Thursday, November 21, 2024
HomeHindi QuotesHoli Special Quotes in hindi : Holi quotes in hindi

Holi Special Quotes in hindi : Holi quotes in hindi

Hello Friends हर वर्ष हम होली मनाते है चाहे वो किसी भी धर्म से जुड़े हों होली का रंग हर किसी पे रंगा होता है इस पर्व का इंतजार हर भारतीय को होता है वर्तमान मे होली भारत मे ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों मे जहां भारतीय रहते है वहाँ धूम धाम से मनाया जाता है भारतीय के साथ अन्य देश के वासी भी होली का त्यौहार मनाने लगे है , इसलिए आज आपके लिए पेश है होली क्यूँ मनाई जाती है इसके पीछे का इतिहास और Holi Special Quotes in hindi ,Happy Holi Quotes in hindi 2024 ,Happy Holi 2024




होली क्यूँ मनाया जाता है (Happy Holi)

 

होली हिन्दू ही नहीं बल्कि अन्य धर्म जैसे इस्लाम धर्म मे भी होली का जिक्र है मुगल काल मे अकबर का जोधबाई के साथ ,जहाँगीर का नूरजहां के साथ होली खेलें का जिक्र है अलवर के एक Musuam मे एक चित्र मे जहाँगीर को होली खेलते हुये देखाया आगे है ।

प्राचीन काल से ही होली का इतिहास बेहद पुराना और रंगो भरा है इन सबमे सबसे मुख्य कहानी है प्रह्लाद की। माना जाता है कि प्राचीन काल में हिरण्यकशिपु नाम का एक अत्यंत बलशाली असुर था। अपने बल के अहंकार में वह स्वयं को ही ईश्वर मानने लगा था। उसने अपने राज्य में ईश्वर का नाम लेने पर ही पाबंदी लगा दी थी। हिरण्यकशिपु का पुत्र प्रह्लाद ईश्वर भक्त था।परंतु प्रह्लाद ईश्वर भक्ति नहीं छोड़ा, हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रह्लाद बच गया। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है।

इतिहास में वर्णन है कि शाहजहाँ के ज़माने में होली को ईद-ए-गुलाबी या आब-ए-पाशी (रंगों की बौछार) कहा जाता था। उस दौरान राज्य के मंत्री उन्हे रंग लगानेउनके दरबार जाया करते थे ।

इस पर्व की खासियत यह है की ये कई दिन पहले से ही इसकी तैयारी शुरू होने लगती है और इसमे ये पता नहीं चलता की होली खेलने यानि रंग लगाने वाले किस धर्म या जाती के है यानि जात पात से परे हम सब मिल कर होली मानते है इसलिए इस पर्व पर हम एक दूसरे हो Social मीडिया के जरिये अलग तरीके से संदेश भेजते है ऐसे ही कई सारे बेहत रीन संदेशों का लिस्ट कुछ इस प्रकार दिया जा रहा है –

Happy Holi Quotes in Hindi (Happy Holi)

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!

“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो …
इसी विश के साथ..
“हैप्पी होली”

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…

दिल की ज्योति, आँखों का मोती,
ताले की चाबी, मैं हु तेरी भाबी,
विशिंग यू आल अ वेरी !!!!!
हैप्पी होली

होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई,
आप की ज़िंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भारी,
जिसमे समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.

चढ़ेंगे जब प्यारे रंग ,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना .
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग ,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग

जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है…

“रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।”
“Happy Holi”

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये

खाके गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग।
होली मुबारक

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी

“आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक।”
“Happy Holi”

“आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन में खुशियों से भर जाए।”
“Happy Holi”.

“गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है…”
“Happy Holi”

 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system