Friday, December 13, 2024
HomeStudent ZoneTop University in India : Top 10 university in india :भारत की...

Top University in India : Top 10 university in india :भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम

वैसे तो भारत मे शिक्षा जगत मे बेहतरीन बदलाव आते रहे है लेकिन अक्सर भारत के छात्रों को यहाँ की University  और उनकी विशेषतावों की जानकारी नहीं है तो आइये जानते है List of Top University in India :भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम और स्थान top 10 university in india

Table of Contents

Top University in India

भारत मे कई ऐसे Universities है जिनका नाम World के Top University मे आता है देश विदेश से लोग यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है। अगर आप Under Graduate ,Post Graduate या फिर Managment की डिग्री लेने चाहते है तो आप इन Top Universities मे दाखिला ले सकते है जो शिक्षा के साथ-साथ पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाओं से लैस होते हैं। आइये जानते है भारत के Top 10 University के बारे में

Top 10 University in India (भारत के टॉप यूनिवर्सिटी)

NIRF यानि National Institutional Ranking Framework (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ) प्रत्येक वर्ष ये लिस्ट जारी करती है इनके द्वारा जारी रिपोर्ट  के मुताबिक, भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं:

Top 10 University in India

  1. Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru
  2. Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi
  3. Jamia Millia Islamia , New Delhi
  4. Manipal Academy of Higher Education(MAHE), Manipal
  5. Banaras Hindu University , Varanasi (BHU)
  6. Delhi University (DU), Delhi
  7. Amrita Vishwa Vidyapeetham ,Coimbatore
  8. Aligarh Muslim University (AMU), Aligarh
  9. Jadavpur University, Kolkata 
  10. Vellore Institute of Technology (VIT) ,Vellore

Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru

ये भारत के बेस्ट University  में पहला स्थान है , यहां Science Enginering Managment  Design और technology से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं। इसकी स्थापना 1909 में जमशेदजी नुसरवानजी टाटा, मैसूर शाही परिवार, और भारत सरकार के बीच साझेदारी से हुई थी। ये University एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मटेरियल साइंस, और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रिसर्च के लिए जाना जाता है । यहां से कई महान वैज्ञानिकों ने पढ़ाई की है, जिनमें नोबेल विजेता सीवी रमण और वेंकटरमण रामकृष्णन भी शामिल हैं

IISc में एडमिशन कैसे लें

अगर आप IISc जो की Bengaluru मे स्तिथ है वहाँ दाखिला लेना चाहते है तो आपको KVPY, JEE Main, JEE Advanced, या NEET-UG जैसे प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी । यहाँ हर वर्ष अप्रेल महीने मे एड्मिशन होती है

Official Website – https://iisc.ac.in/

Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi

South Delhi मे स्तिथ ये University पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम से इसका नाम रखा गया 1020 एकड़ मे फैले इस University इसकी स्थापना साल 1969 में हुई थी । इसमें Humanities (मानविकी), Science & Social Science (समाज विज्ञान) , अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, Literature ,Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान) जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं ।

JNU में एडमिशन कैसे लें 

अगर आप Graduation में एड्मिशन लेने चाहते है तो आपको 12th पास होना जरूरी है और आगर आप MA में दाखिला लेना चाहते है तो आपको स्नातक मे कम से कम 50 % अंक होना जरूरी है । इसके बाद आप JNU के प्रवेश परीक्षा मे शामिल होकर इसमे दाखिला ले सकते है ।

Official Website – https://jnuee.jnu.ac.in/

Jamia Millia Islamia , New Delhi (राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय)

यह South delhi कें Okhla में यमुना के किनारे स्थित हैं| यह 1920 में ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित किया गया था। यहाँ Enginering law विज्ञान Managment जैसे अन्य कई सारे Feculty की पढ़ाई कराई जाती है । इस शिक्षा संस्थान की खास बात ये है की इससे कई छोटे संस्थान जुड़े है जो Nursury से सीनियर सेकेंडरी तक की शिक्षा देती है ।

Jamia Millia Islamia में एडमिशन कैसे लें

यहाँ दाखिले के लिए अलग अलग कोर्स के अलग अलग Requirement है जैसे अगर आपको B- Tech में Admission लेना है तो आपका चयन  Jee (Main) की अंतिम रैंक के आधार पर होगा है । B – Arc के लिए NATA पास करना होगा BDS के लिए NEET और Phd के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी ।

Official Website – https://jmi.ac.in/

Manipal Academy of Higher Education(MAHE), Manipal

Manipal University जिसे पहले मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना 1956 में कर्नाटक के मणिपाल में हुई थी।ये एक Private University है 600 एकड़ मे फैला Manipal University 6 अलग अलग डिग्री प्रोग्राम मे Admission लेती है जिसमे Business Mangment Computer Science Nurshing आदि प्रमुख है ।

Manipal Academy of Higher Education में एडमिशन कैसे लें

यहाँ MCA को छोड़कर सभी Graduate और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश Entrance Exam पर आधारित है। MAHE में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को MIT यानि Engineering उत्तीर्ण करना आवश्यक है।




