Site icon Knowledge Panel

हिन्दी टायपिंग कैसे करें । Hindi typing without any typing knowledge

hindi typing

दोस्तो अगर आपके पास कम्प्युटर या लैपटाप है और आपको अक्सर हिन्दी लिखने मे परेशानी आती है तो आज Knowledge Panel मे आप जानेगे की कैसे आप हिन्दी टायपिंग बिना जाने भी हिन्दी मे आसानी से टाइप कर सकते है । आइए जानते है यह कैसे करे Hindi Typing ? यानि English to Hindi Typing कैसे करें ।

भारत के ज्यादातर कार्यालय मे दैनिक कार्य के लिए हिन्दी भाषा का प्रयोग किया जाता है ऐसे मे कार्यालय के सभी कर्मचारी को हिन्दी भाषी होना जरूरी है । यूं तो हम सभी Indians हिन्दी भाषा अपने बोल चाल मे  और लिखने मे प्रयोग करते है लेकिन सभी कार्यालय या अन्य जगह जहां हिन्दी भाषा Computer द्वारा टाइप करके लिखनी हो तो वहाँ अक्सर लोग फस जाते है की कैसे करें Hindi Typing सबसे पहले आइए जानते है Hindi Typing की जरूरत कहाँ कहाँ होती है ।

Hindi Typing क्या है ?

जब कभी किसी खास वाक्य या Paragraph को Computer द्वारा हिन्दी भाषा मे लिखा तो वो हिन्दी Typing कहलाता है समान्यतः या दो तरह से से लिखा जाने लगा है एक English to Hindi और दूसरा Hinglish मतलब जब हम कोई शब्द english भाषा मे लिखे तो वो स्वतः हिन्दी हो जाए और दूसरा जब आप किसी को हिन्दी मे लिखे जैसे Whatsapp या अन्य social media मे chating के दौरान लिखते है जैसे मुझे लिखना है – हिन्दी ट्यपिंग कैसे करें तो इसे Hinglish मे लिखेंगे Hindi typing kaise kare इसे ही Hinglish कहा जाता है जो आज कल काफी प्रचलित है ।
इसे हम अपने Computer मे भी लिख सकते है यानि जैसे आप hinglish मे लिखेंगे तो वह स्वतः Hindi मे बदल जाएगा ये सब एक सॉफ्टवेर के मदद से होगा आइए जानते है कैसे – 

Use of Hindi Typing

  • लेख लिखने के लिए
  • office कार्य करने के लिए
  • हिन्दी मे आवेदन लिखने के लिए
  • Online blogging के लिए

इसके आलवे अन्य कई जगह मे लोग अपने सुविधा के अनुसार हिन्दी भाषा का उपयोग Typing के तौर पर करते है ।

English to Hindi Typing kaise karen

  • इसके लिए सबसे पहेल आपको अपने  PC (कम्प्युटर) या  Laptop (लैपटाप) मे एक सॉफ्टवेर Download करना होगा जिसका लिंक ये है
 



  • Download करने से पहले आपको अपने PC or Laptop मे Dot net farmworks के कोई भी  Version download कर install कर ले । 
  • इसे Download करने के बाद आपके start bar मे इस प्रकार कर icon दिखेगा ।

 

 
 

  • जिसमे आपको हिन्दी (Hindi India ) चुनना होगा
  • इसके चुनने के बाद आप MS –Word खोले और इसके बाद आप
    आसानी से हिन्दी टाइप कर पाएंगे।
  • आप जैसे अपने Phone मे अपने दोस्तो को Text Msg करते है वैसे ही आप यहाँ टाइप कीजिये कुछ इस तरह
इस प्रकार आप किसी भी PC or Laptop पे Hindi type कर सकते है या फिर English to Hindi Typing कर सकते है
 
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment के द्वारा जरूर बताए हमे उम्मीद है आप तक सही जानकारी पहुच पाई । Knowledge Panel से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे YouTube Channel को Subscribe करे । और हमारे इस Website पे Visit करते रहे
 


Exit mobile version