Saturday, December 21, 2024
HomeHindi Quotesगुड नाइट संदेश हिन्दी Good Night Quotes in hindi

गुड नाइट संदेश हिन्दी Good Night Quotes in hindi

दोस्तो हम प्रतिदिन अपने चाहने वाले और अपने मित्रों रिस्तेदारों को Good Night या सुभरात्री कहते है इसके लिए हमे एक बेहतरीन संदेश चाहिए जिसे हम Social मीडिया के जरिये उन्हे भेज सके इसलिए यहाँ कुछ बेहतरीन संदेश की एक लिस्ट दी जा रही है जिसे आप कॉपी करके किसी को भी भेज सकते है । good night quotes in hindi

Good Night Quotes in Hindi

1. अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती,
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
2. बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
शुभ रात्रि
3. दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ।
शुभ रात्रि
4. ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि
5. तारों के साए में सोया है ये जग सारा,
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।
6. कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।
7. अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले
अपने लोगो को याद करना,
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी
मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।
8. हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है,
गम रखना नही भूलना जानते है,
हम किसी से मिल तो नही पाते,
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है।
9. रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो,
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।
10. रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि
11. ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I
शुभ रात्रि
12. अंग्रेजी में, “गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में
“चल लुढ़क ले अब”
13. रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
शुभ रात्रि
14. अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
15. अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है।
16. रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो, रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो,
रिश्ते तो वो है जिसमे कितनी भी दूरिया हो
लेकिन दिल में हमेशा याद हो।
17. हर जरूरी कुछ पाने से पुरा नही होता,
कोई किसी के बिना अधूरा नही होता,
बहुत सपने आते है ख्वाबो मे,
हर सपना पुरा हो ये जरूरी नही होता।
शुभ रात्रि
18. जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर यादो को पड़े रहने दो,
ज़ुबान पर हसी की मुस्कान रहने दो,
ना रहो खुद उदास और नाही किसी को रहने दो।
19. हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,🌛
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे👀 तो,
ढेरो खुशियां😊 हो आपके साथ।
20. हर रात 🌙मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
21. ना पैसा💰 लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
” स्माइल 😊कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं।
22. यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते 😴वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
23. हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी🌛 रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने😴 नहीं देंगे।
24. दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं
चादर तकिया तो और सो 😴जाओ|
25. जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद🌛 तारे🌟 हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम मेरी कायनात हो।
शुभ रात्रि….
26. एक नई सोच के साथ कदम बढ़ाये,
अपने हौसलों से सपनो की उचाई छु कर दिखलाएं,
जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपने,
चलो उन सपनो को सच कर के दिखाए।
27. तेरी दोस्ती को पलकों में छुपा लूँ,
तेरे गमों को में अपना बना लूँ,
ठहर जा एक पल ये ज़िन्दगी मेरी
में रूठे हुए दोस्त को जरा मना लूँ।
शुभ रात्रि….
28. शिकवे गिले दिल ❤ से मिटा दे यार,
परेशान हूँ थोड़ा गले लगा ले यार,
मोहब्बत भरा गुड नाईट तुझे
तेरी दोस्ती है एसी जैसे बड़े भाई का प्यार।
29. दिल से दिल ❤ का रिश्ता है हमारा ,
दिल की हर धड़कन 💓 पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं है तो क्या हुआ,
ज़िंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा।
30. आपकी आँखें 👀 उची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई।
31. “ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I
32. “कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है.
33. रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुसकान 😊 खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख👀 करो बंद और आराम से सो 😴 जाओ।
34. ऐ चाँद 🌛 मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों 🌟 की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
35. ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को,
आज कई दिनों बाद सोया 😴 लगता है,
कुछ आँखों👀 में उसकी नशा भी है,
मय में खुद को डुबोया लगता है।
36. होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.
37. कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !
38. ना जाने कौन सी बात #आख‍िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात #आख‍िरी हो,
याद करके इसलिए सोते 😴 हैं सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात 🌙 #आख‍िरी हो।
39. सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
40. तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!
41. चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
42. सितारों 🌟 से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,
मांगने से पहले ही हर मुराद पूरी हो जाये।
43. दिल ❤ की किताब 📖 में गुलाब 🌹 उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
44. हे रब तू अपना जलवा दिखा दे ,
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दें,
बस इस दिल ❤ की ये ख़्वाहिश है ए ख़ुदा,
उनके सुनहरे सपनों को तू हकीक़त बना दे।
45. हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
46. ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि.
47. यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती,
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर.
48. तमाम सबूतो और गवाहों को,
मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को,
Good Night विश कर के,
“रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.
49. फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!
50. सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि!

इसे भी बढ़े ⇓

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system