Redmi Note 7 Pro
Xiaomi की सबसे लोकप्रिय Redmi Note- Series के यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।Redmi Note 7 Pro ज़्यादा दमदार Specification के साथ आता है। यह Redmi handset octa-core (2GHz dual-core Kryo 460 + 1.7GHz hexa-core Kryo 460) processor जो की Qualcomm Snapdragon 675 processor पर आधारित है , 48 Megapixel Rare Camera और 13 Megapixel Front Camera, 4000 mAh Quick Charging 4.0 Support से लैस है। 4 GB Ram और 6.3 इंच के Display वाला 4G Supported ये Phone की कीमत मात्र 15000 वाले यह Smartphone इतने दाम के दूसरे Smartphones के मुक़ाबले बेहतर है ।
Samsung Galaxy M20 and M10
Xiaomi, Vivo, Oppo और Realme जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी M Series के अंतर्गत Galaxy M20 और M10 Launch किया है । M 20 में 5,000 MAH की बैटरी होने की वजह से फोन का वजन आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है। Galaxy M20 की तुलना में Galaxy M10 वजन में थोड़ा हल्का है। ऐसा इसलिए क्योंकि Galaxy M10 में 3,430 MAH की बैटरी दी गई है।
Click Here – Samsung Galaxy M10
Nokia 6.1 Plus
Asus ZenFone Max Pro M2
इस प्राइस सेगमेंट में असूस ब्रांड का ZenFone Max Pro M2 भी एक अच्छा फोन है।फोन में 6.26 इंच का FULLHD+ DISPLAY है।Asus का दावा है कि यह इस Price में Corning Gorilla Glass 6 के साथ आने वाला पहला Smartphone है। 4 GB RAM , 64 GB ROM , Expandable Upto 2 TB, 13MP + 5MP Rare Camera , 8MP Front Camera , 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor इस फोन की कीमत मात्र 13000 रुपए है ।
Xiaomi Mi A2
15,000 रुपये के Segment में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। Xiaomi Android One Smartphone MI A2 एक बेहतरीन फोन है। यह Phone Android One Platform के साथ आता है, इसका मतलब नियमित रूप से फोन को Updates रहने की गारंटी है। Xiaomi ने भारत में Mi A2 के दो Storage Variant उतारे थे- एक 4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ तो वहीं दूसरा 6GB RAM और 128GB Storage के साथ। हाल ही में कटौती के बाद 4GB RAM मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध है, अगर आप अपने बजट को 15,000 रुपये से थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो 6GB RAM भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Handset में 5.99 Inch का Display, 20+12 Megapixel का Rare Camera With LED Flash,20MP front facing camera,3000 MAH Battery, Android v8.1 Oreo operating system with 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 660 octa core processor वाला यह फोन आपके लिए बेहतर है ।
Realme 2 Pro
Realme 3 के भारत में लॉन्च होने के बाद भी Realme 2 Pro इस Price Segment में एक Best Smartphone है। Realme 2 Pro आपके हाथों में बड़ा होने का एहसास देता है। इस फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी, लेकिन यह बहुत भारी नहीं है। 8.5 मिलीमीटर की मोटाई को चौड़ा ही माना जाएगा, लेकिन घुमावदार पॉलीकार्बोनेट किनारों के कारण ग्रिप अच्छी रहती है। फोन के पिछले हिस्से पर लेमिनेशन के कई लेयर हैं, जो इसके ग्लास पैनल होने का एहसास देता है।
- 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
- 16MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 3500 mAh Li-ion Battery
- Qualcomm Snapdragon 660 Octa Core 2.0GHz AIE Processor
Samsung Galaxy M30
Samsung galaxy M20 की तरह ही Samsung Galaxy M30 को भी बाजार मे उतारा गया Samsung Galaxy M30 को 15,000 – 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट के लिए उतारा गया है। इस का डिज़ाइन Galaxy M10 और Galaxy M20 जैसा ही है। फोन में 6.4 इंच की Emo loaded Screen है। डिस्प्ले में टियरड्रॉप नॉच है, सैमसंग की जुबान में यह इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। टॉप पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं और निचले हिस्से पर बॉर्डर चौड़ा है। Samsung Galaxy M30 में Plastic Uni body को इस्तेमाल किया है और Grip अच्छी रखने के लिए किनारे घुमावदार हैं। Galaxy M30 को ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
