Friday, December 13, 2024
HomeBlogging CourseSeo friendly article kaise likhe । How write SEO Friendly Article

Seo friendly article kaise likhe । How write SEO Friendly Article

How write SEO Friendly Article (seo friendly article kaise likhe )

हैलो Friends अगर आप एक Blogger है या फिर Blogging की शुरुआत करने वाले है तो आपको Blog बनाने से लेकर Blog लिखने तक की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप Blogging मे सफल हो पाएंगे लेकिन कभी कभी बेहतर शुरुआत के बाद भी कुछ Bloggers सफल नहीं हो पते है इसका कारण है आपका Blog post यानि अपने Article लिखा है वो Google मे Rank नहीं कर रहा और उसमे traffic नहीं आ रहे जिससे आपका ब्लॉग कहीं खो सा जाता है Blog मे सफल होने के लिए सबसे एहम बात जो आपके समझना ही होगा होगा वो है SEO यानि Search Engine Optimization जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग को Top पर ले जा सकते है इसलिए आज के इस Article मे आ जानेंगे How write SEO Friendly Article (seo friendly article kaise likhe )

 

Seo friendly article kaise likhe

ब्लॉगिंग के लिए आप Blogger या WordPress किसी भी Platform का इस्तमाल करते है ये बताए गए Points आपके लिए 100% काम करेगी जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग को Google Search मे आसानी से ला पाएंगे

SEO Friendly पोस्ट लिखेने के लिए आपको नीचे दिये गए सभी बिन्दु पर ध्यान रखने होंगे




मुख्य बातें

Outbound links

पोस्ट लिखने के दौरान आप अपने किसी Keyword मे अपने किसी अन्य पोस्ट का लिंक जोड़ दें जब को Link किसी अन्य Post का वैबसाइट को जोड़ती है तो वो लिंक Outbound link कहलाती है Seo के लिए ये बेहद जरूरी है ।

Internal links

आपके पूरे पोस्ट मे अगर आप अपने अन्य दूसरे Page या पोस्ट के लिंक को जोड़ते है जो आपके ही Blog के दूसरे पोस्ट को जोड़ता हो तो ये लिंक Internals Links कहलाता है जो Seo के लिए बेहद एहम है। इसके मदद से आपके users आपके ब्लॉग मे अलग अलग पोस्ट पर भी जा पाएंगे ।

Focus keyphrase

पोस्ट लिखने से पहले आप ये तय करने लें की आपको लिखना किस बारे मे है यानि आपका पूरा Article किस टॉपिक पर आधारित होगा जैसे अगर आप पैसे कमाने के तरीकों को बता रहे है तो उसका टॉपिक होगा ” ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं या फिर How to Earn money online” तो ये आपका Keypharase कहलाएगा जिसे आपको Post के Title ,Descriptions, और पोस्ट के अंदर दो से तीन बार रखना होगा ।

ध्यान रहे जो भी Keyphrase आप तय करेंगे उसमे आने वाले Monthly Traffic की भी जांच लें । Google Keyword Planner के जरिये आप Keyword Research कर सकते है ।

Image Keyphrase

जो भी Keyphrase आप तय करेंगे उसे Title और Descriptions मे लगाने के बाद आपको आपके Post मे लगाए गए Image के Title और नाम मे भी डालने होंगे अगर अप wordpress user है तो ये बेहद आसान Featured Image मे Alt text मे आप Keyphrase डाल सकते है और अगर आप Blogger के User है तो Image डालने के बाद आप Edit Option मे जाकर वहाँ keyphrase लगा सकते है ।

Keyphrase in introduction

चुने हुये Keyphrase को आप अपने पोस्ट के पहचान बताने मे जरूर उपयोग करें यानि पहले Paragraph मे आप इसकी चर्चा कर दें ।

Keyphrase length

आप जो भी keyphrase चुने उसमे अधिक से अधिक 4 शब्द होने चाहिए हालांकि 4 से अधिक भी रख सकते है लेकिन 4 word SEO के लिए अच्छा माना जाता है ।

Keyphrase in meta description

Blogger मे Search option मे Keyphrase जरूर डालें और wordpress मे आप Meta Description मे डाल कर आप post को seo फ़्रींदली बना सकते है।

Keyphrase density

चुने हुये Keyphrase को आप पूरे Post मे दो से ज्यादा बार इस्त्माल करें पूरे पोस्ट मे आप अधिकतम आप 14 बार उपयोग कर सकते है यानि Keyphrase को दोहरा सकते है ।

Keyphrase in subheading

Keyphrase को Subheading मे उपयोग करें

Keyphrase in slug

चुने हुये Keyphrase को आप slug यानि post Url मे जरूर करें ।

Not Choose Previously used keyphrase

अगर अपने पहले किसी दूसरे पोस्ट मे कभी चुने हुये keyphrase का उपयोग किया है तो उसे बिलकुल भी ना करें

Keyphrase in title

चुने हुये Keyphrase को आप अपने Blog के Title मे भी इस्त्माल कर सकते है ये भी बेहद एहम terms है SEO Friendly पोस्ट लिखने के लिए

Meta description length

आपके पोस्ट का Meta Description कम से कम 150 Character का होना चाहिए उससे अधिक ना लिखे

Images

अपने पोस्ट मे कम से कम 1 या उससे अधिक Image जरूर रखें ।


Text length

आपका पूरा पोस्ट कम से कम 300 शब्दों का होना चाहिए आप हमेशा कोशिश करें की एक Article कम से कम 1000 Words का हो ।

SEO title width

आपके Post Title यानि शीर्षक कम से कम 50 Character का होना चाहिए ।

आपने क्या जाना

अब तक आप समझ गए होंगे SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखते है ,SEO क्या है और कैसे करते है ये सभी बातों को और बेहतर जानने के लिए हमारे Free Blogging Course पढ़ सकते है । seo friendly post kaise likhe के इस पोस्ट मे बताए गए सभी points 100% वर्क करेंगे आप बेफिक्र इसे फॉलो करें उसके बाद आपका ब्लॉग चाहे Blogger पर हो या फिर WordPress पर गूगल post published करते है समझ जाएंगा । और आप google Search मे index हो जाएंगे ।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे Comment द्वारा अवश्य बताएं ।

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system