हिन्दू धर्म मे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है पूरे वर्ष प्रत्येक दिन कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते है,यहाँ कई पर्व त्योहारों का विशेष महत्व भी है । Raksha bandhan Kyu Manate hai,Raksha bandhan Quotes in Hindi ,राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है ,रक्षाबंधन कब है ,Raksha bandhan 2024 ,Raksha bandhan kab hai
Wish You a very Happy Rakshabandhan
रक्षाबंधन क्यूँ मनाया जाता है
- रक्षाबंधन ही ऐसा पर्व है जिसे सिर्फ भाई बहन के अलावा गुरु शिष्य भी मनाते है ।
- रक्षाबंधन मे बहन अपनी भाई के दाई कलाई मे एक धागा बांधती है जिसे राखी कहा जाता है और गुरु अपने शिष्य को राखी या अन्य सूती के धागे बांध कर शिष्य के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते है ।
- बहन के शादी के बाद अक्सर बहन भाई को राखी बांधने अपने मायके जाती है राखी के बहाने बहन को परिवार के अन्य सदस्यों के मिलने का मौका मिल जाता है ।
- इस पर्व को श्रावणी ,सलूनों के नाम से भी जाना जाता है । भारत के महाराष्ट्र मे रक्षाबंधन को नारियल पुर्णिमा के नाम से जाना जाता है ।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Muhurat)
रक्षाबंधन इस बार सोमवार 19 अगस्त को है, रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार भद्रा रहित अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा में करने का शास्त्रीय विधान है। प्रसिद्ध पंचांगों की गणन अनुसार इस वर्ष 19 अगस्त 2024, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा रहेगी जिसका निवास पाताल में है।
धर्मशास्त्र अनुसार 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट के बाद रक्षाबंधन का शुभ कार्य करना प्रशस्त होगा। दोपहर बाद भद्रा रहित काल में बहन भाइयों की कलाई पर बांधेंगी राखी – भद्रा का विशेष विचार रक्षाबंधन में किया जाता है, भद्राकाल को हमारे शास्त्रों ने अशुभ एवं त्याज्य माना है
रक्षा बंधन राखी बांधने का मंत्र (Raksha Bandhan ka mantra)
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।
रक्षा बंधन सिंदूर, रोली चंदन लगाने का मंत्र
“सिन्दूरं सौभाग्य वर्धनम, पवित्रम् पाप नाशनम्। आपदं हरते नित्यं, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा॥
Raksha bandhan Hindi Quotes
Download this image |
Download this image |
Download this image |
Download This image |
Download this image |
Download this image |
Download this image |
Download this image |
Download this image |