Hello Friends वर्तमान के हर Internet Users YouTube के बारे मे जानता है और उससे होने वाले कमाई के बारे मे जानते या फिर जानना चाहते है अक्सर आप सुनते रहते है की फालना ने Youtube से कमा कर अपनी तरक्की कर ली जो पहले कुछ नहीं था आज वो सिर्फ YouTube के जरिये पैसे ही नहीं एक नाम और पहचान भी कमा रहा है आप सभी लोग जिनका अपना YouTube Channel या फिर जो YouTube पर Channel बना कर पैसे बनाना चाहते है उन्हे शायद Youtube से कमाने की बारीकी के बारे मे नहीं पता आज के इस आर्टिक्ल मे आप जान पाएंगे YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी YouTube Monetization और 2022 मे Youtube से पैसा कैसे कमाएं (How to Earn Money From YouTube)
Table of Contents
What is YouTube Monetization (YouTube channel Monetization क्या होता है)
आपके YouTube channel video मे Viewers के लिए जब Ad show होने लगे तो आप समझ जाइए की आपका Channel Monetized हो गया है आपके Channel के Video मे ad show करना ही Monetization कहलाता है । जिसके जरिये आप पैसा कमाते है । यानि यूं कहे की जब आप अपने YT Channel से पैसे आने लगेंगे तो इसका मतलब आपका Channel Monetized हो गया है ।कैसे करे YT Channel को Monetized अब ये Monetize होता कैसे है ?
YouTube Channel Monetization Process
जब आपके Channel पर 1 हजार Subscribers और आपके videos पर 4हजार watch Time (यानि आपके डाले गए Video को 4000 घंटे तक देखा गया हो) पूरे हो जाएंगे तो आप YouTube Monetization के दायरे मे आ जाएंगे इसके बाद आप इसके लिए YouTube को Request कर सकते है ।
आप एक Option के द्वारा आपको YouTube Channel >Creator Studio >Channel >Monetization मे दिखेगा जब आप Monetization वाले Option मे जाओगे तो आपको Monetization ऑन करने के कुछ Terms & Condition accept करने होंगे अगर आप इस Terms & Conditions को fulfill कर देते है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा और आपके earning की शुरुआत हो जाएगी।
क्या है basic Terms & Conditions
- आपके Channel पर कोई Copyright strike नहीं होनी चाहिए अगर Strike है तो पहले उसे हटा दें वरना आपके Request reject हो जाएगा ।
- आपके channel पर डाले गए Videos Adult ,Odd या फिर किसी भी तरह से गलत तो नहीं है ।
- आप पहले ये सुनिश्चित कर ले की अपने अपने channel पर कोई copyright video तो नहीं डाला है मतलब किसी दूसरे का Video तो नहीं डाला है ।
- आपके channel पर video कंटैंट बेहद न्यू और बेहतरीन होनी चाहिए ।
- आपके channel पर आने वाले Traffic Organic होनी चाहिए यानि आपके चैनल पर आने वाले Subscribers आपको ढूंढ कर आए हो ऐसा नहीं की आपके किसी को कह कर Subscribe बढ़ा दिया हो ।
- आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 Watch टाइम होना ही चाहिए ।
- ये Watch टाइम 12 महीने का होना चाहिए ऐसा नहीं की आपका चैनल 5 वर्ष बाद वॉच टाइम पूरा कर रहा हो आप अपने Monetization के लिए Apply कर दिया । 12 महीने यानि 1 वर्ष के अंदर आपको ये सारे Criteria fulfill करने होंगे
- आपका Video यूट्यूब के community guidelines के अंदर होना चाइए यानि आपके विडियो मे ऐसी कोई सूचना नहीं होनी चाहिए जो किसी धार्मिक या अन्य तरीको से लोगों को गलत संदेश देती हो ।
इसके अलावे और भी कई सारे Terms & Conditions है जो मगर जो सबसे एहम कंडिशन है तो है 1K Subscriber और 4K वॉच टाइम ।
Have at least 1,000 subscribers. You must have at least 4,000 hours of watch time in the past 12 months.
क्या होगा अगर एक साल मे आपका channel पे subscribers और views नहीं मिले ?
What will happen if someone failed to get 1k subscribers and 4000 watch Time?
