blog kaise banaye

हैलो फ़्रेंड्स वर्तमान दौर मे टेक्नालजी काफी बदल गई है और आने वाले दिनों मे हमे Intenet मे वो बदलाव नजर आएंगे जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी और हमारे लिए टेक्नालजी को समझना बेहद आसान भी हो जाएगा इसलिए अब हर किसी के लिए एक website बनाना भी बेहद आसान हो चुका है जहां पहले हमे एक website बनाने के लिए Coding और computer की जटिल भाष की जरूरत पड़ती थी वही अब कोई भी इंसान जिसके पास थोड़ा भी skills है वे बेहद आसानी से website बना सकता है । वर्तमान मे Blogging website का काफी चलन है हर कोई अपना ब्लॉग बनाना चाहता है लेकिन skills की कमी के वजह से वह ये काम पूरा नहीं कर पते है इसलिए आज हम बात करेंगे Blogging website के बारे मे तो आइये जानते है Blog kaise banaye और Blog se paise kaise kamaye How to create Blogging website in Hindi

blog kaise banaye

Blog kya Hota hai (What is Blog in Hindi)

जब आप Internet के माध्यम से अपने एक से अधिक विचारों अथवा जानकारी को किसी लेख (Article) के जरिये प्रस्तुत करते है तो वह ब्लॉग कहलाता है ,और ये Article Blog Post कहलाता है और ये Blog Post जहां Published की जाती है वह Blogging website कहलाती है ।

ब्लॉग बनाने के लिए क्या जरूरी है (Required for Blog)

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास तीन चीजों का होना बेहद जरूरी ही

  • Domain
  • Hosting
  • Skills

Domain

ये आपका Blog address कहलाएगा यानि आपके Readers आपके विचारों और दी गई जानकारी को पढ़ने के लिए जिस Link का प्रयोग करेंगे वही Domain कहलाएगा जैसे ये Blog आप Knowledge Panel मे पढ़ रहे है तो इसका Domain है Knowledgepanel.in यानि आप Internet पर इसी नाम से जाने जाएंगे ।
बिना Domain के आप किस Blog website की कल्पना ही कर सकते है उसे बना नहीं सकते है । हालांकि कई ऐसे भी Platform है जहां आप Free मे Domain ले सकते है लेकिन ये आपको अपने मन मुताबिक नहीं होगा ।

Hosting

ये किसी भी Domain का घर है यानि ये आपके Domain को आपके Users तक पाहुचने का काम करता है hosting के जरिये ही आप अपने Domain को सजा सकते है ।
Internet पर कई सारे Hosting उपलब्ध है जिसे खरीद कर आप अपने Domain को उसमे जोड़ सकते है या फिर आप Google के Free Blogger का भी उपयोग कर सकते है लेकिन इसमे वो Features नहीं मिल पाएगा जिसकी आपको जरूरत है । Hosting खरीदने के बाद आप WordPress के जरिये Blog बना सकते है .


    • Best Hosting खरीदने के लिए क्लिक करें – ⇒  Buy Now

    Skills

    ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा Skills की जरूरत है बस आप इतने पढे लिखे और समझदार हो की Hosting और WordPress के Options और Process को समझ पाएँ अगर आपको coding या Computer Language की जानकारी नहीं भी है तो भी आप एक बेहतरीन Blog बना सकते है ।

    Domain को Hosting से कैसे जोड़े

    अगर आप Hostinger की hosting और Domain दोनों लेते है तो आपके लिए आसान है की आप बिना किसी Settings के WordPress Blog बना सकते है । और अगर आप google के Free Blogger का उपयोग करते है तो आप नीचे बताए गए लिंक पर जाकर समझ सकते है की Godaddy domain को Blogger से कैसे जोड़ें

    WordPress पर Blog कैसे बनाए

    अगर आप Hostinger की होस्टिंग खरीदते है तो Domain जोड़ने के बाद आपको अपने Hosting पर कुछ setting करने होंगे

    उसके बाद Home page मे जाकर आप Manage ऑप्शन को चुन कर अपना wordpress अकाउंट बना सकते है

    Choose Hosting Select App Installer and Download WordPress

    WordPress download करने के बाद आपके Dashboard मे इस तरह के Option दिखने लगेगा

    उसके बाद आप Edit website मे जाकर अपना weodpress account open कर पाएंगे ।

    WordPress मे जरूरी settings (WordPress Required)

    WordPress मे आपको कुछ settings करने होंगे जैसे – आपको Date and Time बदलने होंगे 





    Parmalinks मे .html चुनने होंगे । Html after url Plug-in download करने होंगे

    और उसके आप Appearance ऑप्शन मे जाकर आप आपने अपने मन पसंद Themes चुन कर अपने website को amazing बना सकते है

    इस प्रकार आप थोड़े से मेहनत और Skills से अपने लिए Blog बना सकते है ।

    उसके बाद आप अपने Niche के अनुसार Post लिखे Published करे और Google Adsense के जरिये आप पैसे भी कमा सकते है । ब्लॉगिंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए Links पर जरूर जाए और Blogging से जुड़े बेहतरीन जानकारी हासिल करें ।

    इसे भी पढ़ें

    FAQ

    Q – ब्लॉग के लिए क्या जरूरी है

    Ans – ब्लॉग के लिए Domain Hosting और Skills जरूरी है ।

    Q – Free ब्लॉग कैसे बनाए ?

    Ans – Google के Blogger के द्वारा Free Blog बना सकते है ।

    Q – ब्लॉग वैबसाइट से क्या पैसे कमा सकते है ?

    Ans – हाँ Google Adsense के जरिये ब्लॉग website से पैसे कमा सकते है ।

    Q – ब्लॉग बना के लिए क्या ज्यादा Skills की जरूरत है ?

    Ans- नहीं आप Basic Skills से भी बेहतरीन ब्लॉग बना सकते है ।

     

    By Knowledge Panel

    मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।

    4 thoughts on “Blog kaise banaye । WordPress me Blog kaise banye । Hostinger me Blog kaise banaye”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    मेटा ने हटाये 11 हजार कमर्चारी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023
    मेटा ने हटाये 11 हजार कमर्चारी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023