Site icon Knowledge Panel

YouTube से पैसा कैसे कमाएं YouTube Monetization Process 2023 in Hindi

YouTube Monetization

इस लेख आप जान पाएंगे 2023 मे YouTube से पैसे कमाने के तरीके | YouTube से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Monetization Process 2023 in Hindi | YouTube Monetization के नए नियम | YouTube Monetization Process in Hindi 

Hello Friends वर्तमान के हर Internet Users YouTube के बारे मे जानता है और उससे होने वाले कमाई के बारे मे जानते या फिर जानना चाहते है अक्सर आप सुनते रहते है की फालना ने Youtube से कमा कर अपनी तरक्की कर ली जो पहले कुछ नहीं था आज वो सिर्फ YouTube के जरिये पैसे ही नहीं एक नाम और पहचान भी कमा रहा है आप सभी लोग जिनका अपना YouTube Channel या फिर जो YouTube पर Channel बना कर पैसे बनाना चाहते है उन्हे शायद Youtube से कमाने की बारीकी के बारे मे नहीं पता आज के इस आर्टिक्ल  मे आप जान पाएंगे YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी YouTube Monetization  और 2022 मे Youtube से पैसा कैसे कमाएं (How to Earn Money From YouTube)

Table of Contents

What is YouTube Monetization

YouTube channel Monetization क्या होता है

आपके YouTube channel video मे Viewers के लिए जब Ad show होने लगे तो आप समझ जाइए की आपका Channel Monetized हो गया है आपके Channel के Video मे ad show करना ही Monetization कहलाता है । जिसके जरिये आप पैसा कमाते है । यानि यूं कहे की जब आप अपने YT Channel से पैसे आने लगेंगे तो इसका मतलब आपका Channel Monetized हो गया है ।कैसे करे YT Channel को Monetized अब ये Monetize होता कैसे है ?

YouTube Channel Monetization Process 2023 

जब आपके Channel पर 1 हजार Subscribers (अब ये 500 हो चुका हैं ) और आपके videos पर  4 हजार watch Time (यानि आपके डाले गए Video को 4000 घंटे तक देखा गया हो) (लेकिन अब ये 3000 घंटा हो चुका हैं )  पूरे हो जाएंगे तो आप YouTube Monetization के दायरे मे आ जाएंगे इसके बाद आप इसके लिए YouTube को Request कर सकते है ।

आप एक Option के द्वारा आपको YouTube Channel >Creator Studio >Channel >Monetization  मे दिखेगा जब आप Monetization वाले Option मे जाओगे तो आपको Monetization ऑन करने के कुछ Terms & Condition accept करने होंगे अगर आप इस Terms & Conditions को fulfill कर देते है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा और आपके earning की शुरुआत हो जाएगी।

2023 में YouTube Monetization Process क्या है ?

वर्ष 2023 का Monetization के नियम 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगी , इस बार YouTube चैनल Monetization मे कई सारे बदलाव होने वाले है और कमाई करने के तरीकों मे भी बदलाव होगे यानि अब यूट्यूब से कमाई बढ्ने वाली है । आइए जानते है YouTube Monetization 2023 के कुछ विशेष बातें । 

  • अब तक अगर आपको YouTube Shorts Fund मिल रहे थे तो अब आपको 1 फरवरी के बाद 10 जुलाई से पहले Shorts Revenue Terms & Conditions accept करना होगा । अगर आप इसे Accept नहीं करेंगे तो Shorts Funds मिलना बंद हो जाएगा । 
  • 500 subscribers और 3000 वॉच टाइम होना जरूरी है अगर ये पूरा नहीं हुआ तो शॉर्ट्स विडियो से Monetization हो सकता है । 
  • 500 subscribers के साथ 3 महीने के अंदर कम से कम 3 विडियो उपलोड होने चाहिए जिसमे  3 हजार घंटा का watch time होना चाहिए । 
  • अब आपकी चैनल की Monetization शॉर्ट्स विडियो से भी हो सकती है इसके लिए आपके शॉर्ट्स पर 90 दिनों के अंदर 3 Millions Views होने चाहिए । 
  • YouTube Play Button Award तभी मिलेगा जब आपके चैनल पर कोई भी Copyright Strike न हो और अपने अपने चैनल सही जानकारी दे रहें हो जिससे Viewers को फायदा हो रहा हो । 
  • किस कारण वश अगर आपको YouTube Play Button Award नहीं मिलता है लेकिन फिर भी आप इसे लेना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे । 
  • 1 फरवरी से नई Monetization के नियम लागू हो जाएंगे । 