अगर One year के अंदर आपके चैनल 1000 subscribers और 4000 views नहीं आए तो आपको अगले 1 साल Wait करने की जरूरत नहीं है जिस दिन आप Monetized के लिए Apply करोगे उस दिन से लेकर आप बीते एक साल अंदर अगर अपने 1000 subscribers और 4000 views पूरे कर लिए है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा ।
For Example अगर आपने 1 April 2019 को Monetized के लिए Apply किया है तो YouTube आपके Channel को उस दिन से 1 साल पीछे यानि 31 March 2018 से 1 April 2019 के बीच के Duration को चेक करेगा की इस दौरान आपके Channel ने 1000 subscribers और 4000 views पूरे किए है या नहीं । इस का मतलब Channel कितना भी पुराना हो जब भी आपके channel पे 1000 Subscribers हो आप Monetization के लिए Apply कर सकते है ।
कैसे होगी कमाई (Earning)
जैसे आपका channel ऊपर बताए गए सभी Terms& Condition को पास कर जाएगा उसके बाद आपका चैनल Monetized होते ही आप YouTube Partner Program का हिस्सा बन जाएंगे यानि Google AdSense Account के द्वारा आपके Channel पर Ads यानि विज्ञापन आने लगेंगे यही Ads आपको पैसा देगी जीतने लोग आपके Videos देखेंगे आपको कमाने के चांस उतने अधिक होते जाएंगे इसके आलवे जैसे आप अपने Channel मे आगे बढ़ते रहेंगे कमाई बढ़ती जाएगी बस आपको नियमित मेहनत और बेहतर कंटैंट के साथ Video बनाना होगा Ads के आलवे भी आप और कई तरह से पैसे कमा पाएंगे जो इस प्रकार है
Through affiliate marketing
आप अपने Videos मे दूसरे Affiliate Program से जुड़ कर अपने Users को service देकर Affiliate Marketing से Earning कर सकते है
Being a YouTube Influencer
अलग Company आपसे जुड़ कर आपसे अपने Product Sponsered करवाएगी यानि आप उनके Influencer कहलाएंगे इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे ।
Channel memberships
जब आपके Channel पर 1000 Subscribe हो जाएंगे तो आप Channel Membership के जरिये हर महीने अपने Users को खास सुविधा दे सकते है और बदले मे उनसे Membership Charge ले सकते है ।
Content licensing
अगर आपका Video Viral हो गया और Internet मे इसकी मांग होने लगी तो आपका Video Licensed हो जाएगा यानि आप इसे खुद के Publication के तौर पर इस्तमाल करके भी पैसे कमा सकते है ।
YouTube Shorts Fund
ये बेहद नया और कम वक्त मे अच्छी कमाई का जरिया है इसमे आपके चैनल को Monetized होने की जरूरत नहीं बस आपका Shorts Viral होना चाहिए यानि तकरीबन 5 से 10 Millions Views आने होंगे ये Shorts Videos 15,30,और 60 सेकंड का होता है जिसके लिए YouTube हर महीने Shorts Fund जारी करता है जिन Videos मे Views अधिक है या फिर जो Internet पर धमाल मचाए हुये और unique है तो उसे वो Fund direct बैंक Account मे देती है ।
YouTube ने तकरीबन 100 Millions Dollar कर Shorts Fund तैयार रखा है जिसे 2022 मे देने का लक्ष रखा गया है इसलिए आज ही Shorts Video बनाना शुरू कर दीजिये । शायद इस फ़ंड का कुछ हिस्सा आपका हो जाए ।
YouTube Premium revenue
अगर आपका Video YouTube के Premium ग्राहक द्वारा देखी जा रही है जो बिना किसी Ad के आपके Video देख रहे है तो YouTube उसे Premium ग्राहक से ली गई Fees का कुछ रकम आपको देगी ।
Selling online courses
अगर आप एक Teacher या फिर किसी स्कूल का Academy के मालिक है तो आपके YouTube के जरिये अपने Course को बेच कर भी पैसा कमा सकते है।
Selling merchandise
आप YouTube को एक व्यापार की तरह इस्तमाल कर सकते है अगर आपका कोई Product है तो आपको Online बेच कर भी पैसा कमा सकते है ।
Super chat and super stickers
अगर अपने Channel पर कोई Live video telecast कर रहे है तो उस दौरान YouTube आपको super chat और Super Stickers की सेवा प्रदान करेगी जिसे आपके subscribers पैसे देकर आपसे जुड़ सकते है ।
Crowdfunding
अगर आपका विडियो बेहद खूबसूरत है यानि आपके विडियो को देखने के लिए लोग पागल सा हो जाते है तो YouTube के जरिये आप किसी खास मकसद को पाने या सेवा प्रदान करने के लिए अपने Subscribers से Fund मांग सकते है । अधिक जानकारी के लिए Kickstarter or GoFundMe. इन websites पर जा सकते है जो Crowdfund की सुविधा देती है ।
Driving traffic to your blog using YouTube videos
अगर आप YouTube के साथ साथ किस Blogging Website पर भी काम करते है तो YouTube आपके ब्लॉग पर Traffic लाने मे मदद करेगा । आप अपने Videos मे अपने ब्लॉग का Link डालते रहिए Users वहाँ से आपके ब्लॉग पर भी Visit करेंगे जिससे आपके Blog की Traffic बढ़ेगी । traffic के साथ साथ आपके Blog के जरिये कमाई भी बढ़ेगी ।
तो इस प्रकार आप YouTube के जरिये लाखो रुपये हर महीने कमा सकते है बस आपको मेहनत और ईमानदारी से Non copyrighted videos और useful videos upload करें ।
Subscribe our Youtube Channel Knowledge Panel
इसे भी पढ़ें
- YouTube के अनसुलझे राज ।
- Blogging से पैसा कैसे कमाएं ?
- NFT से पैसा कैसे कमाएं ?
- Cryptocurrency क्या है और कैसे कमाएं इससे पैसा ?
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
Mera YouTube channel one year jada hogaya phir BH I 1000 subscribe nah I hopaya aur 4000 viewers BH I nah I hopaya phir Bhi kiya mera YouTube channel baad mai monotize hoga kiya
ji bilkul hoga aap video content pe dhyan de aur behtar video banaye aur 1k se jyada subsriber banaye
Subscribe channel
Hello sir ek saal mein ek hazar subscriber nhi hue to kya abhi se do saal phle maine 22 subscribe gain kiye the wo minus bhi honge ya nhi pls bataye