैसे ट्रेन से अधिक है इसलिए Train 18 यानि Vande Bharat Train भारत की सबसे तेज चलने वाली Train है । इयह सिर्फ 10 से 50 सेकंड मे ही 100 Km/h की रफ्तार पकड़ लेगी । हालांकि इसकी रफ्तार की क्षमता 200 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Train 18 की डिज़ाइन
यह बीना इंजिन की ट्रेन है जो जापान की बुलेट ट्रेन जैसे दिखती है आंतरिक रूप से, ट्रेन में 1128 यात्रियों की बैठने की क्षमता के साथ 16 यात्री कारें हैं। केंद्र में 2 First Class (प्रथम श्रेणी) के डिब्बे हैं जिनमें 52 यात्री प्रत्येक में बैठ सकते हैं, बाकी के कोच जैसे Chair Car और Second Class के AC डिब्बों में 78 यात्री प्रत्येक में बैठे सकते हैं । भविष्य मे इसमे Sleeper Class को जोड़ने की भी योजना बनाई जा रही है ।
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें GPS (जीपीएस) आधारित सूचना सिस्टम, CCTV Camera , Vacuum Bio Toilet (वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट), Automatic Sliding Door (ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर) और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन है । ।Metro Train की तरह ही इसमे ट्रेन के दोनों छोर पर Driver Trailer Coach (DTC) होंगे जिसमे ट्रेन मे उपस्थित दो Loco Pilot ट्रेन को हाइ स्पीड मे चलाएँगे ।
कहाँ से कहाँ तक चलती है Train 18
अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है ,29 October 2018 को चेन्नई मे इसकी शुरुआत हुई थी और भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी,इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी ,अब तीसरी 2022 मे वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है, माना जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलाई जा सकती है । वर्तमान मे दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच Train 18 का परिचालन जारी है चाहे तो आप इसका सफर कर सकते है । अगर आप दिल्ली से वेष्णो देवी (Vaishno Devi) और काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन करने की सोच रहे तो आपके वंदे भारत ट्रेन का सफर एक बेहतरीन सफर का एहसास दिलाएगा । कैसे करे वंदे भारत ट्रेन पर सफर आइये जानते है आगे –
Vande Bharat Train का नंबर कितना है
नई दिल्ली कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 22439 – New Delhi to Shri Mata Vaishno Devi Katra
- 22440 -Shri Mata Vaishno Devi Katra to New Delhi
Train 18 Time Table
- दिल्ली से खुलने का समय सुबह 6 बजे
- कटरा पहुँचने का समय उसी दिन दोपहर 2 बजे
- कटरा से खुलने का समय दोपहर 3 बजे
- नई दिल्ली पहुँचने का समय रात 11 बजे
नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- 22436 – New Delhi To Varanasi Vande Bharat Express
- 22435- Varanasi to New Delhi Vande Bharat Express
Train Time Table
- दिल्ली से खुलने का समय सुबह 6 बजे
- वाराणसी पहुँचने का समय दोपहर 2 बजे
- वाराणसी से खुले का समय दोपहर 3 बजे
- नई दिल्ली पहुँचने का समय रात 11 बजे
वंदे भारत ट्रेन सप्ताह मे Monday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday, Sunday दिन चलती है ।
नई वंदे भारत ट्रेन जो की मुंबई से गांधीनगर के लिए जारी किया गया है जो Sunday को छोर कर बाँकी सभी दिन चलेगी ।
मुंबई गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस
- 20901 Mumbai Central to Gandhinagar Capital Vande Bharat Express
- 20902 Gandhinagar Capital to Mumbai Central Vande Bharat Express
Train Time Table
- मुंबई सेंट्रल से खुलने का समय सुभा 6:10 बजे
- गांधीनगर पहुँचने का समय दोपहर 12:30 बजे
- गांधीनगर से खुलने का समय दोपहर 2:05 बजे
- मुंबई सेंट्रल पहुँचने का समय रात 8:35 बजे
Vande Bharat Train का किराया कितना है
- न्यू दिल्ली से कटरा का किराया Chair Car मे 1630/- और अन्य Executive Chair Car मे 3015/-
- कटरा से नई दिल्ली का किराया AC Chair Car मे 1570/- और अन्य Executive Chair Car मे 2965/-
- नई दिल्ली से वाराणसी का किराया AC Chair Car मे 1760 /- और अन्य Executive Chair Car मे 3310/-
- वाराणसी से नई दिल्ली AC Chair Car मे 1385/- और अन्य Executive Chair Car मे 2505/-
- मुंबई से गांधीनगर AC Chair Car मे 1700 /- और अन्य Executive Chair Car मे 3260/-
FAQ
Q : भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है
Ans : Vande bharat Express
Q : वंदे भारत ट्रेन की गति कितनी है ?
Ans : 180 किलोमीटर प्रति घंटा
Q : Train 18 क्या है ?
Ans : वंदे भारत ट्रेन को Train 18 कहा जाता है क्यूंकी यह 18 महीने मे पूरी हुई थी
Q : अब तक कितनी वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी है ?
Ans : अब तक 3 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है ।
Q: वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans : 29 October 2018 को चेन्नई मे इसकी शुरुआत हुई थी ।
इसे भी पढे