Hello Friends अगर आप एक Blogging website, YouTuber या फिर किसी Organization को चलाते है या किसी Consumer Oriented Sector से जुड़े और अपना Business Online ले जाना चाहते है तो आपके लिए ये जानना बेहद आवश्यक है की आप अपने कारोबार या Website की Online Marketing कैसे करें । इसी Online Marketing टर्म को Digital marketing कहते है । आइये जानते है Digital Marketing क्या है ? इसके फायदे और नुकसान के बारे मे और कैसे करे इसकी शुरुआत ? और Digital Marketing से क्या पैसे भी कमाया जा सकते है ? इन सब सवालों को विस्तार से जानते है । Digital Marketing kya hai
What Digital Marketing? Digital Marketing क्या है ?
जब किसी की Products या किसी Objects की Marketing Digital तरीके से की जाती है तो उसे उस Products की Digital Marketing करना कहा जाता है । दूसरे शब्दो मे यूं कहें की Digital Marketing वो Marketing है जिसे Computer ,Internet या फिर किसी Electronic Media द्वारा की जाती है इसे आप Online Marketing भी कह सकते है ।
Digital Marketing क्यूँ आवश्यक है ?
कैसे करें इसकी शुरुआत ? (How to Start Digital Marketing?)
Digital Marketing के फायदे । Advantage of Digital Marketing .
आज कल हर व्यापारी अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अखबार या पत्रिका के के द्वारा Marketing करवाने के बजाए इसके Digital तरीके का इस्त्माल कर रहे है ताकि उन्हे कम परिश्रम मे अधिक और नियमित ग्राहक मिल सके । अगर आप Social media या Emails के user है तो अक्सर अपने देखा होगा आपके Homepage पर किसी Company या किसी Products की जानकारी Highlight होती है या फिर कभी कभी आपको इससे जुड़े Emails भी प्राप्त होती होगी और जागरूकता वस हम उस link पर क्लिक करके उसकी जानकारी लेने की कोशिश करते है और Products पसंद आए तो उसे Online order भी कर देते है जिससे उस कंपनी को बिना काही जाए एक ग्राहक मिल जाता है यही है Digital Marketing असल फायदा जहां कम समय मे अधिक से अधिक ग्राहक मिलते जाते है । इस प्रकार हर कोई Digital Marketing के द्वारा अपने Business और Services को Online Internet पर दिखा रहा है और बैठे बैठे अच्छे और नियमित ग्राहक प्राप्त कर रहा है ।
Digital Marketing का नुकसान । Disadvantages of Digital Marketing.
कैसे कमाए Digital marketing से पैसा ? How to earn Money From Digital Marketing?
Market कई सारे Businessman या Brand ऐसे भी है जो Digital Marketing करवाना चाहते तो है लेकिन उन्हे ये नहीं पता की इसे करते कैसे है ऐसे आप एक Digital Marketer बन कर उनके Brand की Digital marketing कर सकते है और बदले मे कुछ पैसे कमा सकते है । आप उनके Business को Google Maps, Google Mybusiness, E-commerce Websites, Social Media Page जैसे digital platform पर registered करवाकर उनके Services Or Products को Online ले जा सकते है । इस काम पर कई सारी Companies अच्छी ख़ासी पैसे खर्च करती है और सबसे खास बात ये है की मार्केट मे Digital Marketer की कमी भी है ऐसे मे आप एक Digital marketer बन कर अच्छी Earning कर सकते है । कई सारे Institute Digital Marketing का Course भी करा रहे है जो आपको इस Sector मे सफल बनने मे मदद करेगी । इस प्रकार हम कह सकते है की digital Marketing पुराने Traditional Marketing से बेहतर साबित हुआ है और हर कोई इसका उपयोग करके अपने Business को आगे ले जा रहे है तो आज ही व्यापार के तरक्की के लिए Digital Platform कर प्रयोग करें ।