Vishwakarma puja Kyun Manaya jata hai : Vishwakarma Puja Quotes

हिन्दू धर्म के अनुसार प्रत्येक वर्ष 17 September (सितम्बर) को भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की जाती है । हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की विश्वकर्मा दुनिया के पहले Engineer थे जिन्होने हर युग मे देवी देवताओ के लिए महल स्वर्ग आदि का निर्माण किया यही नहीं भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्र सस्त्र भी बनाए भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र,महादेव का त्रिसुल और कर्ण की कुंडल भी इन्होने ही बनाए । Happy Vishwakarma puja 2024

Happy Vishwakarma Puja

Vishwakarma puja Kyun Manaya jata hai 

भगवान विश्वकर्मा के बारे मे यह भी मान्यता है की इन्होने त्रेतायुग मे लंका और द्वापर युग मे श्रीकृष्ण की नागरी द्वारिका भी बनाए । यही कारण है की इनकी पुजा कल कारखानो मे की जाती है और कारोबारी व्यवसायी सभी इनकी पुजा बारी श्रद्धा से करते है ।

हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के नाभि से निकली कमल ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और ब्रह्मा जी पुत्र धर्म हुये और धर्म के सात संतान मे सातवें संतान वस्तु थे भवन विश्व कर्मा इन्ही वस्तु के पुत्र थे इनकी माँ का नाम अंगीरिसी था ।

Vishwakarma Puja Quotes in hindi

भगवान विश्वकर्मा के दिन भेजे अपने मित्र रिसतेदारों को शुभकामना संदेश

सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है. Happy Vishwakarma Jayanti….

एक दो तीन चार, विश्वकर्मा जी की जय जय कार, पांच छः सात आठ, विश्वकर्मा जी है सबके साथ. विश्वकर्मा पूजा की आप सबको शुभकामनायें…

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा, कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा, श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि, विज्ञानी कहे अंतर नहीं *** Happy VishwaKarma Jayanti ***

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना। संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।। Happy Vishwakarma

ओम आधार शक्तपे नम:। ओम कूमयि नम:। ओम अनन्तम नम:। पृथिव्यै नम:। Happy Vishwakarma Puja 2024

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता। सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता। अतुल तेज तुम्हरो जगमाही। कोई विश्वमही जानत नही।। Happy Vishwakarma Puja

ॐ विश्वकर्मणे नमः निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं। विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनायेंमिले सहारा आपका जब हमें हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर। हमेशा रहें हम आपके भक्त चमके आपके चेहरे पर नूर। हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

जिन्हें कर्म में विश्वास है विश्वकर्मा जी उनके पास हैं सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा हो प्रसन्न हम बालक तेरा तू सदा इष्टदेव हमारा सदा बसो प्रभु मन में हमारे। विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा  की शुभकामनाएं!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम

हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2024

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा 2024 शुभकामनाएं।

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता।
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता।
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही।
कोई विश्वमही जानत नही।।
विश्वकर्मा पूजा 2024 शुभकामनाएं।

ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई।

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा 2022 की शुभकामनाएं!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

Happy Vishwakarma Puja

Must Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान Top 10 Hindi Movies in Netflix 2024 Honor X60i Lunch in India Credit Card से जुड़ी ये जरूरी जानकारी