Thursday, December 12, 2024
HomeGovernment SchemesSarvajan Pension Yojana in Hindi | सर्वजन पेंशन योजना

Sarvajan Pension Yojana in Hindi | सर्वजन पेंशन योजना

सर्वजन पेंशन योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म, पोर्टल, एप्लीकेशन स्टेटस, लाभार्थी सूची, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आखिरी तारीख, पेंशन राशि (Jharkhand Sarvajan Pension Yojana in Hindi) Sarvajan Pension Yojana  kya hai

अगर आप सरकार की ऐसी योजना की तलाश कर रहें हैं जिसमे गरीब, दिव्यांग बच्चे, विधवा महिलाएं, एचआईवी ऐड्स पेशेंट को खास ध्यान रखा गया है तो झारखंड सरकार के द्वारा एक बहुत ही कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी गई है,यह योजना पेंशन के तौर पर पैसे देने के लिए शुरू की गई है इस योजना को सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) का नाम दिया गया हैं । आइए जानते है सर्वजन पेंशन योजना की पूरी जानकारी 

सर्वजन पेंशन योजना झारखंड 2023 (Jharkhand Sarvjan Pension Yojana in Hindi)

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना क्या हैं (What is Sarvajan Pension Yojana)

झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों मे इस योजना की शुरुआत की जिसके तहत झारखंड मे रहने वाले सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन्हे शामिल किया गया,जिन्हे हर महीने 1000/- रुपए की धन राशि प्रदान की जाएगी । 

ये राशि उनके बैंक खाते में हर महीने 5 तारीख को ट्रांसफर कर दिया जाएगा ,इसके आलवे इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक विधवा महिलाएं,एचआईवी से पीड़ित नागरिक और दिव्यांग श्रेणी में आने वाले नागरिक भी ले सकेंगे।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना के लाभ (Benefit and Features)

वर्ष 2023 मे शुरू की गई Jharkhand Sarvajan Pension Yojana की अगर लाभ की बात की जाए तो इसके कई सारे लाभ है जो इस प्रकार है – 

  • सर्वजन पेंशन योजना का लाभ उन झारखंड वासी को सीधे प्राप्त होगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है और जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को सरकार के द्वारा हर महीने पेंशन के तौर पर पैसा डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
  • सभी योग्य नागरिक उन्हे इस योजना के अंतर्गत हर महीने पेंशन का पैसा 1000/- होगा।
  • पेंशन का पैसा हर महीने 5 तारीख को व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चुने गए लोगों के Verification के लिए सरकारी कर्मचारी आवेदक के घर जाकर पूर्ण सत्यापन करेंगे ताकि इसका फायदा सही और जरूरतमंद लोगों को मिल सके ।
  • इस योजना में 18 साल से अधिक उम्र की विधवा महिला और एचआईवी ऐड्स पेशेंट को भी लाभ प्राप्त है।
  • जिन विकलांग बच्चों की उम्र 5 साल से ज्यादा है, उन्हें भी योजना की में शामिल किया गया है।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में पात्रता (Eligibility)

सर्वजन पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता बेहद आसान हैं – 

  • अगर आप झारखंड के मूल निवासी है और आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो 
  • और अगर कोई  18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा महिला है ,
  • या फिर एड्स पीड़ित या फिर दिव्यांग बच्चे पात्र होंगे । 

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में दस्तावेज (Documents)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को निम्न दस्तावेज़ होने जरूरी हैं – 

  • Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Voter Id Card (वोटर आईडी कार्ड)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वैबसाइट पर जाए और नीचे बताए गए Instructions को follow करें – ]

  • Visit करें – http://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/
  • अगर आप खुद से आवेदन कर रहें है तो Website के टॉप पर PPO Login का ऑप्शन है । 
  • इस ऑप्शन में जाने के बाद आप Pensioners Registration वाले Option को चुनें । 
  • उसमे मांगे गई जानकारी भरने के बाद आपको PPO Number प्राप्त होगा। 
  • उसके बाद आप PPO Login करके सभी जानकारी भरकर उसमे जरूरी दस्तावेज़ Submit करें । 

अगर आपको Online आवेदन मे असुविधा हो रही है तो आप Offline आवेदन भी जमा कर सकते हैं 

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

  • सर्वप्रथम यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको प्रखंड विकास अधिकारी एवं यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको आंचल अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा।
  • वहाँ आप सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें । 
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आप सर्वजन पेंशन योजना के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0651-2412942 पर संपर्क कर सकते हैं।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेसहारा व बुजुर्ग वर्ग के लोगों को हर महीने पेंशन के रूप मे सहायता राशि प्रदान हो सके इन राशि से ज्यादा कुछ तो नहीं होगा लेकिन वे अपने छोटी मोटी जरूरत को पूरा कर पाएंगे । 

इसे भी पढ़ें 

FAQ

Q : सर्वजन पेंशन योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : झारखंड

Q : सर्वजन पेंशन योजना झारखंड में कितनी पेंशन मिलेगी?

Ans : हर महीने 1000 रूपये

Q : सर्वजन पेंशन योजना झारखंड में पेंशन कब मिलेगी?

Ans : 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद

Q : सर्वजन झारखंड पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट या प्रखण्ड विकास पधाधिकारी के कार्यालय के जरिये 

Q : झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0651-2412942



Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system