independence day of india

भारत अपना 75वा Independence day स्वतंत्रता दिवस मना रहा है आज से 74 साल पहले हमारा देश अंग्रेज़ो से लड़ते लड़ते आजाद हुआ तब से आज तक भारत की कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम पे नजर डालते है । आजादी से लेकर वर्तमान समय काफी कठिन भरा रहा लेकिन फिर भी हमारा देश सभ कठिन समय का सामना करते हुये आज भारत का नाम दुनिया सबसे तेजी से बढ्ने वाला शक्तिशाली और विकासशील देश माना जाता है आइए जानते है इन 75 वर्ष मे हमारा देश कितना बदला तक कितना बदला हमारा भारत । Happy independence day of India, Azadi Ka Amrit Mahotsa

indiependance day of india

घटनाक्रम 1947 से 2022 तक ,सफर 1947 से 2022 तक, Journey of India form 1947 to 2022 ,India’s journey from 1947 to 2022 Most Historical Moments of India ,journey of India after independence,independence day of India ,Azadi Ka Amrit Mahotsa ,

75Th Independence Day of India

India’s journey from 1947 to 2022

आइये जानते है इन 74 सालों मैं हमारा देश कितना बदला है और क्या हुआ 1947 से 2020 तक जानिए इन 74  साल मे घटित कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे मे

वर्ष 1947

  • 14 और 15 अगस्त के मध्यरात्रि को भारत को एक स्वतंत्र देश घोषित किय गया

वर्ष 1948

  • 30 जनवरी को हिंदु राष्ट्रवाद के दहिने विंग के वकिल नाथूराम गोडसे ने महत्मा गाँधी कि हत्या कर दी

वर्ष 1949

  • भारतीय सविधान मे अनुछेद 370 को सामिल किया गया जिसमें जम्मु और कश्मीर राज्य को शामिल किय गया .
  • 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंतिम रुप दे दिया गया।

वर्ष 1950

  • 26 जनवरी 1950 संविधान को पुरे देश मे लाघु कर दिया गया और भारत अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने भारत गणराज्य के जन्म की घोषणा की घोषणा की।

वर्ष 1951

  • पहले भारतीय प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भारत की संसद में पहली पंचवर्षीय योजना प्रस्तुत की। योजना मुख्य रूप से प्राथमिक क्षेत्र के विकास पर केंद्रित था ।

वर्ष 1952

  • भारत मे पहला आम चुनाव हुआ । मतदान 25 अक्टूबर, 1951 और 27 मार्च, 1952 के बीच हुआ था।

वर्ष 1956

  • दूसरी पंचवर्षीय योजना भारत की संसद को प्रस्तुत की गई जो तेजी से औद्योगिकीकरण पर केंद्रित थी। और इसी साल दिसंबर मे भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले बाबा साहेब भीम राव  अंबेदकर का निधन हो गया ।

वर्ष 1957

  • जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान को मंजूरी देता मिली . दूसरा आम चुनाव हुआ .

वर्ष 1959

  • 14 वे दलाई लामा भारता छोड़ चीन चले गये जिसे चीन भारत के युद्ध प्रमुख्य कारण माना जाता है

वर्ष 1960

  • काफी विरोध के बाद बॉम्बे को महाराष्ट्र और गुजरात मे विभाजित किया गया

वर्ष 1962

  • चीन भारत युद्ध जिसमें भारत ने 1300 से अधिक सेना शहीद हुये और हजारों घायल हुये ,नागालैंड राज्य का गठन हुआ

वर्ष 1964

  • 27 मई को नेहरू गुजर गये , मृत्यु का कारण दिल का दौरा माना जाता था । नेहरू की मृत्यु के बाद, गुलजारिलाल नंद ने अभिनय प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली

वर्ष 1965

  • भारत-पाकिस्तानी युद्ध पाकिस्तान और भारत के बीच अप्रैल 1965 और सितंबर 1965 के बीच होने वाली झड़पों की समाप्ति थी। दोनों देशों को भारी हताहतों का सामना करना पड़ा।

वर्ष 1966

  • पंजाब राज्य को तीन अलग अलग राज्यों विभाजित किया गया हरियाणा हिमाचल और पंजाब
  • लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब खान सोवियत संघ के प्रधान मंत्री कोसिजिन के साथ टास्केंट में मिले, और टास्केंट समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं। उसी रात, लाल बहादुर शशत्री नींद में मर जाते हैं, कहा जाता है कि साँस रुकने के कारण उनकी मौत हो गई इनके मौत के बाद गुलजारी लाल नंदा को फिर से प्रधानमंत्री बनाया गया .

