दोस्तो हम प्रतिदिन अपने चाहने वाले और अपने मित्रों रिस्तेदारों को Good Night या सुभरात्री कहते है इसके लिए हमे एक बेहतरीन संदेश चाहिए जिसे हम Social मीडिया के जरिये उन्हे भेज सके इसलिए यहाँ कुछ बेहतरीन संदेश की एक लिस्ट दी जा रही है जिसे आप कॉपी करके किसी को भी भेज सकते है । good night quotes in hindi
Table of Contents
Good Night Quotes in Hindi
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
शुभ रात्रि
किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ।
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।
अपने लोगो को याद करना,
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी
मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।
गम रखना नही भूलना जानते है,
हम किसी से मिल तो नही पाते,
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है।
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I
शुभ रात्रि
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में
“चल लुढ़क ले अब”
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
शुभ रात्रि
बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है।
रिश्ते तो वो है जिसमे कितनी भी दूरिया हो
लेकिन दिल में हमेशा याद हो।
कोई किसी के बिना अधूरा नही होता,
बहुत सपने आते है ख्वाबो मे,
हर सपना पुरा हो ये जरूरी नही होता।
शुभ रात्रि
ज़ुबान पर हसी की मुस्कान रहने दो,
ना रहो खुद उदास और नाही किसी को रहने दो।
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे👀 तो,
ढेरो खुशियां😊 हो आपके साथ।
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
ना ख़र्चा लगता हैं,
” स्माइल 😊कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं।
सोते 😴वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी🌛 रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने😴 नहीं देंगे।
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं
चादर तकिया तो और सो 😴जाओ|
हसीं चाँद🌛 तारे🌟 हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम मेरी कायनात हो।
शुभ रात्रि….
अपने हौसलों से सपनो की उचाई छु कर दिखलाएं,
जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपने,
चलो उन सपनो को सच कर के दिखाए।
तेरे गमों को में अपना बना लूँ,
ठहर जा एक पल ये ज़िन्दगी मेरी
में रूठे हुए दोस्त को जरा मना लूँ।
शुभ रात्रि….
परेशान हूँ थोड़ा गले लगा ले यार,
मोहब्बत भरा गुड नाईट तुझे
तेरी दोस्ती है एसी जैसे बड़े भाई का प्यार।
दिल की हर धड़कन 💓 पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं है तो क्या हुआ,
ज़िंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा।
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई।
याद में आपकी किसी की मुसकान 😊 खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख👀 करो बंद और आराम से सो 😴 जाओ।
तारों 🌟 की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
आज कई दिनों बाद सोया 😴 लगता है,
कुछ आँखों👀 में उसकी नशा भी है,
मय में खुद को डुबोया लगता है।
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !
ना जाने कौन सी मुलाकात #आखिरी हो,
याद करके इसलिए सोते 😴 हैं सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात 🌙 #आखिरी हो।
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,
मांगने से पहले ही हर मुराद पूरी हो जाये।
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दें,
बस इस दिल ❤ की ये ख़्वाहिश है ए ख़ुदा,
उनके सुनहरे सपनों को तू हकीक़त बना दे।
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि.
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती,
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर.
मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को,
Good Night विश कर के,
“रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि!