happy valentines day quotes हिन्दी मे Hindi and English quotes for Loving Couple

कहते है प्यार करने का ना कोई उम्र होती है न ही कोई वक़्त प्यार वो जिसे दिल से महसूस किया जाए इस धरती पर हर जीवित प्राणी प्यार से अछूता नहीं है कोई अपने मटा पिता से प्यार करता है कोई अपने बच्चों से प्यार करता है तो कोई अपने मित्र से कोई अपनी पत्नी से तो कोई अपने खास व्यक्ति से जिससे उसका रिस्ता दिल से जुड़ा रहता है हम अपने वतन अपने देश से भी प्यार करते है तो मोहब्बत के लिए हमे किसी खास वजह या समय की जरूरत नहीं आइए मोहब्बत की ऐसे ही बेहतरीन संदेश हिन्दी मे – Love quotes in hindi, Hindi love quotes, happy valentines day quotes in hindi

Happy Valentine Day quotes

❤️❤️ बाँहों में छुपा के रखूं तुझको, सीने से लगा के रखूं तुझको, आओ तुम ख़्वाबों में मेरे, और मैं ख़्वाबों में सजा के रखूं तुझको।
Happy Valentine Day एक लहर…
❤️❤️ वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? 😥
अब उन्हें कैसे बताये ?😢
उन्हीं से मोहब्बत 💘 हुई है…😊🙂
Happy Valentine Day Dears
❤️❤️ My Favorite Place is
Inside Your HUG🤗
LOVE YOU… HAPPY VELENTINE DAY💞
❤️❤️ मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…
चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…
I Love 💞 You Jaan…😘 Happiest Valentine Day…❤️❤️
❤️❤️ दिल❤️ ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार…😌
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार 💕 का इकरार…
💕हेप्पी वेलेन्टाईन डे…💕
❤️❤️ न मुझे Valentine Week ❤️ का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारें पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
❤️❤️Love you Jaan…
Happy Valentine’s Day…❤️❤️
❤️❤️ मेरे यारों मत चलो मोहब्बत के रास्ते पर
यहाँ बहोत दर्द मिलेगा…😫😩😢
मेरी मानो इसी रास्ते पर
Medical Store 🏪 खोल दो
बहोत अच्छा चलेगा…😂😂😂😁😁
“Hαρρу Vαℓєитιиє Dαу”
❤️❤️ कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
❤️❤️ अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
❤️❤️ आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
❤️❤️ कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
Wish you very Happy Valentine’s Day Darling
❤️❤️ तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
Happy Valentine Day My Dear
❤️❤️ कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
Missing You Sweetheart
❤️❤️ दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ।
Love You Sweetu

❤️❤️ दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने
❤️❤️ प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
Happy Valentine 2023
❤️❤️ मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
Happy Valentines Day My Life
❤️❤️  दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentines Day
❤️❤️  हमें तुमसे प्यार कितना,
ये हम नहीं जानते,
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना!!
Happy Valentines Day
❤️❤️   बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!
Happy Valentines Day
 ❤️❤️   आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!!!
Happy Valentines Day
❤️❤️  लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान Top 10 Hindi Movies in Netflix 2024 Honor X60i Lunch in India Credit Card से जुड़ी ये जरूरी जानकारी