इसके Features कुछ इस प्रकार है –
- 13+5+5MP Triple rear camera with f1.9 aperture,
- 2.2 wide angle, 2.2 flash | 16MP front camera with f2.0 aperture
- 16.21 centimeters (6.4-inch) FHD+ multi-touch capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution and 16M color support
- Memory, Storage and SIM: 4GB RAM | 64GB internal memory expandable up to 512GB |
- Dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
- Android Oreo v8.1 operating system with 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor
- 5000 mAH lithium-ion battery with 3x fast charge | 15W Type-C fast charger in the box
Asus ZenFone Max Pro M1
Asus ने ZenFone Max Pro M2 को भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन ZenFone Max Pro M1 , 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अपनी जगह कायम रखी है।Asus ZenFone Max Pro M1 के भारत में तीन वेरिएंट हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage, 4 GB RAMऔर 64 GB Storage और 6 GB RAM और 64 GB Storage के साथ।
इस Features कुछ इस प्रकार है
- 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display
- 13MP + 5MP | 8MP Front Camera
- 5000 mAh Battery
- Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor
Realme U1
Realme का एक और बेहतर फोन है- Realme U1,Realme ने अपने इस Handset के दो Storage Variant उतारे हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage,4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ।
इसके Features कुछ इस प्रकार है –
- Android v8.1 based on Color OS 5.2 operating system with 2.1GHz MediaTek Helio P70 Octa Core CPU and Mali-G72 GPU processor
- 3500mAH Li-ion Polymer battery with AI Power Master
- AI 25MP selfie camera with sony flagship IMX 576 sensor | 13MP+2MP AI dual rear camera
Honor 8X
Features कुछ इस प्रकार है –
- 20MP+2MP dual rear camera and 16MP front facing camera, Super Slow-motion
- 16.51 cm (6.5-inch) capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution
- Android v8.1 Oreo EMUI 8.2 operating system with 2.2GHz Kirin 710 Octa Core processor
- 3750mAH lithium-polymer battery
Vivo V9 Pro
अगर आपको वीवो के ब्लोटेड फनटच यूआई से समस्या नहीं है तो Vivo V9 Pro (रिव्यू) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। फोन में क्रिस्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले है। फोन में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी फीचर भी तेजी से काम करते हैं। फोन की परफॉर्मेंस भी अच्छी है और फोन की बैटरी लाइफ औसत से ऊपर है। Vivo का यह फोन दो Variant में उपलब्ध है- एक 6 GB RAM और 64 GB Storage और 4 GB RAM 64 GB Storage के साथ।
- 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
- 13MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 3260 mAh Battery
- Qualcomm Snapdragon 660AIE 1.95 GHz Octa-core Processor
Honor Brand का Honor 10 Lite एक बेहतरीन फोन है। Honor ब्रांड के इस हैंडसेट के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 6 GB RAM और 64 GB Storage, 4 GB RAM और 64 GB Storage, 3 GB RAM और 32 GB Storage के साथ। अलग अलग RAM और storage के अनुसार Price अलग है।
- 15.77 cm (6.21 inch) FHD+ Display
- 13MP + 2MP | 24MP Front Camera
- 3400 mAh Lithium Polymer Battery
- Kirin 710 2.2GHz Octa Core Processor
Like us on Facebook – Facebook –
Subscribe on YouTube – YouTube –
Like our Entertainment Page – Thik Hai–
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
Apply Voter id card now