Sunday, December 22, 2024
HomeKnowledgeble Hindi Articlebihar police vacancy 2019

bihar police vacancy 2019

bihar police vacancy 2019 in hindi

Hello Friends अगर आप बिहार के मूल निवासी है और बिहार प्रसासनिक सेवा मे सेवा मे नौकरी करना चाहते है तो Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने बिहार पुलिस मे नौकरी तलाश रहे युवकों के लिए 2404 पदों के लिए बहाली निकली है आइये जानते है इस बहाली की पूरी जानकारी –


Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) के द्वारा Police Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail ये तीन पदों के अलावा एक और पद Assistant Superintendent Jail जो भूतपूर्व सैनिक अधिकारियों के लिए है कुल मिलकर 2404 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सूचना जारी की है –

  • सभी पदों के लिए आवेदन online भरे जाएंगे । 
  • सभी पदों के लिए आवेदन लिए Application fee के रूप मे GEN/ OBC/ EWS के अभ्यर्थियों को Rs. 700/– और SC/ ST के अभ्यर्थियों को Rs. 400/- ऑनलाइन जमा करने होंगे। 
  • Online आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25/09/2019 तय की गई है । 
  • उपर्युक्त सभी पदों के नियुक्ति के लिए No॰ of Vacancies (रिक्तियाँ) एवं Salaries (वेतनमान) अलग अलग तय की गई है जो इस प्रकार है – 


1॰ पुलिस अवर निरक्षक (Police Sub Inspector)

वेतनमान (Salary)-  35400/- to 112400/-
कुल रिक्तियाँ (vacancies) – 2064 ( इन रिक्तियों को इस प्रकार बांटा गया है )


2॰ प्रारक्ष अवर निरक्षक (Sergeant)

वेतनमान (Salary) – 35400/- to 112400/-
कुल रिक्तियाँ (vacancies) – 215


3॰ सहायक अधीक्षक कारा (Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment)

ये सीधी भर्ती इसलिए है क्यूंकि इस पद पर अभ्यर्थी सामान्य तौर पर promotion होके आते है 
वेतनमान (Salary)- 29200/- to 92300/-
कुल रिक्तियाँ (vacancies)- 125


4॰ सहायक अधीक्षक कारा (Assistant Superintendent Jail ) भूतपूर्व सैनिक (Ex-Serviceman)

वेतनमान (Salary) – 29200/- to 92300/-
कुल रिक्तियाँ (vacancies) – 42

Note – इन सभी 2404 रिक्तियों मे 35 % सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है । 


Age Limit

कैसे करें आवेदन 
How to Apply

आप Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) की Official Website पे जाकर 25 सितंबर 2019 के मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकते है –

Important Links ↓↓


Official Websites

Apply Online 
Download Notification
✔ Instruction in Hindi 


चयन प्रक्रिया 
Selection Process



सभी पदों के लिए selection process समान है सभी अभ्यर्थी को तीन परीक्षाओ से गुजरना होगा

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (PT)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical)



प्रारम्भिक परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमे 2 घंटों के दौरान अभ्यर्थी से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ये परीक्षा लिखित परीक्षा (Written Examination) होगी । इसमे कम से कम 30 % अंक लाने होंगे ।

प्रारम्भिक परीक्षा  के written examination मे सफल अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा मे सम्मालित होना होगा जहां इन्हे 200 अंकों की दो पत्रों यानि कुल 400 अंको की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमे अभ्यर्थी से 200 अंको की सामान्य हिन्दी और 200 अंको की अन्य विषय जैसे सामान्य अध्ययन गणित विज्ञान इतिहास नागरिक शास्त्र भूगोल मानसिक योग्यता आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे दोनों विषयो के लिए 2 – 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।

दोनों चरणों की परीक्षा मे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कल लिए जाएंगे ।


दक्षता परीक्षा Physical examination 

General/BC/OBC पुरुष वर्गों के लिए Height – 165 cm  
SC/ST पुरुष वर्गों के लिए Height – 160 cm 

General/BC/OBC महिला के लिए Height – 160 cm 
SC/ST महिला के लिए Height – 155 cm

General/BC/OBC पुरुष वर्गों के लिए सीना फुला कर – 86 cm और बिना फुलाए – 81 cm 
SC/ST पुरुष वर्गों के लिए सीना फुला कर – 84 cm और बिना फुलाए – 79 cm 

दौड़ (Runing)

पुरुषों के लिए 
6 मिनट 30 सेकंड के 1.5 किलोमीटर 

महिलाओं के लिए 
6 मिनट मे 1 किलोमीटर 

ऊंची कूद 
पुरुषों के लिए 4 फिट
महिलाओं के लिए 3 फिट

गोला फेंक
पुरुषों के लिए 16 पौंड का गोला 16 फिर की दूरी तक फेकना है । 
महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला 10 फिर फिर की दूरी तक फेकना है 

Note – परिचारी यानि Sergeant पद के लिए लंबी कूद 15 फिर पुरुष और 9 फिर महिलाओं के लिए तय किया गया है । 

शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification

सभी अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है । 

अधिक जानकारी के लिए आप BPSSC की Official Website पर जा सकते है या फिर इस लिंक के द्वारा पूरी जानकारी की PDF फ़ाइल Download कर सकते है – ↓↓



हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system