वर्ष 1969

  • ISRO का गठन

वर्ष 1971

  • भारत पाकिस्तान के साथ तीसरे युद्ध। पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से विभाजित हुआ , और बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पैदा हुआ।

वर्ष 1972

  • राज्य मेघालय का निर्माण

वर्ष 1974

  • भारत का पेहला परमाणु परीक्षण पोखरण मे किया गया

वर्ष 1975

  • कोंग्रेस सरकार ने देश मे Emergency लागू किया

75th independence Day of india

वर्ष 1977



  • Emergency खत्म होते हि देश मे पेहला नॉन कोंग्रेस कि सरकार बनी

वर्ष 1979

  • मदर टेरेसा को नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया

वर्ष 1980

  • तत्कालीन सरकार का पतन और भारतीय जनता पार्टी BJP का गठन ,संजय गाँधी का निधन

वर्ष 1983

  • कपिल देव के नेतृत्व मे भारत ने क्रिकेट मे पहला World Cup जीता

सन 1984

  • इंदिरा गाँधी को उसके हि बॉडीगार्ड ने गोली मार दी 
  • इसी साल भोपाल में Union Carbide India Limited के प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव से तकरीबन 4000 लोग मारे गये

सन 1985

  • आतंकवादी ने Air India के Flight को बम से उड़ाया जिसमें 268 कनाडा 27 ब्रिटिश और 24 भारत के नागरिक मारे गये

वर्ष 1987

  • राज्य गोवा का निर्माण

वर्ष 1988

  • प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीनी नेता डेंग ज़ियाओपिंग से मिलने के लिए चीन गये

वर्ष 1989

  • जम्मु कश्मीर मे आतंकवाद का प्रकोप

वर्ष 1990

  • कर्नाटक और तमिलनाड़ु के बीच कावेरी तत्बंध बनाया गया

वर्ष 1991

  • राजीव गाँधी की चुनावी रैली के दौरन सुसाइड बम द्वारा हत्या

वर्ष 1992

  • अयोध्या मे बाबरी मस्जिद तोड़ा गया जिसे तोड़ कर भगवान राम का भव्य मँदिर बनाने कि कोशिश कि गई और वर्ष 2020 एमडबल्यू भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया गया । 

वर्ष 1993

  • मुम्बई मे बम ब्लास्ट जिसमें 500 लोग मारे गये और तकरीबन 700 लोग घायल हुये

वर्ष 1994

  • सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय क्रमश मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड खिताब जीते ।

वर्ष 1999

  • कारगिल युद्ध

वर्ष 2000

  • उत्तराखंड ,झारखंड और छत्तीसगढ़ ये तीन नये राज्य क विभाजन
  • लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जयश-ए-मोहम्मद (जेएम) के पांच आतंकवादियों ने 13 दिसंबर को भारत की संसद पर हमला किया था। हमले में 14 लोगों की मौत हुई – 6 दिल्ली पुलिस कर्मियों, 2 संसद सुरक्षा सेवा कर्मियों, 1 माली, और 5आतंकवादी

वर्ष 2002




  • गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा टूट गई गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस का एक कोच आग लगा दिया गया

वर्ष 2005

  • सूचना का अधिकार कानून लागू जिसमें देश के नागरिक को किसी प्रकार का सूचना पाने का अधिकार दीया गया

independance day 2022

वर्ष 2007

  • प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनी

वर्ष 2008

  • अभिनव बिंद्रा ( shooting )  बीजिंग मे पहला स्वर्ण पदक जीता
  • इसी साल मुम्बई के हॉटल ताज छत्रपति शिवजी टर्मिनल और Leo pod cafe मे आतंकवादी हमला हुआ

वर्ष 2011

  • 28 साल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता

वर्ष 2012

  • दिल्ली मे  लड़की के साथ गैंग रेप किया गया जिसकी 13 दिन के बाद मौत हो गई ये घटना पूरे देश के सुरक्षा व्यवस्था को हिला के रख दी

वर्ष 2013

  • उत्तराखंड मे भीषण बाढ़ जिसमें तकरीबन 6000 लोग बेघर हो गये

वर्ष 2014

  • नेहरू-गांधी राजवंश को समाप्त करते हुए नरेंद्र मोदी देश के 15 वें प्रधान मंत्री बने। 
  • इसी साल देश के 29 राज्य  तिलंगाना बना
  • October महीने मे दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति Statue Of Unity (सरदार पटेल की मूर्ति) बनाने का काम शुरू ।

