Friday, December 20, 2024
HomeHindi QuotesTeachers day Quotes in hindi and english Happy Teachers Day 2022

Teachers day Quotes in hindi and english Happy Teachers Day 2022

Hello Friends 5 September का दिन पूरे भारत देश मे शिक्षक दिवस यानि Teacher’s Day के रूप मनाया जाता है आज से तकरीबन 131 वर्ष पहले 5 September 1888 को भारत के दूसरे President Dr  Sarvepalli Radhakrishnan का जन्म हुआ था और इन्ही के जन्मदिवस पर हम 1962 से पूरे भारत मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है इस दिन सभी छात्र अपने प्रिय Teacher को  उपहार स्वरूप भेंट देते है और उंसके आशीर्वाद लेते है । उन सभी शिक्षक और शिक्षिका को समर्पित है ये आर्टिक्ल जिसने देश को शिक्षित बनाया । Teachers day Quotes in hindi and English

teacher's day quotes

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

Happy Teachers Day 2022

Teachers day Quotes in Hindi

यहाँ कुछ Quotes और संदेश दिये जा रहे है जिन्हे आप अपने प्रिय teacher को social media ,Text Message आदि के जरिये भेज सकते है –

➧ मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

➧ प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ.

➧ जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

➧ साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

➧ जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

➧ दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमें हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन

➧ गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

➧ माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

➧ जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न भागना मुसीबतों का करना डट कर सामना हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना ये आप ही तो हमें सिखाते हैं इसलिए शिक्षक कहलाते हैं

➧ जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

➧ आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

➧ आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी Happy Teachers Day!

➧ आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ— THANK YOU TEACHER Happy Teachers Day

➧ शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं. इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

➧ कहते हैं ना की गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिन मोक्ष नहीं | गुरु का महत्व आजका नहीं

➧ गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार। गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

➧ गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल

➧ आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना

➧ क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

➧ शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||

Teachers day Quotes in English

➧ Thank you for teaching me how to read and write, for guiding me to distinguish between what is wrong and what is right. For allowing me to dream and soar as a kite, thank you for being my friend, mentor and light.

➧ Dear Madam, Thank You For continually Inspiring me to do my best You help me strive for goals, I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person. And that person is you Happy Teacher’s Day

➧ The way you teach.. The knowledge you share.. The care you take.. The love you shower.. Makes you.. The world’s best teacher.. Happy Teacher’s Day TEACHER is a full form of

➧ T-Talent E-Education A-Attitude C-Character H-Harmony E-Efficient R-Relation

➧ Teachers Day The way you teach… The knowledge you share… The care you take… The love you shower.. Makes you… The world’s best teacher… Happy Teacher’s Day 2022

➧ You are not only our teacher You are our friend, philosopher and guide All molded into one person We will always be grateful for your support Happy Teachers Day

➧ Teacher is a person who always helps everybody to get the knowledge and always stands beside the students when they have problems. Thanks for being my teacher.

➧ You are the spark, the inspiration, the guide, the candle to my life. I am deeply thankful that you are my teacher.

➧ Admiration, devotion, education, inspiration and compassion are what you have. So I give you a toast to you, my teacher, because you deserve to be celebrated.

➧ Thank you for helping me solve my math problems, my heart problems and my future problems. Happy Teachers Day!

Must Read


Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system