Official Website – https://www.manipal.edu

Banaras Hindu University , Varanasi (BHU) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी

इसकी स्थापना महावीर देवासी और मदन मोहन मालवीय जी हैं द्वारा सन 1915 में की गई थी BHU भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है करीब 1300 एकड़ मे फैली इस विश्वविद्यालय की ये भारत की सबसे पुरानी Universities में से एक है यहाँ engineering, technology, medical sciences, humanities, social sciences, commerce, law और कई सारे बेचलर और मास्टर डिग्री की पढ़ाई की जाती है ।

BHU में एडमिशन कैसे लें

यहाँ दाखिला लेना बेहद आसान है आप BHU के official website में जाकर एक ऑनलाइन application Apply करके प्रवेश परीक्षा मे भाग लेकर अपने चुने Feculty मे दाखिला ले सकते है ।

Official Website – www.bhuonline.in 

Delhi University (DU), Delhi

दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, इसकी स्थापना 1922 में केंद्रीय विधानसभा के एक अधिनियम के तहत हुई थी यहाँ Btech ,Music ,Fine art, Science , Vocational Course जैसे कई सारे विषयों पर डिग्री प्राप्त की सकती है सबसे खास बात यह है की यहाँ आप एक साथ दो डिग्री ले सकते है एक Distance Education और दूसरे Regular तरीके से ।

DU में एडमिशन कैसे लें

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है.इसके लिए आपको कम से कम 12th पास होना होगा ।

Official Website – https://www.du.ac.in

Amrita Vishwa Vidyapeetham ,Coimbatore

अमृता विश्व विद्यापीठम विश्व की सबसे बड़ी Privet University है जिसकी स्थापना 1994 में की गई कोयंबटूर के अलावा इसके अन्य जगहों मे कुल 9 परिसर है जो की अमरावती , अमृतपुरी (कोल्लम), बैंगलोर , चेन्नई , कोयंबटूर , कोच्चि , फरीदाबाद , मैसूर और नागरकोइल मे फैले हुये है । यहाँ Engineering ,Medical ,Information and Technology Science जैसे कई सारे विषयों की पढ़ाई की जाती है ।

Amrita Vishwa Vidyapeetham में एडमिशन कैसे लें

यहाँ एड्मिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी इसके अलावा आपको JEE ,NEET CAT MAT जिसे परिक्षयों मे अच्छी Rank हासिल होनी चाहिए ।

Official Website – https://www.amrita.edu

Aligarh Muslim University (AMU), Aligarh

AMU एक आवासीय शैक्षणिक संस्थान है। इसकी स्थापना 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी और 1921 के बाद इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। यहाँ Arts और Science के अलावा 300 से भी अधिक Courses किए जा सकते है जो सभी धर्मो के लिए Open है । 

AMU में एडमिशन कैसे लें

एएमयू में एडमिशन के लिए, Common University Admission test (CUET) देना होता है हालांकि कुछ कोर्स के लिए यहाँ अलग से Entrance exam ली जाती है । 

Official Website – https://www.amu.ac.in/

Jadavpur University, Kolkata 

इसकी स्थापना 1906 में Technical Institute of Bangal के रूप में हुई थी बाद में 1955 में इसे बदल कर  Jadavpur University कर दिया गया इस University को Engineering , Science और Arts के पढ़ाई के लिए पूरे भारत में जाना जाता है । 

Jadavpur University में एडमिशन कैसे लें

इसमे दाखिले के लिए आपको University द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास होना होगा जिसमे कम से कम 50 % अंक लाना होगा तभी आप यहाँ दाखिला ले सकते है । 

Official Website – http://www.jaduniv.edu.in

Vellore Institute of Technology (VIT),Vellore

ये University भारत के वेल्लोर के काटपाड़ी में स्थित एक निजी शोध मानित विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी लेकिन 2001 मे इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया  ये  University बेस्ट Engineering पाठ्यक्रम के लिए पूरे भारत मे जाना जाता है अगर आप B-Tech ,M-Tech  या फिर अन्य स्नातक कोर्स करना चाहते है तो आप VIT में दाखिला ले सकते है । 

VIT में एडमिशन कैसे लें

इसमे दाखिले के लिए आपको कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में Physics , Chemistry ,Math/ Biology यानि PCM/PCB विषयों में कम से कम 60% अंक होने चाहिए। और आपकी DOB 1 जुलाई 2001 से पहले या बाद नहीं होना चाहिए । 

Official Website – https://viteee.vit.ac.in/

ये थे भारत के टॉप 10 University (Top University in India) के नाम और उसकी जरूरी जानकारी आप इन जानकारी के द्वारा Official Website के जरिये इन शंस्थान में सीधे Admission ले सकते हैं । 

FAQ 

भारत की सबसे पुरानी University कौन है ?

नालंदा विश्वविद्यालय ,बिहार 

विश्व की सबसे पुरानी University कौन है ?

तक्षशिला विश्वविद्यालय , पाकिस्तान 




Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system