YouTube Monetization basic Terms & Conditions

  • आपके Channel पर कोई Copyright strike नहीं होनी चाहिए अगर Strike है तो पहले उसे हटा दें वरना आपके Request reject हो जाएगा ।
  • आपके channel पर डाले गए Videos Adult ,Odd या फिर किसी भी तरह से गलत तो नहीं है ।
  • आप पहले ये सुनिश्चित कर ले की अपने अपने channel पर कोई copyright video तो नहीं डाला है मतलब किसी दूसरे का Video तो नहीं डाला है ।
  • आपके channel पर video कंटैंट बेहद न्यू और बेहतरीन होनी चाहिए ।
  • आपके channel पर आने वाले Traffic Organic होनी चाहिए यानि आपके चैनल पर आने वाले Subscribers आपको ढूंढ कर आए हो ऐसा नहीं की आपके किसी को कह कर Subscribe बढ़ा दिया हो ।
  • आपके चैनल पर 500 subscribers और 3000 Watch टाइम होना ही चाहिए ।
  • ये Watch टाइम 3 महीने का होना चाहिए ऐसा नहीं की आपका चैनल 5 वर्ष बाद वॉच टाइम पूरा कर रहा हो आप अपने Monetization के लिए Apply कर दिया । 3 महीने के अंदर आपको ये सारे Criteria fulfill करने होंगे
  • आपका Video यूट्यूब के community guidelines के अंदर होना चाइए यानि आपके विडियो मे ऐसी कोई सूचना नहीं होनी चाहिए जो किसी धार्मिक या अन्य तरीको से लोगों को गलत संदेश देती हो ।

इसके अलावे और भी कई सारे Terms & Conditions है जो मगर जो सबसे एहम कंडिशन है तो है 1K Subscriber और 4K वॉच टाइम ।

क्या होगा अगर तीन महीने में आपका channel पे subscribers और views नहीं मिले ?
(What will happen if someone failed to get 500 subscribers and 3000 watch Time?)

अगर 3 महीने के अंदर आपके चैनल 500 subscribers और 3000 views नहीं आए तो आपको अगले 3 महीने के बाद दुबारा अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यहाँ भी आपको दुबारा से 500 subscribers और 3000 Watch time पूरा करना होगा । या फिर आपके shorts video पर 3 million views आने चाहिए । 

2023 मे यूट्यूब से कमाई कैसे होगी (How to Earn Money form YouTube in 2023)

2023 मे YouTube से पैसे कमाने के 10 तरीके 

जैसे आपका channel ऊपर बताए गए सभी Terms& Condition को पास कर जाएगा उसके बाद आपका चैनल Monetized होते ही आप YouTube Partner Program का हिस्सा बन जाएंगे यानि Google AdSense Account के द्वारा आपके Channel पर Ads यानि विज्ञापन आने लगेंगे यही Ads आपको पैसा देगी जीतने लोग आपके Videos देखेंगे आपको कमाने के चांस उतने अधिक होते जाएंगे इसके आलवे जैसे आप अपने Channel मे आगे बढ़ते रहेंगे कमाई बढ़ती जाएगी बस आपको नियमित मेहनत और बेहतर कंटैंट के साथ Video बनाना होगा Ads के आलवे भी आप और कई तरह से पैसे कमा पाएंगे जो इस प्रकार है –

माना जा रहा है की 2023 मे Youtube पर कमाई करने के साधन और अधिक हो जाएंगे यानि अब आप YouTube से पहले से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे 

1. एफ़िलिएट मार्केटिंग द्वारा (Through affiliate marketing)

आप अपने Videos मे दूसरे Affiliate Program से जुड़ कर अपने Users को service देकर Affiliate Marketing से Earning कर सकते है

2. यूट्यूब इन्फ़्लुएन्सर बन कर (Being a YouTube Influencer)

अलग Company आपसे जुड़ कर आपसे अपने Product Sponsored करवाएगी यानि आप उनके Influence कहलाएंगे इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे ।

