Site icon Knowledge Panel

whatsapp sticker kaise banaye । whatsapp sticker मे खुद की तस्वीर कैसे लगाए

Whatsapp हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है हमारे दिन की शुरुआत और रात का अंत Whatsapp Messenger से होता है और हर दिन व्हात्सप्प पर कई सारे बदलाव होते रहते है बीते कुछ दिन पहले whatsapp ने अपने fetaures मे बहुत सारे Updates किए है इन्ही Updates मे है वो Whatsapp Stickers ,जो आपके chatting box के just नीचे imoji gif के बगल मे Stickers के option आने लगे होंगे अगर नहीं आ रहे तो तुरंत अपने whatspp को Update कर लें और खुद की Image Stickers के रूप मे भेजे कैसे आइये जानते है ? ये Stickers आपके chat को और भी बेहतर बना देता है लेकिन क्या आप जानते है आप Whatsapp Sticker मे खुद का Photo भी डाल स अकते है तो आइए जानते है – whatsapp sticker kaise banaye , whatsapp sticker मे खुद की तस्वीर कैसे लगाए ।

whatsapp sticker kaise banaye

इसके लिए आपको आपको चाइए transparent Image यानि अपने image के Background हटाने होंगे और अपने Smartphone मे एक दो Application Install करने होंगे आइये जाते है पूरी प्रक्रिया –

Online Transparent Image कैसे बनेगा इसके लिए आप हमारे ये Article पढ़ सके है – PNG फोटो कैसे बनाएँ

या फिर आप नीचे बताए गए एप्लिकेशन की मदद से भी फोटो को Transparent बना सकते है ।

Step 1 –

अपने smartphone के google play store मे जाएँ और दो Apps Install करें 1 . Background Eraser और 2 . Personal Stickers

Step 2

Background eraser के द्वारा आप किसी भी image के Background को remove कर दें । इस app के अलावा आप Adobe Photoshop या फिर Online Background removal Website का भी प्रयोग कर सकते है ।

        

Step 3

Personal Stickers Apps open करे और Add Sticker बटन के द्वारा Erase किए गए Image को Add करें ।
.

For More Details Watch our YouTube video

How to make your stickers for whatsapp #socialmedia #whatsaap #whatsaaptricks

इसे भी पढ़ें

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Exit mobile version