वर्ष 2015

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली में भारत के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया है, ऐसा करने  वाले वे देश का पहला अमेरिकी प्रमुख बने

वर्ष 2016

  • नवंबर 2016 मोदी सरकार ने पुरे देश मे 500 और 1000 के नोट क़े इस्तिमाल पर बैंड लगा दी

वर्ष 2017

  • 1 जुलाई 2017 से पुरे देश मे GST लागू कर दीया गया
  • पंजाब सरकार ने सभी सरकारी संस्था मे लड़कियों की शिक्षा नर्सरी से पीएचडी तक कि पढ़ाई मुफ्त कर दी
  • पुरुष hockey Team ने 2017 एशिया कप जीता
  • सुप्रीम कोर्ट ट्रिपल तालाक के अभ्यास पर प्रतिबंध लगा दिया ।

वर्ष 2018

  • भारत के अंडर –19 क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर –19क्रिकेट विश्व कप जीता
  • 240 मीटर ऊंची दुनिया का सबसे बड़ी मूर्ति Statue of Unity गुजरात मे बन के तैयारी हुई ।

वर्ष 2019

  • चंद्रयान के द्वारा भारत ने चाँद पर अपना उपग्रह भेजा ,
  • तीन तलाक पर पूर्णत प्रतिबंध
  • जम्मू कश्मीर से धारा 370 हमेशा के लिए हटाने का एतिहासिक फैसला लिया गया ।

वर्ष 2020

  • ये साल सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के लिए बेहद कष्टदायक रहा ।
  • 30 January को भारत ने माना की China से फैला Coronavirus (COVID-19) देश मे फैलने का Alert जारी कर दिया और इसे महामारी घोषित कर दिया गया ।
  • February मे दिल्ली मे CAA और NRC के विरोध मे दंगे हुये जिसमे सैकड़ो लोगों ने जान गवाई ।
  • 23 मार्च 2020 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने Coronavirus महामारी के फैलने से 21 दिन का देशव्यापी Lockdown की घोषणा की और देखते ही देखते ये Coronavirus पूरे देश मे फ़ेल गया और July आते आते ये तकरीबन 10 लाख से भी अधिक लोगों को अपने चपेट मे ले लिया ।
  • इसी वर्ष 5 अगस्त को भारत के आजादी के 74 वें साल का सबसे बड़ा फैसला हुआ 500 वर्ष बाद अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया गया जिसे एक एतिहासिक उपलब्धि मणि गई । 

वर्ष 2021

  • देश मे पहली बार COVID से बचने के लिए दो Vaccine Covaxin and Covishield जारी किया
  • भारत सरकार ने कोरोना से बचने के लिए दुनिया की सबसे बढ़ी टिकाकरण अभियान शुरू किया ।
  • भारत मे 72 व गणतन्त्र दिवस बिना किसी खास मेहमान के मनाया गया ।
  • दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम Motera cricket stadium का नाम बदल कर Narendra Modi Stadium रख दिया गया ।
  • Harnaj Sandhu ने Miss Universe 2021 का खिताब जीता ।

वर्ष 2022

  • Nikhat Zareen World Boxing Competition मे Gold Medal जीता
  • Bhrat gaurav Scheme के तहत देश का पहला Privet Train दक्षिण रेलवे बोर्ड ने Coimbatore से shiridih के बीच चला ।
  • श्रीमति द्रोपति मुर्मु को भारत की 15 वी और देश दूसरी महिला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया ।
  • 15 August 2022 भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश ने भारत का आजादी का 75व अमृत महोत्सव मनाया ।

 



इस प्रकार इन 74  सालों मे तरक्की के शिखर पर पहुँचने वाला हमारा भारत दुनिया मे सबसे तेजी से बढ्ने वाली अग्रणी विकासशील देशो मे शामिल हो गया और इस आधुनिक भारत मे लोगों को बेहतर जिंदगी बनाए रखने के लिए भारत सरकार पुरजोर कोशिश करती आ रही है । तो आइए हम सब मिल कर मनाए – भारत का आजादी का 75व अमृत महोत्सव –Azadi Ka Amrit Mahotsa

 

 

इसे भी जानें

Sources – Google.com
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।


By Knowledge Panel

मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *