कम्प्युटर के विंडोज बटन का इस्तेमाल कैसे करें । Use of Windows key of Computer

Hello friends आइए जानते है computer keyboard के Windows button  का क्या इस्तेमाल है
दोस्तों अक्सर हम Computer Keyboard के कुछ key का इस्तेमाल नहीं जानते है या फिर कुछ की key का इस्तेमाल कम करते है ।

Use of Windows key of Computer Keyboard

Computer keyboard के इस key के इस्तेमाल से हम अपने कार्य को आसान बना सकते है।
आइये जानते है केसे :-
आप अपने keyboard पे नजर नजर डालिए आपके keyboard मे left और right दोनों तरफ  icon  वाला key होता है | इसे ही windows key कहा जाता है । इन दोनों windows key का काम समान है।

कैसे करे इसका इस्तेमाल:-


1) Keyboard से windows key दबाते ही windows menu open हो जाता है। 

2) Windows key +E Button-
दबाने पर आप सीधा अपने computer के File को access कर सकते है।

3) Windows key + Tab Button 
दबाते ही Multi Windows खुल जाएगा मतलब ये की आप जीतने भी फाइल खोलते है उसमे आप सीधा पहुच  सकते है

4) Windows key +D
इसे दबाते ही आपका open program Minimize हो जाएगा आप इस्के द्वरा उसी program को maximize भी कर सकते है Desktop Icon देखने के लिए इस Shortcut key का use कर सकते है।

5) Windows key + M
इसके द्वारा  आप open हुये सभी program को minimize कर सकते है ।

6) Windows key + Home Key
इसे हम Windows+M की तरह भी program को minimize करने के लिए   इस्तेमाल कर सकते है ।

7) Windows key + F
इसकी मदद से आप,अपने computer मे किसी  भी file/folder को search कर सकते है ।

8) Windows Key +R (To open Run Box.) 
इसके द्वारा आप Run Box open कर सकते है और कोई भी program run करवा सकते है।


9) Windows Key +T (To open program through Task bar)
बिना mouse click किए Task bar से program open कर सकते है ।

10) Windows Key + space bar (to Preview the desktop.)
Desktop Preview देखने के लिए हम इस shortcut key का इस्तेमाल करते है ।

11) Windows Key + B  ( Switch to Taskbar Notification Area )
आप जैसे ही एस Key को दबायेंगे आपका Mouse Cursor आपके Taskbar के  Right Side मे आ जायेगा

12) Windows + up Arrow – maximize  the Window
इसके द्वारा आप open हुये program को minimize/maximize कर सकते है ।

13) Windows key +  Left ArrowMaximize the Window to the Left side of Screen

14) Windows Key + Right Arrow Maximize the Windows the windows to right side of the Screen

15) Windows Key + Down ArrowMaximize the windows to down side of the screen

16) Windows Key + home Minimize all the active program
इसके द्वारा आप सभी open program को minimize कर सकते है

17) Ctrl + Windows Key + Number Key (1)
ये एक खास shortcut key है इसके इस्तेमाल से अपने taskbar मे save किए program को  open कर सकते है । इसी प्रकार Ctrl + Windows Key + Number Key(2/3/4) left to right आपने जो program save किया है, वो आपका open हो जाएगा

18) Windows Key + P – Chose a presentation display mode

19) Windows Key + V – To open ease of access center

20) Windows Key + X – Open windows mobility center

Script Writer and Editor – Angesh Upadhyay
Co- Writer- Aditya Gupta 

दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
शारदा सिन्हा की खास बातें : Sharda sinha Bhool Bhulaiyaa 3 film review Jeff bezos Net worth in hindi Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान