How to apply GSTR 1 ? GST Apply kaise karen

दोस्तो साल 2017 मे भारत मे सबसे ज्यादा चर्चा के विषय मे GST यानि Goods and Service Tax को पहला स्थान दिया गया है । भारत के नागरिक 1 जुलाई 2017 से GST को अपने दैनिक जीवन का एक हिस्सा मन कर उसे स्वीकार कर लिया लेकिन आज भी लोगो को जीएसटी के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है , तो आइये आज हम मिल कर GST के जटिल प्रक्रिया के बारे मे पढ़े ।  GST Apply kaise karen

दोस्तो जीएसटी फ़ाइल करने के तीन प्रक्रिया होते है GSTR 1 GSTR 2 और GSTR 3

GSTR 1 क्या है

आइये जानते है GSTR 1 क्या है और कैसे इसको फ़ाइल करते है । दोस्तो GSTR 1 जीएसटी भरने के पहली प्रक्रिया होती है या फिर यू कहे की जीएसटी रिटर्न की नीव होती है GSTR-1 वह Report होती है, जिसके अन्दर व्यापारी को अपने Business की Selling Information File करनी होती है।  GSTR-1 उन सभी प्रकार के व्यापारीयो को File करना होती है, जो Tax pay करते है या जो GST में पंजीकृत है।  सरल शब्दों में कहाँ जाए तो एक महीने के दौरान जितनी भी Sales हुई है, उसकी पूरी Information को GSTR-1 में File किया जाता है।  इसमे जिस Month में Sales की गई उसके अगले महीने की 10 तारीख को GSTR-1 Return File करना होता है, इसमे दो तरीको से GSTR-1 File किया जा सकता है:-
  • 1. पहले तरीके में आप Excel Sheet में GSTR-1 बनाकर File कर सकते है और
  • 2. दुसरे तरीके में आप Direct GST Portal में जाकर Return File कर सकते है।
आप हर तीन महीने मे भी फ़ाइल कर सकते है

GSTR 1 किन व्यापारी को फ़ाइल करनी चाहिए ?


हर वो व्यक्ति जो GST के अंतर्गत पंजीकृत (Registered) है या Tax Pay करता है तथा जिसने महीने के अंत तक कोई Sale की है या नहीं, उन सभी व्यक्तियो को GSTR-1 Return File करना होगा ।
 
निम्नलिखित व्यक्तियों को GSTR-1File करने से छुट दी गई है:- यानि निम्नलिखित व्यापारी GSTR1 नहीं भरेंगे ।
  • ØInput Service Distributors
  • Ø Composition Dealers
  • ØSuppliers of online information and database access or retrieval services (OIDAR), who have to pay tax themselves (as per Section 14 of the IGST Act)
  • Ø Non-resident taxable person
  • ØTax payer liable to collect TCS or
  • ØTax payer liable to deduct TDS.
Must Read
 
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।



 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान Top 10 Hindi Movies in Netflix 2024 Honor X60i Lunch in India Credit Card से जुड़ी ये जरूरी जानकारी
मेटा ने हटाये 11 हजार कमर्चारी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023
मेटा ने हटाये 11 हजार कमर्चारी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023 प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023