Saturday, December 21, 2024
HomeNews Panelआम बजट 2023 : Budget 2023 : Budget Highlights in Hindi

आम बजट 2023 : Budget 2023 : Budget Highlights in Hindi

आज 1 फ़रवरी 2023 को भारत सरकार ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के नेतृत्व में संसंद मे देश का आम बजट पेश किया जिसमे भारतीय अर्थव्यवस्था,सुरक्षा और भारत के आम जनता के भलाई को देखते हुये कई सारा घोषणाएँ की गई आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी – Budget 2023 ,Budget highlights in Hindi,Budget highlights 2023, Union Budget 2023 

बजट 2023 (Budget 2023)

भारत सरकार हर वर्ष अपना बजट पेश करती है जिसे केंद्रीय बजट या आम बजट यानी यूनियन बजट कहते है यह केंद्रीय बजट किसी वित्तीय वर्ष में होने वाली आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज होता है, जिसे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance), नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) और दूसरे मंत्रालय बजट तैयार करते हैं , इस पूरे बजट को एक वर्ष के लिए तैयार किया जाता है जिसे वित्तीय वर्ष (Financial Year) कहते है ये Financial Year 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है। 




वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट यानी यूनियन बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को सदन में पेश की जिसमे कई सारे प्रमुख मुद्दे पर चर्चा की गई आइए इन सभी मुख्य मुद्दे को जानते है – Budget highlights in Hindi

बजट हाइलाइट्स 2023 (Budget Highlights 2023)

यहाँ बजट 2023 से जुड़े कुछ प्रमुख बातों को बताया जा रहा है जिसे आप आसान और सरल भाषा में समझ पाएंगे 

7 लाख तक तक Income Tax मे छुट ।  

स्टार्टअप्स की इनकम टैक्स छूट को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

स्टार्टअप अपने नुकसान को 7 साल तक कैरी फॉर्वर्ड कर सकते थे। अब उसे 10 साल तक ले जा सकते हैं।

PM कौशल विकास 4.0 शुरू होगी । 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O के सिलेबस में कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग शामिल होगा।

सीधी नौकरी अब नहीं ,भर्तियाँ National Apprenticeship training scheme के तहत होगी । 

किसान क्रेडिट कार्ड से 20 लाख करोड़ तक का लोन । 

मतस्य सम्पदा योजना के लिए 6 हजार करोड़ । 

सहकारी समितियों के लिए 2516 करोड़ । 

रेलवे पर 2.40 करोड़ खर्च होंगे । 

50 बाए Airport और हेलीपैड बनाएँ जाएंगे । 

157 नए नर्सिंग होम खोले जाएंगे । 

मेडिकल फील्ड मे निजी कंपनी के निवेश को बढ़ावा । 

740 मॉडल Residential School खोले जाएंगे । 

38800 Teachers और Staff की भर्ती । 

PM आवास योजना मे 66% की बढ़ोतरी इसे 79 हजार करोड़ की योजना बनाई गई । 

गरीबों के लिए मुफ्त राशन एक साल और बढ़ा । 

आदिवासियों के लिए 15 हजार करोड़ की स्कीम । 

कारीगरों के लिए विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज । 

मिलेट्स (मोटा अनाज) के लिए ग्‍लोबल हब बनाने का मिशन । 

PPP मोड पर एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड  । 

डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर । 

नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी का ऐलान । 

सीनियर सिटीजन्स की सेविंग लिमिट दोगुनी । 

महिलाओं सम्मान बचत पत्र शुरू, 7.5% ब्याज । 

घाटे से जूझते MSME के लिए सरकारी मदद । 

3 करोड़ तक के टर्नओवर वाले MSME’s को टैक्स में राहत दी जाएगी।

हवाई सफर सस्ता होगा, टूरिज्म बढ़ाने का मकसद । 

इलेक्ट्रॉनिक्स पर कस्टम ड्यूटी घटी, सस्ते होंगे प्रोडक्ट । 

डिफेंस बजट बढ़ा, घरेलू उत्पादन पर जोर । 

PAN Card को सभी सरकारी योजनाओं मे पहचान पत्र माना जाएगा । 

5G के लिए App Develop करने के लिए 100 लैब खोले जाएंगे । 

47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता, 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे । 

⇒ ‘यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम’ के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।

स्टूडेंट्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी।

500 गोबरधन प्लांट बनाए जाएंगे, जिनमें अवशिष्ट से आमदनी का जरिया बनाया जाएगा।

मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है और सोना-चांदी पर ड्यूटी में इजाफा । 

ऑनलाइन गेमिंग के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की मिनिमम लिमिट हटेगी।

7 हजार करोड़ रुपए से शुरू होगा ई-न्यायालय स्कीम का तीसरा चरण।

एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलाइजेशन की घोषणा।

Budget 2023 : Income Tax slab (इनकम टैक्स स्लैब )

Income Tax छूट की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई।

7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

Income Tax slab को 6 से घटाकर 5 किया गया।

3- 6 लाख रुपए की इनकम पर लगेगा 5% टैक्स।

6- 9 लाख रुपए की इनकम पर लगेगा 10% टैक्स।

9-12 लाख रुपए की इनकम पर लगेगा 15% टैक्स।

12-15 लाख रुपए की इनकम पर लगेगा 20% टैक्स।

Income Tax Return का एवरेज प्रोसेसिंग टाइम 93 दिन से घटाकर 16 दिन किया गया।

न्यू टैक्स रीजीम डिफॉल्ट रीजीम होगी। यानी कोई पुराने टैक्स रीजीम में रहना चाहता है तो बताना होगा।

Budget 2023 : क्या सस्ता क्या महंगा (Cheaper & Expensive)



सस्ता (Cheaper)

  • लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई
  • टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
  • मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
  • हीट कॉइल पर कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी गई है
  • लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल सीड पर ड्यूटी कम की
  • एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
  • क्रूड ग्लिसरीन पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से घटाकर 2.5% की गई
  • क्लीनिंग एजेंट डीनेचर्ड इथाइल अल्कोहल से कस्टम ड्यूटी खत्म की गई

महंगा (Expensive)

  • सिगरेट पर प्राकृतिक आपदा आपात ड्यूटी (NCCD) को 16% बढ़ाया
  • गोल्ड बार और प्लेटिनम से बने सामान की ड्यूटी बढ़ाई
  • चांदी की ड्यूटी 6% से 10% की। उससे बने सामान पर भी ड्यूटी बढ़ाई
  • कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
  • किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई

BUDGET 2023

FAQ

Q – आम बजट 2023-24 कब पेश किया गया ?

Ans – 1 फ़रवरी 2023 

Q – आम बजट 2023-24 किसने पेश किया ?

Ans – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने । 

Q – भारत का रक्षा बजट कितने का है ?

Ans – 5.94 लाख करोड़ रुपये

Q – भारत का वित्तीय वर्ष कब से कब तक होता है ?

Ans – 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च तक । 

Budget 2023 : Full Details Video 

 

इसे भी पढ़ें 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system