Friday, December 13, 2024
HomeGovernment SchemesBihar teacher Niyojan 2023 | बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023

Bihar teacher Niyojan 2023 | बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023

Bihar Teacher Niyojan Niymawali 2023 Pdf Download | बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 जारी | BPSC के माध्यम से होगी शिक्षकों की बहाली | Bihar Teacher Niyamawali 2023, bihar teacher niyamawali 2023 pdf download, बिहार शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 pdf, बिहार शिक्षक (नियोजन नियमावली 2023 pdf), बिहार में शिक्षक बहाली की नई प्रक्रिया । 

जैसा की आपको ज्ञात होगा की बिहार सरकार ने हाल में ही बिहार मे सरकारी स्कूल में 35 लाख शिक्षक की नियुक्ति करने का ऐलान किया हैं जो बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई नई शिक्षक बहाली प्रणाली के तहत होगी इस नई नियमावली के अंतर्गत तकरीबन 3 लाख 19 हजार शिक्षक की बहाली की जाएगी । बताया जा रहा है की कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में लगभग 3 लाख 19 हजार पदों पर बिहार शिक्षकों की बहाली Bihar Shikshak Bharti 2023 राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के माध्यम से होगी ।

अगर आप बिहार सरकार के सरकारी शिक्षक बनने की सोच रहें हैं तो आपको ये बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 (Bihar Shikshak Bharti 2023) को समझना जरूरी हैं ।

  • Apply for 1 Lakh 70 Thousand Teacher job – Apply Now

Bihar Shikshak Bharti 2023 क्या हैं ?

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा हाल में ही बिहार मे शिक्षक बहाली के लिए नए नियम लागू किया गया हैं जिसके तहत शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से की जाएगी।

नियम व शर्तें (Terms & Conditions)

  • वर्तमान मे बिहार मे शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा व अन्य पात्रता के तहत होगी ।
  • जो शिक्षक पहले से कार्यरत है उन्हे भी राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने व जिला संवर्ग में आने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा।
  • जो पुराने नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे वह उसी नियोजन इकाई में रह जाएंगे जहां कार्यरत हैं। उन पर पुरानी बिहार शिक्षक नियमावली लागू रहेगी।
  • 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य नहीं ।
  • कोई भी अभ्यर्थी इस नियमावली के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
  • नियोजित शिक्षक को अगर राज्यकर्मी का दर्जा पाना हैं तो आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले बीपीएसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ेगा |
  • इस संवर्ग के शिक्षक सीधे राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन होंगे।सरकारी कर्मी होंगे। मानदेय नहीं, वेतन पर काम करेंगे। सरकारी सेवकों की तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
  • इस नई नियमावली मे महिलाओं को पूरे 50% का आरक्षण दिया गया है ।
  • आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा मे भाग लेने के लिए डीएलड,बीएड व एमएड के डिग्री के साथ साथ CTET/STET पास होना अनिवार्य होगा ।

बिहार शिक्षक बहाली 2023 (Teacher Recruitment Process)

सातवें चरण शिक्षक बहाली नियुक्ति प्रक्रिया

बिहार सरकार के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में लगभग 3 लाख 19 हजार पदों पर बिहार शिक्षकों की बहाली नए नियमावली द्वारा होगी और पूर्व से कार्यरत 3 लाख 52 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने व जिला संवर्ग में आने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा।

सातवें चरण शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी,राज्य कर्मचारी चयन आयोग और अन्य एजेंसी से कराई जा सकती है। शिक्षक के पद का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की वर्तमान में कार्यरत नियोजित शिक्षक से नए शिक्षक का वेतन 10 से 15 % अधिक होगा । वर्तमान में 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति आयोग से जल्द आरंभ की जाएगी।

Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • डीएलड,बीएड या एमएड के डिग्री के साथ CTET/STET उतिर्ण होना अनिवार्य है ।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए लिंक द्वारा बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 Pdf Download कर सकते हैं ।

⇒ बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 Pdf Download – Click Here

FAQ

Q – बिहार शिक्षक बहाली 2023 कैसे होगी ?

Ans – BPSC के माध्यम से होगी शिक्षकों की बहाली

Q – बिहार शिक्षक बहाली 2023 लिए कोई परीक्षा होगी?

Ans – BPSC द्वारा आयोजी प्रतियोगिता परीक्षा होगी । 

Q – बिहार शिक्षक बहाली 2023 लिए परीक्षा कब होगी ?

Ans – 30 सितंबर को 69वीं पीटी परीक्षा में कई स्तर की नियुक्तियों के लिए संयुक्त परीक्षा होनी है।

Q – बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 Pdf Download कैसे करें ?

Ans – यहाँ क्लिक करके आप सीधे ⇒ बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 download कर सकते हैं । 

Q – बिहार के नई शिक्षक बहाली प्रक्रिया के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Ans – डीएलड,बीएड या एमएड के डिग्री के साथ CTET/STET उतिर्ण होना अनिवार्य है ।

Q – Bihar Teacher Exam कितनी बार दे सकते हैं ?

Ans – तीन बार 

इसे भी पढ़ें

⇒ सरकारी नौकरी के जॉब notification के लिए click करें – Click Here and Get Job

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे। 



 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system