Home Student Zone Competitive exam ki taiyari kaise kare । प्रतियोगिता परीक्षा क्या है और...

Competitive exam ki taiyari kaise kare । प्रतियोगिता परीक्षा क्या है और कैसे करें तैयारी

0

आज हम बात करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बारें मे यानि Competitive exam ki taiyari kaise kare

Hello Friends वर्तमान मे हर छात्र अपने जीवन मे कभी न कभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है हम मे से हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है लेकिन कुछ ही लोग जो अपनी मेहनत और लगन से सरकारी नौकरी पा सकते है जो लोग नौकरी नहीं पा सकते है वे या तो पढ़ाई मे कमजोर माने जाते है लेकिन ऐसा नहीं है अगर किस भी कमजोर छात्र सही मार्गदर्शन और उचित जानकारी मिले तो वे भी हर प्रतियोगिता परीक्षा मे पास कर सकते है हर वर्ष कई सारे छात्र Banking ,UPSC  ,SSC ,Railways और अन्य दूसरे राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करते है और सरकारी नौकरी लेते है ,इसलिए 

प्रीतियोगिता परीक्षा क्या है ? (Competitive exam)

प्रतियोगिता परीक्षा का अर्थ है एक ऐसे परीक्षा जिसमे कई सारे छात्र किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग मे एक खास जगह या पोस्ट पाने के लिए एक परीक्षा से गुजरते है जहां उस विषयों से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाता है ,इसमे जो छात्र मेधावी होते है उनका चुनाव किया जाता है

कई सारे छात्रों मे से सिर्फ वे ही छात्र निकाल पते है जो परीक्षा के जटिल रूप को तोड़ा हो इसे ही प्रतियोगिता परीक्षा काही जाती है जिसमे प्रतियोगिता होती है । competitive exam ki taiyari kaise kare

प्रतियोगिता परीक्षा कितने तरह के होते है ( Type of Competive Exam)

इस परीक्षा मे कई तरह के ऑप्शन मौजूद है आप अपने योग्यता के अनुसार अपना क्षेत्र चुन सकते है कोई आर्मी बन कर सरहद पर देश की सेवा करना चाहता है तो कोई बैंक की नौकरी ,कोई प्रसासनिक सेवा मे जाना चाहता है तो कोई रेलवे मे अपना हुनर दिखाना चाहता है ।



वर्तमान मे प्रतियोगिता परीक्षा यानि Competitive exam हर क्षेत्र मे हो चुका है अगर आप एक स्कूल के छात्र है तो वहाँ भी आपको अपने सभी साथी को पीछे छोड़ अपने Class मे प्रथम आने की चाहत होती है । यानि शिक्षा के हर पड़ाव मे प्रतियोगिता है इसलिए सही मार्गदर्शन और सच्ची मेहनत से ही आप किसी भी परीक्षा को पास कर पाएंगे ।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करें ( How to Prepare for Competitive Exam)

competitive exam ki taiyari kaise kare , प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए मुख्य बातें ध्यान मे रखें 

  1. अपनी रूचि को समझें ।
  2. टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें ।
  3. लक्ष्य निर्धारित करें ।
  4. खुद को अपडेट रखें ।
  5. परीक्षा प्रारूप को समझें ।
  6. अच्छी रणनीति बनाएँ ।
  7. नोट्स जरूर बनाएँ ।
  8. डिजिटल लर्निंग ।
  9. आत्मविश्वास ।
  10. दूसरों की बातों मे ना आयें ।

अपने रुची को समझें ( Choose Subject)

मतलब ये की जो आपको पसंद वही करें ऐसा नहीं की आपके मित्र अगर किसी विषय की तैयारी कर रहे है जो आपके समझ के परे तो आप भी उसके साथ करने लगें ऐसा करने से आप असफल हो जाएंगे इसलिए आपको जो विषय पसंद है आप उसकी ही तैयारी करें विषय से हमारे आशय है विभाग

यानि अगर आप बैंकिंग क्षेत्र मे जाना चाहते है तो Banking की तैयारी करें या फिर अगर प्रससनिक सेवा मे आपकी रुचि है तो UPSC ,BPSC UPPSC या अन्य राज्य स्तरीय पब्लिक सर्विस कमिशन की तैयारी करें तभी आप उसमे सफल हो पाएंगे ।

लक्ष्य निर्धारित करें ( Goal)

आप ये मन बना लें की आपको नौकरी हासिल करनी है यानि आप जिसकी तैयारी कर रहे है उसकी ही तैयारी करनी है दूसरे किसी भी भी विभाग या बोर्ड की तैयारी नहीं करनी है ऐसा करने से आपका उसे क्षेत्र मे महारत हासिल कर लेंगे और आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी ।

खुद को अपडेट रखें

आप जिस विषय की तैयारी कर रहे है उसके बारें मे पूरी जानकारी हासिल कर लें उसके बारे मे हर छोटी से छोटी जानकारी आपके लिए बेहद एहम होगी देश दुनिया मे होने वाले हर घटनाओ की जानकारी अवश्य रखें हर दिन खुद को अपडेट रखें News Channels अखबार इंटरनेट पर Trend होने वाले खबर की पूरी जानकारी रखें । आनेवाले परीक्षाओं और नियुक्ति की भी जानकारी रखें ।

परीक्षा प्रारूप ( Exma Pattern )

ये अवश्य समझ लें की जिस परीक्षा की तैयारी आप कर रहें है या फिर करने वाले है उस परीक्षा मे पुछे जाने वाले सवाल की तरह के होंगे उसका प्रारूप कैसा होगा उसमे किन किन विषयों व मुद्दे पर सवाल आएंगे । इससे आप उस परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएंगे ।

अच्छी रणनीति ( Strategy )

परीक्षा प्रारूप समझने के बाद आप ये तय कर लें की आपको पढ़ना कैसे है यानि परीक्षा प्रारूप के तहत आप उसकी तैयारी कैसे करें किन शिक्षक से मिलें या फिर की कौन सी शिक्षण संस्थान इस प्रारूप के तहत तैयारी करती है अगर आप आप खुद से तैयारी करना चाहते है तो बिलकुल वक्त के साथ बनाई हुई रणनीति के तहत तैयारी करें जो विषय आपका सबसे कमजोर है असपे विशेष ध्यान दें ,इस प्रकार अगर आप एक रणनीति के तहत पढ़ाई करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।

नोट्स बनाएँ ( Notes )

आप जो तैयारी करते है उसकी मुख्य मुख्य बातों का एक नोट्स बना लें या फिर उसे विषय के पुछे जाने वाले सवालों का जवाबो का इक नोट्स तैयार कर लें इससे क्या होगा की आप जो भी पढ़ेंगे वो आपको याद रहेगा और आप कभी भी कही भी आप अपने नोट्स के द्वारा उसको Revision कर पाएंगे ।

डिजिटल लर्निंग (Digital Learning)

वर्तमान मे डिजिटल लर्निंग (Digital Learning) का चलन है यानि लोग आप किताबों को भी अपने Mobile मे उपयोग करने लगेंगे ऑनलाइन क्लासेस होने लगें है यहाँ तक की अब Online Exam भी होने लगें है ऐसे मे आपको भी डिजिटल होने की जरूरत है

जितना हो सके Digitally Strong बने Internet पर कई सारे Digital Course उपलब्ध है खुद का Registration करवाएँ और Digital Learning का हिस्सा बनें इससे आपको भविष्य मे होने वाले Digital exam और online Learning Platform मे होने वाले बदलवाओ का पता चलेगा और आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे ।



आत्मविश्वास ( Confidence )

आप किसी भी परीक्षा या विषय की तैयारी मे आपके आत्मविश्वास की भूमिका बेहद एहम होती है इसलिए तैयारी पूरे आत्मविश्वास के साथ करें खुद पे भरोषा रखने हमेसा ये सोच रखें की बस आपको सफल होना है और पूरे विश्वास के साथ तैयारी करें यही आत्मविश्वास आपके सभी असंभव कम को संभव कर दिखाएगी ।लक्ष्य के प्रति सकारात्मक विचार रखें आपको जिस लक्ष्य की प्राप्ति करनी है उसके प्रति बेहद सकारात्मक सोच रखें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप किसी भी परीक्षा मे सफल हो जाएंगे ।

दूसरों के बातों मे ना रहें 

अक्सर ऐसा देखा गया है की छात्र अपने दोस्तों और अन्य लोगों के सलाह और दबाब पर ऐसे कोई भी Competition की तैयारी शुरू कर देते है जिसमे उनका रुचि औरउ स तरह की पढ़ाई ना करने के वजह से वे असफल हो जाते है ।

इसलिए आप जो कर सकते है वही करें अगर आप गैर सरकारी  नौकरी की तैयारी करना चाहते है या फिर कोई व्यापार करना चाहते है तो उसके लिए भी विकल्प है आप कोई Skill Development का course करके भी अपने जीवन मे अच्छी नौकरी व पैसे कमा सकते है इसलिए किसी को देख कर या किसी के कहने पर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ना करें वर्ण वक्त और पैसा दोनों बेकार जाएगा ।



इस प्रकार आप ऊपर बताए गए सभी टिप्स को अपनाकर किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है आपको 100% सफलता मिलेगी । नॉलेज पैनल आपके उज्ज्वल भिविष्य की कामना करता है ।

इसे भी पढ़ें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version