How to apply voter ld card । वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएँ

Hello Friends भारत मे Election (चुनाव) का माहौल है ऐसे मे Indians Voters वोट देने के लिए तैयार है जो लोग  पहली बार Vote दे रहे हो वो Vote देने के लिए ज्यादा उत्सुक है India मे Vote देने के लिए आपकी उम्र 18 साल  होना जरूरी है और आपका नाम Indian Voter List मे होना चाहिए । अगर आप भी पहली बार Vote दे रहे है और आपका नाम Voter List  मे नहीं है तो आइए जानते है – How to apply voter ld card, Voter id card kaise banaye 

Voter Id कार्ड क्या है ?( What is Voter id card)

भारत मे किसी राज्य के निवासी होने या फिर राज्य स्तरिए व केंद्र स्तरिए चुनावों मे भाग लेने के लिए हर राज्य अपने नागरिक के लिए एक कार्ड जारी करता है जिसके जरिये आपके वोट डालने और अन्य सरकारी क्रियाकलापो के लिए आपकी स्वुकृति हो जारी है इसे ही Voter Card कहा जाता है ।

 Voter List मे अपना नाम कैसे दर्ज कराये (How to add name in voter list)

Knowledge Panel के इस Article मे आपको Election Id card or Voter ID card से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलेगी ।


Voter ID card या voter List मे अपना नाम दर्ज करने के लिए Online और Offline दोनों प्रक्रिया उपलब्द है -सबसे पहले ये जाने की Indian General Election  मे vote डालने के लिए क्या जरूरी है –

Requirements for Put Vote

  • Are an Indian citizen.
  • Have attained the age of 18 years on the qualifying date i.e. 1st of January of the year of revision of electoral roll.
  • Are ordinarily resident of the part/polling area of the constituency where you want to be enrolled.
  • Are not disqualified to be enrolled as an elector.
  • If you meet the above criteria please download Voter Helpline App or visit nvsp.in to register online.

Vote डालने के लिए जरूरी नियम

  • भारत के नागरिक है
  • आपकी उम्र चुनावी वर्ष के January मे 18 Years हो चुकी हो
  • आप उस Election Area जहां चुनाव हो रहे है वहाँ के स्थायी निवासी है यानि जहां आपका नाम Voter List मे है
  • इन Parameter पर फिर है तो आप Voter Helpline App Download करके और nvsp.in पे Online Registration कर सकते है

नीचे दिये गई सभी जानकारी आपको आगामी Election मे Vote डालने के लिए फायदेमंद होगा

वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे दर्ज करवाएँ

अगर आप पहले Voter है तो आप पहले अपना नाम Voter List मे दर्ज करवाए उसके लिए नीचे बताए गए Instructions को Follow कर सकते है –
  • इसके लिए आप अपने नजदीकी Election Office से संपर्क करे या Online Process के लिए नीचे दिये गए लिंक के द्वारा Form6 भरे – Copy this Url – https://www.nvsp.in/forms/Forms/form6?lang=en-GB
  • अगर आप एक Foreigner (विदेशी) है और भारत मे आपका Permanent residence है तो अप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा Form6A  भर सकते है Copy this Url – https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6A
  • अगर आपका नाम Voter list से हट चुका है तो दिये गए Link के द्वारा आपको Form7 भरना होगा जिसके बाद आप दुबारा अपना नाम दर्ज करवा सकते है – Copy this Url – https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form7
  • अगर आपका नाम पहले से है लेकिन उसमे कुछ गलतिया है तो आप दिये गए Link के द्वारा Form8 भर के अपना नाम Voter List मे Correction कर सकते है Copy this Url- https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form8
  • अगर आपका नाम किसी दूसरे विधानसभा मे दर्ज है और आप उसे Transfer करना चाहते है तो अको दिये गए link के द्वारा Form8A भरना होगा Copy this Url –  https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form8A
  • अब दर्ज किए Application की स्थिति जानने के लिए दिये गए Link से प्राप्त करे बस आपको कुछ forms भरने होंगे Copy this Url – https://www.nvsp.in/Forms/Forms/trackstatus
  • अगर आपके पास Voter Id Card पहले से है लेकिन आप उसे बदलना चाहते है तो दिये गए link पे जाए और Form001 भरे Copy this Url -https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form001
  • इन सब के के बाद अगर आपको आपका नाम Voter List मे नहीं मिल रहा जिससे आप ये नहीं जान पा रहे की Vote कहाँ दे तो दिये गए Link पे जाए और मांगी गई जानकारी Fill करे –Copy this Url – https://electoralsearch.in/


अब कुछ Most Important जानकारी – अगर आपको को भारत के किसी भी राज्य के Election Commission के website Search करनी हो और अपनी Voter list की Status ,Booth की जानकारी ,Candidates के नाम ,Political Parties और Election से जुड़ी तमाम जानकारी लेनी हो तो आप अपने Web browser के Address bar मे टाइप कीजिये ceo.Name of Your State.nic.in उदाहरण के तौर पर अगर आप Delhi के Election Commission के Website पे जाना चाहते है तो – ceodelhi.nic.in इस प्रकार Log On करे और सभी जानकारी प्राप्त करे ।

Indian Election से जुड़ी कुछ जरूरी websites जहां आप सभी जानकारी प्राप्त  सकते है

  • Election Commission of India – https://eci.gov.in/
  • National Voters Service Portal – http://electoralsearch.in/
  • Electronic Voting Machine (EVM) – https://eci.gov.in/evm/
  • Parliament of India – https://parliamentofindia.nic.in/
Agar apko di gai jankari pasand aai to hame Comment Box me bataye Article ko Share kare aut jankari ko jayad se jyada logo ko btaye

FAQ

Q- वोटर आईडी कार्ड क्यूँ जरूरी है ?

Ans – चुनाव मे वोट देने के लिए । 

Q – Voter कार्ड कैसे बनाता है ?

Ans – नजदीकी DM office मे या फिर Online या offline द्वारा । 

Q – Voter id कार्ड कब बनाया जाता है ?

Ans – 18 वर्ष की आयु के बाद । 

Q – भारत मे लोकसभा चुनाव कब है ?

Ans – हर 5 वर्षों मे लोकसभा चुनाव होते है फिलहाल वर्ष 2024 के अप्रेल महीने मे पूरे देश मे लोकसभा चुनाव होने वाला है । 

इसे भी पढ़ें

 


आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान Top 10 Hindi Movies in Netflix 2024 Honor X60i Lunch in India Credit Card से जुड़ी ये जरूरी जानकारी