Computer knowledge

ms Excel मे if फॉर्मूला कैसे लगाए जानिए हिन्द मे if formula in excel MS Excel me IF Formula Kaise lagaye

हैलो Friends अगर आप Microsoft एक्सेल का उपयोग कर रहे है या फिर Excel सीख रहें है तो ये Article आपके लिए बेहतर है आज MS-Excel मे हम बात करेंगे सबसे उपयोगी Excel फॉर्मूला की तो आइये जानते है if formula in excel

MS Excel मे If फॉर्मूला कैसे लगाएँ 

if formula in excel

सबसे पहले हम एक Table बना लेंगे कुछ इस प्रकार से मैं इस table के माध्यम से आप समझ पाएंगे की कैसे आप किसी Table मे If फॉर्मूला लगा सकते है।

इसे भी जाने कैसे लगाए ms Excel मे Vlookup Formula कैसे लगाएँ ?

Step 1 – नीचे दिये गए Table मे जहां Arrow का Symbol है वहाँ हम If फॉर्मूला लगंगे

Step 2 – Formula-IF choose करें ।

Step 3 –  आपके सामने कुछ इस प्रकार का Box open होगा जहां आप पहले कॉलम मे उस सेल का Address लिखेंगे जिसके आधार पर Result आएगा जैसे ऊपर दिये गए Table मे हमे Total यानि I4 Select करना है उसके बाद हमे Type करना है Pass marks यानि Total नंबर मे कितने नंबर आने पर Students पास कर जाएगा अगर पास marks 100 है तो वहाँ cell Address चुनने के बाद Type करेंगे >100 यानि 100 se कम तो Fail और <100 यानि 100 से अधिक आए तो Pass बाँकी सारे कॉलम को बताए गए निर्देश के अनुसार भर देंगे । 

आप इस फॉर्मूला को कुछ इस प्रकार समझ सकते है 
Formula- =IF(Cell Address<pass marks,”Pass”or कोई भी word जो आप लिखना चाहते है ,”Fail” or कोई भी word जो आप चाहें )
इस प्रकार आप बेहद आसान तरीकों से IF Formula का उपयोग कर सकते है यदि आपको समझने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो हमे Comment Box बताएं ।

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Knowledge Panel

मेरा नाम अंगेश उपाध्याय है मैं Knowledge Panel का Author और एक Professional Blogger हूँ, इस ब्लॉगिंग वेबसाइट मे आप ब्लॉगिंग ,नई तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और अन्य कई तरह की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है । हमारा मकसद आपको बेहतर जानकारी देना है इसलिए यहाँ आपको वो जानकारी मिलेगी जिसे जानना जरूरी हो ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x