Sunday, December 22, 2024
HomeHindi Factsबहतरीन तथ्य जो आपके होश उड़ा दे Top amazing facts in hindi

बहतरीन तथ्य जो आपके होश उड़ा दे Top amazing facts in hindi

क्या आप जानते है की कोई भी इंसान अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता ! नींबू मे स्ट्रोबेरी से ज्यादा शक्कर होती है ? आज Knowledge Panel मे ऐसे ही चौका देने वाले facts को जानेगे Top Amazing facts in Hindi

Top 40 Facts जो आपके होंश उड़ा दे 

  1. भालू के 42 दाँत होते है ।
  2. दुनिया मे 11 % लोग बाएँ हाथ का इस्त्माल करते है ।
  3. पक्षियों को खाना निगलने के लिए Gravity की जरूरत होती है तभी तो वे अपनी चोंच उठाकर खाना खाते है ।
  4. English Alphabet मे E का इस्त्माल सबसे अधिक होता है ।
  5. स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।
  6. शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
  7. चाँद कभी भी पूरा नहीं दिखता हम उसके एक ही भाग देखते है दूसरे भाग अंधेरा रहता है ।
  8. ऊंट के दूध का दही नहीं जमता ।हर इंसान औसतन जिंदगी के 25 साल सोते हुए बिताता है ।
  9. कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी । 100 % आप मे से 60% लोग इस facts को पढ़ कर ऐसा जरूर किए होंगे ।
  10. हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
  11. पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं ।
  12. ‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता ।
  13. TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है।
  14. एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है।
  15. जो लोग ऊपर वाला तथ्य पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश  करेंगे ।
  16. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा ।
  17. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है ।
  18. जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है ।
  19. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं ।
  20. सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है ।
  21. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है ।
  22. मगरमच्छ की जीभ नहीं हिलती ।
  23. अगर आप जोर से छींकें तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं और छिंकते वक्त आंखे खुली रखे तो आँख बाहर निकाल जाएंगे ।
  24. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है।
  25. आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है ।
  26. आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं ।
  27. मुहम्मद दुनिया का सबसे common name है।
  28. भारतीय खेल मंत्रालय के अनुसार हॉकी भारत का राष्ट्र खेल नहीं है । लेकिन लोग मानते जरूर है ।
  29. अगर आप कुछ सोचते हुये सोते है तो आपका दिमाग सोने के बाद भी सोचता रहता है और जब अप जागते है तो थकान और आलस जैसा महसूस करते है ।
  30. रोजाना खाने मे हरी मिर्च खाने वाली महिलाओं को कभी आयरन की कमी नहीं होती ।
  31. हर रोज एक बार चाँदी के गिलास मे पानी पीने से गुस्सा कम आता है
  32. चार्ज होने के दौरान मोबाइल का इस्त्माल करने से उसकी बेट्री जल्दी खराब हो जाती है तभी तो चार्जर की तार छोटी होती है ।
  33. मनुष्य की eyebrow हर दो महीने मे बदलती रहती है ।
  34. एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जम्हाई ले सकता है ।
  35. एक जबर्दस्त Facts 75% लोग ” उबासी “ शब्द पढ़ते ही उबासी लेने लगते है । क्या आपको उबासी आई ?
  36. कोई भी इंसान अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता !
  37. नींबू मे स्ट्रोबेरी से ज्यादा शक्कर होती है
  38. पादने से शरीर कर Blood Pressure कंट्रोल रहता है ।
  39. महिलाए समान्यतौर पर ऐसे सवाल पुछती है जिसका जवाब उसे पहले से पता होता है इसलिए उनके सामने सच बोलने मे ही फायदा है ।
  40. अगर आप दिन मे सोने के दौरान कोई सपना देखते है तो जागने के बाद आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे ।

इसे भी पढे (Must Read)

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.

Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. बहुत ही अच्छा article है ये सारे facts बहुत ही अच्छे है इतनी कमाल की जानकारी देने के लिए आपका शुक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system