Home Special Day International Yoga Day 2023 | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध 

International Yoga Day 2023 | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध 

0

International Yoga Day 2023 | विश्व योग दिवस | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यूँ मनाया जाता हैं? | International Yoga Day kyun manaya jata hain | विश्व योग दिवस कब मनाया जाता हैं ? | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध | International Day of Yoga | International Yoga Day essay in Hindi

Hello Fiends स्वास्थ्य ही धन है अगर इंसान इस कहावत को अपने जीवन मे शामिल कर ले तो उसे अपने पूरे जीवन मे धन की कभी कमी नहीं होगी क्यूंकि एक स्वास्थ्य इंसान ही धन अर्जित कर सकता है, लेकिन वर्तमान परस्थिति मे कोई कितना भी प्रयास कर ले बीमारी से खुद को दूर तो रख सकता है लेकिन उससे दूर नहीं भाग सकता इसी स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये आज हम चर्चा करेंगे Yoga (योग) की जिसमे हर बीमारी को दूर करने की ताकत है ।

लोगों को योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 21 जून को International Yoga Day (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) मनाया जाता है । आइये जानते है क्यूँ,कब और कैसे हुई योग की शुरुआत और क्यूँ मनाई जाती है International Yoga Day 

इस लेख के जरिये आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध भी लिख सकते हैं । 

योग क्या है ( What is Yoga)

योग एक संस्कृत शब्द हैं जिसका अर्थ होता है बांधना,इकट्ठा होना यह शब्द हिंदू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में ध्यान की प्रक्रिया से संबंधित है। जब कोई इंसान ध्यान पूर्वक अपने सभी ऊर्जा को एकत्रित करके अपने शरीर और आत्मा के रिक्तता को भरने की कोसिश करता है तो ये प्रक्रिया योग या योगा कहलाती है ये प्रक्रिया समझने से ज्यादा करने की विधि है। जिसे योगासन कहते हैं ।

योग की शुरुआत कब हुई ? (when did yoga start )

दुनिया को योग देने का सारा श्रेय भारत को जाता है क्यूंकि प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का इतिहास ऋषि मुनियों का दौर रहा है ये ऋषि मुनियों और बौद्ध धर्म को मानने वाले तपस्या और साधना को शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का सफल साधन मानते थे। इनका यही रूप धीरे धीरे योग साधना का रूप ले लिए और आज पूरी दुनिया योग पर विश्वास करती है ।

योग भारत से बौद्ध धर्म के साथ चीन, जापान, तिब्बत, दक्षिण पूर्व एशिया और श्रीलंका में भी फैल गया है और इस समय सारे सभ्य जगत्‌ में लोग इससे परिचित हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता हैं ?

International Yoga Day (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) हर वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता हैं ।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एतिहासिक योग दिवस मनाने की मुहम की शुरुआत की,पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।

11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है। जिसके बाद 21 जून को International Yoga Day ” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” घोषित किया गया।

21 जून को योग दिवस क्यूँ मनाया जाता हैं ?

हर वर्ष 21 जून को योग दिवस इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यूँ मनाया जाता हैं (Why we celebrate International Yoga Day)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इसके अलावा दुनिया भर के लोगों को एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए योग का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के महत्व की याद दिलाता है।

जब विश्व योग दिवस की शुरुआत हुई तो इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में उन्होंने कहा की -:

“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 (International Yoga Day 2023)

वर्ष 2023 मे विश्व का 9वां योग दिवस मनाया जाएगा इस अवसर भारत और अन्य देशों मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया है और इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम हैं – ‘योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम’ (‘Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam’) – वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है , अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें ।

जानिए 5 बेहतरीन योगासन के बारे में जो आपके दैनिक जीवन के लिए आवश्यक हैं –  Click Here

FAQ

Q – International Yoga Day कब मनाया जाता हैं ?

Ans – 21 जून

Q – International Yoga Day की शुरुआत कब हुईं ?

Ans – 21 जून 2015

Q – दुनिया को योग देने वाला देश कौन हैं ?

Ans – भारत

Q – पहला योग दिवस कब मनाया गया था ?

Ans – 21 जून 2015 को

Q – International Yoga Day 2023 का थीम क्या हैं ?

Ans – योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम

Q – हम 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाते हैं?

Ans – क्यूंकि 21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन माना गया हैं।

इसे भी पढ़ें



 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version