भगवान विश्वकर्मा के बारे मे यह भी मान्यता है की इन्होने त्रेतायुग मे लंका और द्वापर युग मे श्रीकृष्ण की नागरी द्वारिका भी बनाए । यही कारण है की इनकी पुजा कल कारखानो मे की जाती है और कारोबारी व्यवसायी सभी इनकी पुजा बारी श्रद्धा से करते है ।
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के नाभि से निकली कमल ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और ब्रह्मा जी पुत्र धर्म हुये और धर्म के सात संतान मे सातवें संतान वस्तु थे भवन विश्व कर्मा इन्ही वस्तु के पुत्र थे इनकी माँ का नाम अंगीरिसी था ।
vishwakarma puja Quotes