Friday, December 13, 2024
HomeHindi QuotesTeachers Day Speech in Hindi 2022 शिक्षक दिवस पर भाषण

Teachers Day Speech in Hindi 2022 शिक्षक दिवस पर भाषण

Teacher’s Day यानि शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है इस दिन हर छात्र और शिक्षक के लिए बेहद एहम होता है । इस दिन हम अपने गुरु को हमे दी गई शिक्षा के बदले शुक्रिया अदा करने का मौका मिलता है । हमारे जीवन मे गुरु का महत्व भगवान के बराबर माना गया है ऐसे मे हमे अपने गुरु चाहे वो कोई भी हो जीवन मे बेहतर सीख देने वाला हर इंसान हमारा गुरु कहलाने का हकदार है उन्हे उचित सम्मान देना हमारा फर्ज ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है । शिक्षक दिवस के इस पावन उपलक्ष पर आप अपने स्कूल और शिक्षण संस्थान पर भाषण जरूर देते है यानि अपने जीवन मे शिक्षक के महत्व का बखान और उन्हे ध्न्यवाद देते है तो आइए शिक्षक दिवस पर भाषण की कुछ झलकियाँ – शिक्षक दिवस पर भाषण हिन्दी मे , Teachers day Speech, Teachers day speech in Hindi , Teachers Day Speech in Hindi 2022

Teachers Day Speech

शिक्षक दिवस क्यूँ मनाते है ।

Teachers Day Kyu manaya jata hai

Teachers Day मनाने की परंपरा 1962 से शुरू हुई थी । जब भारत के एक सबसे योग्य शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दुसरे राष्ट्रपति बने। 5 सितंबर को Dr. Sarvepalli Radhakrishnan का जन्म हुआ था । इसलिए उनका जन्मदिन मनाने के बजाय इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता ताकि देश के शिक्षकों को हम योग्य सम्मान दे सकें।


Teachers Day Speech in Hindi

शिक्षक दिवस भाषण हिन्दी मे

आदरणीय शिक्षकगण, हमारे प्यारे सहपाठियों और यहाँ उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें ।

आदरणीय शिक्षकगण और हमारे प्यारे सहपाठियों ,आज हम सब भारत के सबसे अनुभवी शिक्षक और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृशन के जनांदिवस शिक्षक दिवस(Teachers Day) के रूप मे मनाने के लिए एक जुट हुये है ताकि इस पावन मौके पर हम सब आदरणीय शिक्षक को वो सम्मान देने के लिए जिसके वो हकदार है ।

इसमें कोई संदेह नहीं है की समाज में शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और उसे योग्य शिक्षा देकर उनको देश के विकास और उन्नति के लिए तैयार करता हैं। देश के राजनेताओं, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, कलाकारों, किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, सैनिकों, इंजीनियरों आदि में गुणवता पैदा करने का श्रेय हमारे शिक्षकों को ही जाता हैं।  इसलिए, देश के हर आदमी ,सरकार और समाज के सम्मानित व्यक्तियों का यह हक़ बनता है की समाज में शिक्षकों को योग्य स्थान मिले और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार किया जाये।

देश के भविष्य निर्माण मे जितना अहम भूमिका शिक्षक निभाते है उतना समझ के शायद ही कोई लोग निभाते होंगे इसलिए हम सब का ये कर्तव्य है की हम उन्हे वो सम्मान दें जिनके वो असल हकदार है । हर शिक्षक अपना पूरा जीवन इस बात को पूरा करने मे लगा देता है की उनके द्वारा दी गई शिक्षा किसी का जीवन उज्ज्वल बनाए उनके द्वारा दी गई शिक्षा समाज व देश को सुनहला बनने मे एक प्रमुख भूमिका निभाए ।

शिक्षक हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं! वह हमारे लिए एक कुम्हार की तरह होते हैं, जो हमे किसी साँचे मे ढालते हैं,हम तो केवल एक कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, जिसको सही आकार हमारे शिक्षक देते हैं, वह अपने प्रेम और ज्ञान की रौशनी से हमारे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं, हम चाहे किसी भी परिस्थिति मे हों वो हमारा साथ कभी नहीं छोडते । हम सभी बेहद खुशनसीब है की हमे अपने जीवन मे शिक्षक का साथ और विश्वास है ।

कहते है माता पिता के बाद हर इंसान के जीवन मे तीसरा स्थान गुरु का है , माता पिता हमारा पालन पोषण करते है हमे जन्म देते है हमे अच्छे संस्कार देते है लेकिन एक शिक्षक हमे समाज मे सम्मानित होने का ज्ञान प्रदान करते है , जिस प्रकार हम अपने माता पिता का सम्मान करते है उसी तरह हमे अपने गुरु का भी सम्मान करना चाहिए उनके बताए रास्ते पर चल कर ही हम अपने जीवन मे सफलता का वो मुकाम हासिल कर पाएंगे ।

हर वर्ष Teachers day के दिन हर छात्र खुद को शिक्षक होने का अनुभव जरूर करता है कोई अपने शिक्षक को गुरु दक्षिणा देता है तो कोई उनके लीबस पहन कर खुद को शिक्षक की तरह जीने की कोशिश करता है ।

अगर हम अध्यापकों का सामाजिक और आर्थिक स्तर ऊँचा करते है तो हम उम्मीद कर सकते है की हमारे ये विद्यार्थी जो एक दिन के लिए शिक्षक बनते हैं भविष्य में यही विद्यार्थी उच्च स्तर शिक्षक बनकर देश का मान और गौरव बढ़ाएंगे। और हर शिक्षक की यही कामना रहती है ।

इस उपलक्ष पर पेश है एक कविता

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,

जो अच्छा है, जो बुरा है उसकी हम पहचान करें,

मार्ग मिले चाहे जैसा भी, उसका हम सम्मान करें

दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे

अच्छाई या बुराई का जब भी हम चुनाव करें

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे

धन्यवाद और Happy Teachers Day

इसे भी पढ़ें

 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system