Saturday, December 28, 2024
HomeTechnologyJio unlimited 5g data gifting voucher ; jio unlimited 5g Plan

Jio unlimited 5g data gifting voucher ; jio unlimited 5g Plan

Reliance jio ने अपने 5जी Users के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है और साथ मे एक 5G Gifting Voucher भी जारी किया है  आइए जानते है रिलायंस जियो के अनलिमिटेड 5G डेटा के बारे में उसके लाभ, वैधता सब कुछ jio unlimited 5g data gifting voucher , jio unlimited 5g ,Jio New Year Offer 2025

jio unlimited 5g प्लान क्या है ?

अनलिमिटेड 5G डेटा की स्पीड और सुविधा का अनुभव करने के लिए किफायती तरीके की तलाश कर रहे जियो सब्सक्राइबर्स के पास अब खुश होने की एक वजह है। रिलायंस जियो ने सालाना 601 रुपये का 5G gift voucher  किया है, जो अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ बेहतर 4G डेटा लाभ प्रदान करता है।

यह प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो पहले से ही किसी भी योग्य Jio Recharge Plan पर हैं इस प्लान में Plan Gift करने का एक बढ़िया उपहार विकल्प भी है। इस प्लान के साथ, उपयोगकर्ताओं को 12 Upgrade Voucher मिलते हैं, जो पूरे साल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हैं।

jio unlimited 5g कितने का है ?

ये प्लान का लाभ उठाने के लिए आपको 601 रुपये का Jio Recharge करवाना होगा लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपके Jio Number पर पहले से प्रतिदिन कम से कम 1.5GB 4G डेटा प्लान वाला Recharge करवा कर रखना होगा ।

यानि सरल भाषा मे आप ये समझ लीजिये की  601 रुपये के वाउचर का लाभ उठाने के लिए, आपको एक जियो रिचार्ज प्लान की सदस्यता लेनी होगी  199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये वाला Recharge Plan

प्रतिदिन 1GB डेटा या 1,899 रुपये का वार्षिक रिचार्ज प्लान इस्तेमाल करने वाले Users इसके पात्र नहीं  होंगे।

Jio 601 Rs Annual Plan Benefits

601 रुपये के वाउचर से यूजर को 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिन्हें MyJio ऐप के ज़रिए एक्टिवेट किया जा सकता है। एक्टिवेट होने पर, यह अनलिमिटेड 5G डेटा Unlock हो जाएगा और डेली 4G कोटा को 3GB तक बढ़ा देगा। यह वाउचर बेस प्लान के हिसाब से वैध होगा और प्रत्येक वाउचर की अधिकतम अवधि 30 दिन होगी। इन वाउचर को 12 महीनों में कभी भी एक्टिवेट किया जा सकता है ताकि आप जब भी ज़रूरत हो इनका इस्तेमाल कर सकें।

जियो का 601 रुपए वाला प्लान कैसे गिफ्ट करें?

इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें उपहार देने का विकल्प भी है। अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए सीधे MyJio ऐप से 601 रुपये का प्लान खरीदें। उपहार देने से पहले, यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि प्राप्तकर्ता पहले से ही किसी योग्य प्लान पर है ताकि उसे अनलिमिटेड 5G डेटा और सुविधाएँ मिल सकें।



अगर आप सालाना ये प्लान नहीं ले सकते तो Jio 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये की कीमत वाले छोटे अपग्रेड प्लान ऑफ़र करता है, जो एक, दो या तीन महीने के लिए वैध होते हैं।

Jio New Year Plan 2025

रिलायंस जियो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में देश में अनलिमिटेड Voice Call और SMS की सुविधा के साथ-साथ अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं। यह ग्राहकों को E-Commerce, Food Delivery Appsऔर Flight Booking प्लेटफॉर्म पर छूट सहित 2,150 रुपये के अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इन ऑफ़र का लाभ उठाने के इच्छुक ग्राहकों को 11 जनवरी, 2025 तक रिचार्ज प्लान खरीदना होगा।

Jio New Year Welcome Plan 2025 Price

रिलायंस जियो का न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 फिलहाल भारत में 2,025 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान का लाभ 200 दिनों तक वैध रहेगा। देश के सभी Reliance Jio Prepaid ग्राहक 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 के बीच इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे। इस प्लान Unlimited 5G के साथ 500GB 4G डेटा या प्रतिदिन 2.5GB 4G सपोर्ट शामिल है । 

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system