3. यूट्यूब चैनल के मैम्बरशिप द्वारा (channel memberships)

जब आपके Channel पर 1000 Subscribe हो जाएंगे तो आप Channel Membership के जरिये हर महीने अपने Users को खास सुविधा दे सकते है और बदले मे उनसे Membership Charge ले सकते है ।

4. अपने यूट्यूब कंटैंट को बेच कर (Content licensing)

अगर आपका Video Viral हो गया और Internet मे इसकी मांग होने लगी तो आपका Video Licensed हो जाएगा यानि आप इसे खुद के Publication के तौर पर इस्तमाल करके भी पैसे कमा सकते है ।

5. यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो के द्वारा (YouTube Shorts Fund)

ये बेहद नया और कम वक्त मे अच्छी कमाई का जरिया है इसमे आपके चैनल को Monetized होने की जरूरत नहीं बस आपका Shorts Viral होना चाहिए यानि तकरीबन 5 से 10 Millions Views आने होंगे ये Shorts Videos 15,30,और 60 सेकंड का होता है जिसके लिए YouTube हर महीने Shorts Fund जारी करता है जिन Videos मे Views अधिक है या फिर जो Internet पर धमाल मचाए हुये और unique है तो उसे वो Fund direct बैंक Account मे देती है ।

YouTube ने तकरीबन 100 Millions Dollar कर Shorts Fund तैयार रखा है जिसे 2022 मे देने का लक्ष रखा गया है इसलिए आज ही Shorts Video बनाना शुरू कर दीजिये । शायद इस फ़ंड का कुछ हिस्सा आपका हो जाए ।

6. यूट्यूब प्रीमियम रेविन्यू (YouTube Premium revenue)

अगर आपका Video YouTube के Premium ग्राहक द्वारा देखी जा रही है जो बिना किसी Ad के आपके Video देख रहे है तो YouTube उसे Premium ग्राहक से ली गई Fees का कुछ रकम आपको देगी ।

7. ऑनलाइन कौर्स बेच कर (Selling online courses)

अगर आप एक Teacher या फिर किसी स्कूल का Academy  के मालिक है तो आपके YouTube के जरिये अपने Course को बेच कर भी पैसा कमा सकते है।

8. प्रॉडक्ट बेच कर (Selling merchandise)

आप YouTube को एक व्यापार की तरह इस्तमाल कर सकते है अगर आपका कोई Product है तो आपको Online बेच कर भी पैसा कमा सकते है ।

9. यूट्यूब live द्वारा (Super chat and super stickers)

अगर अपने Channel पर कोई Live video telecast कर रहे है तो उस दौरान YouTube आपको super chat और Super Stickers की सेवा प्रदान करेगी जिसे आपके subscribers पैसे देकर आपसे जुड़ सकते है ।

10. Crowdfunding

अगर आपका विडियो बेहद खूबसूरत है यानि आपके विडियो को देखने के लिए लोग पागल सा हो जाते है तो YouTube के जरिये आप किसी खास मकसद को पाने या सेवा प्रदान करने के लिए अपने Subscribers से Fund मांग सकते है । अधिक जानकारी के लिए Kickstarter or GoFundMe. इन websites पर जा सकते है जो Crowdfund की सुविधा देती है ।

यूट्यूब विडियो से अपने ब्लॉग मे ट्रेफिक लाकर (Driving traffic to your blog using YouTube videos)

अगर आप YouTube के साथ साथ किस Blogging Website पर भी काम करते है तो YouTube आपके ब्लॉग पर Traffic लाने मे मदद करेगा । आप अपने Videos मे अपने ब्लॉग का Link डालते रहिए Users वहाँ से आपके ब्लॉग पर भी Visit करेंगे जिससे आपके Blog की Traffic बढ़ेगी । traffic के साथ साथ आपके Blog के जरिये कमाई भी बढ़ेगी ।


तो इस प्रकार आप YouTube के जरिये लाखो रुपये हर महीने कमा सकते है बस आपको मेहनत और ईमानदारी से Non copyrighted videos  और useful  videos upload करें ।

Subscribe our YouTube Channel – Knowledge Panel

इसे भी पढ़ें

Exit mobile version