दोस्तों आज के दौर मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है हर कोई आपे क्षमता के अनुसार कोई न कोई काम करते पैसे कमा लेते है लेकिन कुछ लोगो के पास क्षमता तो है लेकिन ये समझ ही नहीं आता है की पैसे आखिर कमाएं कैसे इसलिए आज हम आपको बताएँगे आप एक Network Marketer बन कर पैसे कैसे कमा पाएंगे,Network Marketer बनने के लिए आपको कोई Network Marketing Company Join करने होगी या फिर आप खुद का Network Market बना सकते है,आज हम बात करेंगे Modicare की जो एक ऐसे Network Marketing Company है जो आपको Network marketer बनने का बेहतरीन मौका देगी जो बीते कुछ सालों मे लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी है और हर व्यक्ति इससे जुड़ कर अपने क्षमता अनुसार पैसे भी कमा रहे है और कुछ तो अपना जीवन जीने का सच्चा साधन भी इसी को बना चुके है तो आइए जानते है Modicare क्या है और इससे जुड़ कर पैसे कैसे कमाएं इस लेख मे आप जानेगें What is Modicare , Modicare Kya hai aur isse kaise jude , मोदीकेयर से जुड़ कर पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों बड़े और अनुभवी लोगों का कहना है की दुनिया का हर व्यक्ति Network और Marketing से जुड़ा है और सबसे अधिक पैसा इसी Sector मे है आए दिन कई सारे Network Marketing Company आती रहती है और लोगों को बेबकूफ बनाती है लेकिन कुछ बहुत सारे पैसे बना के देती है आज ऐसे ही एक कंपनी के बात हम करेंगे जो आपको बेबकूफ नहीं बल्कि Real Money बना के देगी वो भी बिलकुल भरोसे और सच्चे वादे के साथ ।
दोस्तों अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे तभी आप Modicare से पैसे कमाने का सही तरीका जान पाएंगे और हमे उम्मीद है आप तक बेहतर जानकार देने मे हम पूरी तरह कामयाब होंगे
Modicare क्या है
4What is Modicare
Modicare (मोदीकेयर) भारत की एक MLM (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी है जो Network Marketing ( नेटवर्क मार्केटिंग) के द्वारा अपने Useful Products को कंज्यूमर तक पहुँचती है। यह भारत की सबसे पहली MLM कंपनी है
कुछ लोग मोदीकेयर का नाम सुनते है ये समझ लेते है की इसका संबंध श्री नरेंद्र मोदी से है लेकिन ऐसा नहीं बिलकुल भी नहीं है मोदीकेयर मे नरेंद्र मोदी जी का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है बस उनका उपनाम Modi है इसलिए लोगों को लगता है की ये मोदी जी की कंपनी है ।
Modicare की स्थापना 30 मार्च 1996 में Sameer Modi के द्वारा की गयी थी। समीर मोदी देश के जाने माने Businessman K K Modi (Krishan Kumar Modi) के पुत्र है।
श्री केके मोदी के दो बेटे Sameer Modi (Modicare) और दूसरे Lalit Modi (IPL कमीशनर) है और इनकी एक बेटी है Charu Modi (KK Modi University के Co-Founder) है ।
Modicare कौन सा Product बनाती है ?
मोदी केयर 16 कैटेगरी के 250 से अधिक प्रोडक्ट बनाती है जिसमे Health and Personal Care सबसे अच्छे और Trending मे है