Wednesday, November 20, 2024
HomeBlogging CourseHow to connect godaddy domain to blogger

How to connect godaddy domain to blogger

Hello Friends अगर आप एक Blogger है या फिर किसी खास niche पर Google के Blogger पर अपनी ब्लॉग लिखते है या लिखने की शुरुआत कर रहे है तो आपके लिए ये आर्टिक्ल काफी Helpful होगी । इस Article मे आज हम जानेंगे बेहद आसान तरीकों से आप कैसे Godaddy Domain को अपने Blogspot मे Connect कर सकते है आइये जानते है -How to connect Godaddy domain to blogger हिन्दी मे। या फिर आप यू कहे की link blogger to godaddy domain

ब्लॉगिंग से जुड़े अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर अवश्य जाएँ –

Step 1 – Buy Domain

Godaddy से आप आप अपने अनुसार कोई भी डोमैन खरीद लें बेहतर होगा की आप expired Domain खरीदें उसके लिए आप https://www.expireddomains.net/ पर Visit कर सकते है ।

Step 2 – Add your Domain to Blogger.com

Domain खरीदने के बाद आप अपने Blogger के सेटटिंग मे जाएँ और Custom domain मे अपना Domain Add करें ।

Custom Domain एड करते ही आपके सामने Red color मे Notification आयेगा जो कुछ इस प्रकार दिखेगा । रेड बॉक्स मे आए ये code आपको DNS Manager के Records मे डालने होंगे इसके बारे आम अंतिम Step मे जान पाएंगे ।

Step 3 – Change DNS Settings

आप Godaddy My Products मे जाएँ और अपने Domain के DNS setting को चुने – आप इस लिंक से भी अपने Godaddy Products section मे जा सकते है https://account.godaddy.com/products

Step 4 – Change CNAMEs Settings in DNS Records

Domain Manager मे आपको कुछ Settings change करने होंगे । आपको टॉप पे Add button दिख रहा होगा उसे चुने आपके सामने इस प्रकार के option आयेगा

Step 5 – Add Change Records

इसमे बारी बारी से नीचे बताए गए सभी Settings Save करने होंगे

 

Type box मे CNAME Option को चुने , Name Box मे पहला Name – www लिखें ,Value Box मे पहला Destination – ghs.google.com ,TTL box को वैसे ही छोड़ दें उसके बाद Add Record मे click करके save करें ।

फिर Add option चुनें Type Box मे CNAME option चुने , इसके Name Box मे दूसरा Name जो a7jr66….. से शुरू है (सभी domain का अलग हो सकता है ), Value Box मे दूसरा Destination नाम डालें जो gv- से शुरू है ।

Step 6 – Final Step

CNAME जोड़ने के बाद आपको फिर से Add option को चुने और इसमे कुल चार Value इस प्रकार जोड़ें।

  • Type Box मे A Option चुनें,Name Box मे @ लिखे ,Value मे 216.239.32.21 लिखें और Save करें।
  • Type Box मे A Option चुनें,Name Box मे @ लिखे ,Value मे 216.239.34.21 लिखें और Save करें।
  • Type Box मे A Option चुनें,Name Box मे @ लिखे ,Value मे 216.239.36.21 लिखें और Save करें।
  • Type Box मे A Option चुनें,Name Box मे @ लिखे ,Value मे 216.239.38.21 लिखें और Save करें।

इस प्रकार सभी Settings Save करने के कुछ देर बाद (कभी कभी 24घंटे भी लग जाते है) आपका Blogger पर चल रहा ब्लॉग आपके अपने चुने हुये Domain से जुड़ जाएगा । आज अपने जाना link blogger to godaddy domain के बारे मे

अगर आपको domain connect करने मे कोई परेशानी हो रही हो आप हमे comment box मे बता सकते है या फिर हमे Direct knowledgepanel123@gmail.coma पर email कर सकते है ।

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system