Home Hindi Facts जीवन के Amazing फक्ट्स जानिए हिन्दी मे Amazing Facts in Hindi About...

जीवन के Amazing फक्ट्स जानिए हिन्दी मे Amazing Facts in Hindi About Life

0

हैलो फ़्रेंड्स हम आए दिन अपने जीवन के कई सारे बदलाव देखते है कुछ वास्तविक होते है तो कुछ सहज ही बदल जाते है ,हमारे जीवन से जुड़े कैसे ऐसे तथ्य जो हमे पता भी नहीं लेकिन अगर हमे पता हो या फिर हम अपने जीवन मे ऐसे Facts को अपना कर अपना जीवन बेहद आसान बना सकते है अगर सच मे ऐसे Facts वास्तविक है तो आइये जानते है जीवन के कुछ अतिरोमांचक तथ्य आप आग्रह है की इस आर्टिक्ल को पूरा पढे । इनमे से कई Fects हो सकता है आपको अजीब लगे या फिर झूठ लगे तो ये बस महज संयोग होगा । amazing facts in hindi about Life

Amazing Facts in Hindi About Life

दोस्तो Life Hacks मतलब जुगार एक ऐसा तरीका जो आपके जीवन को आसान बना दें उसे ही कहते है Life Hacks

  • यदि आपको ज़ोर की हंसी आ रही है और आप उस हंसी को रोक नहीं पा रहे है तो खुद को ज़ोर की चुटी काटिए हंसी वही रुक जाएगी ।
  • अगर कोई ऐसा काम जिसे करते टाइम घबराहट होती है तो उस काम को करते वक़्त Cunningham चबाइए घबराहट कम होगी ।
  • अगर किसी व्यक्ति को बार बार अपने पैर हिलाने की आदत है तो उसे Restless Leg Syndrome की बीमारी हो सकती है जिसमे व्यक्ति को आत्महत्या करने के विचार आते है ।
  • अगर आपके सर मे तेज दर्द है तो अपने पैर को थोड़ी देर गरम पानी मे रखे जल्द ही सर दर्द मे आराम होगा ।
  • काँच के बोतल मे राखी जूस को देर तक ठंडा रखना है तो उसे गीला कपड़ा लपेट कर उसे फ्रिज मे रखे ,जल्दी ठंडा भी होगा और काफी देर तक ठंडा भी रहेगा ।
  • अगर रात को नींद नहीं आ रही हो तो अपनाए ये Tricks – 4सेकंड तक नाक से सांस ले और 7 सेकंड तक सांस रोक रखे उसके बाद 8 सेकंड तक मुँह से सांस बाहर निकालें । नींद अच्छी आएगी ।
  • SWIMS एक ऐसा वर्ड है जिसे किसी भी तरफ से पढ़िये वो Swims ही दिखेगा । Try it
  • उबलते दूध के ऊपर लकड़ी के चम्मच रख दीजिये दूध उबालकर बर्तन के बाहर नहीं आयेगा ।
  • Google के Voice Command पर बोले What is the Factorial of 100 फिर देखिये जादू । Try it
  • धरती पर 135 मे से कोई एक व्यक्ति का ही चेहरा मिल सकता है इसलिए खुद का हमशक्ल मिलना मुश्किल है ।
  • अगर आप किसी Railway स्टेशन पर है और आपको Platform Ticket की जरूरत है तो आप अगले स्टेशन का General Ticket ले सकते है जो कम पैसे मे भी आएंगे और इसकी वैधता भी ज्यादा होगी ।
  • अगर आपके Smartphone की बेट्री जल्दी चार्ज नहीं होती तो उसे Airplane Mode यानि Flight Mode मे डाल कर चार्ज करें फोन जल्दी चार्ज होगा ।
  • किसी बेट्री जैसे किसी Remote के बेट्री की चार्जिंग देखनी हो तो उसे करीब 6 इंच से नीचे गिराए अगर बेट्री एक बार उछाल मारे तो इसका मतलब वो charged है लेकिन अगर वो दो तीन बार बाउन्स करे तो इसका मतलब वो Discharge हो चुका है उसे बदलें की जरूरत है ।
  • अगर आप गूगल पर पढ़ाई लिखाई से जुड़े को Search कर रहे है तो उसे Google.com के बजाए scholar.google.com पर सर्च करे शायद बेहतर  रिज़ल्ट होगा ।
  • आप किस भी Internet Account को Justdelete.me की मदद से डिलीट कर सकते है ।
  • आप अपने ATM कवर मे गलत PIN लिख करे रखे ऐसा इसलिए की अगर आपका ATM कहीं खो गया तो Users उसे सही समझकर तीन बार गलत पिन डालेगा और आपका ATM Block हो जाएगा ।
  • क्या आप जानते है हमारे शरीर में सबसे मजबूत हिस्सा हमारा जीभ होता है जो पूरा दिन व्यायाम करता है रहता है कभी थकता नहीं ।
  • अगर आप गाय का दूध पीते है तो उसे पोषण और ताकत दोनो मिलते है लेकिन अगर आप भैंस का दूध पीते है तो उससे आपका सिर्फ वजन बढ़ेगा यानी आप मोटे हो सकते है और भैंस का दूध कफ भी बनाता है तो इस बात का ध्यान रखे ।
  • क्या आप जानते है भारत की राष्ट्र व्यंजन क्या है जवाब है खिचड़ी।
  • पूरी दुनिया में सोने यानी gold ke दामों में उतार चढाव लंदन से कंट्रोल होती है ।
  • भारत के पास दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है जिसका नाम Life line express hai ।
  • अगर बिच्छू पर थोड़ी शराब गिरा दी जाय तो पागल हो जाता है और खुद को ही काट कर मर जाता है।
  • अगर किसी मकड़ी के जाल से एक मोटी रस्सी बनाई जाय तो वो इतनी मजबूत होगी की किसी बोइंग विमान को भी होल्ड कर ले।
  • 90 मिनट तक की गई व्यायाम में मिलने वाली ऊर्जा और 2 केले खाने से मिलने वाली ऊर्जा एक समान होती है इसलिए केले को खुशी देने वाला फल भी कहा जाता है। लेकिन आप व्यायाम और केले दोनो खाएं खुशी के साथ ताकत भी मिलेगी ।
इसे भी पढ़े
जानिए 40 ऐसे फैक्ट्स जो आपके होश उड़ दें

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version