Site icon Knowledge Panel

How to create user account in pc or laptop User Account kaise banaye

दोस्तो अगर अपने कम्प्युटर को सुरक्षित रखने की सोच रहे है तो आपको अपने लैपटाप पर User Account बनाने की समस्या आती  होगी आज आप जानेंगे की कैसे आप अपने लैपटाप पर आसानी से User Account बना सकते है । अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे हर कोई अपना Administrator User Account बनाता है । इसलिए आज आप जानेंगे की आप आसानी से  कैसे Administrator User Account Create करेंगे । यहाँ आप जानेंगे की कैसे आसान तरीको से आप User Account बना सकते है । How to create user account on you Pc or Laptop , Shortcut way to create user account ,Computer me Administration account kaise banaye

How to create user account in hindi

Step 1

अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे keyboard से Windows के साथ R बटन दबाये और Type करे netplwiz

       

 

Step 2

नई user को add करने के लिए Add option मे click करे ।


Step 3

दिये गए कॉलम को भरे और next ऑप्शन पे क्लिक करे 

 

Step 4

पासवर्ड डाले और next  पे क्लिक करे ।

 

Step 5

इस बॉक्स मे आपको ये चुनना है किया की आपके user किस Group के होंगे । Administrator,Standard User या फिर Other इनमे से कोई भी इक ऑप्शन को Select करे फिर finish पे क्लिक करे ।

 

Step 6

इसके साथ ही आपके Computer या लैपटाप मे User Account ban जाएगा ।

Create User Account by Command

User Account बनाने का दूसरा तरीका कुछ इस प्रकार है । अब आप जानेगे की कैसे command के द्वारा User Account बनाए जाते है ।
  1. सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड से windows के साथ R बटन दबाये और टाइप करे cmd
  2. आपके सामने इक Black कलर की विंडो खुलेगी उसमे टाइप करे ।
  3. Net user <space>/add <space>user name <space>password then press Enter
  4. इस प्रकार आपके computer या लैपटाप मे Standard User Account बन जाएगी।
  5. Standard User Accountको Administrator मे बदलने के लिए cmd विंडो मे टाइप करे

Net localgroup administrators<space>username<space>/add

More Details watch this YouTube video

How to Create User account to start Adhaar Enrollment



Exit mobile version