Sunday, December 22, 2024
HomeMost KnowledgeableChines Products in India & Why are chines products cheaper ?

Chines Products in India & Why are chines products cheaper ?

Chines Products in India

Hello Friends,बीते कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल बन गया है भारत के लोग China के Products को Boycott कर रहे है इसके कई कारण है ,भारत के सीमा मे चीनी सेना से नोक झोक होना,भारत के कई जबाज़ सैनिक का शहीद होना और china द्वारा Coronavirus के बारे मे कई सारे जानकारी को छुपना,दुनिया के कई देश china को इस वैश्विक महामारी का जिम्मेदार मान रहा है और सबसे एहम बात चाइना के Products की Quality खराब होना ।

भारत मे लोग china Products का बहिष्कार तो कर रहे है लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्हे ये नहीं पता की कौन सा Products Chines है और कौन सा Indian

इसलिए आज हम चर्चा करेंगे भारत मे कितने Chines Companies है और हम अपने दैनिक जीवन मे कितने ऐसे products का उपयोग करते है जो Chines है । और साथ मे ये भी जानेंगे की कितना फायदा और नुकसान होगा इन Chines Products को Boycott करने से और chines समान इतने सस्ते क्यूँ होते है ? Why are chines products cheaper ?


Federation of Indian chambers of commerce and industry (भारतीय ‍वाणिज्य और उद्योग मंडल महासंघ) FICCI के अनुसार चीन ने भारत के बाज़ारों मे Automobile Industry मे 40%, Metallurgical Industry (धातु) मे 17, Power मे 7%, Construction मे 5%, Services मे 4% का निवेश किया है ।
भारत कुल निर्यात(Export) का 8% china को भेजता है जबकि China अपनी कुल Export का सिर्फ 3% ही भारत भेजता है भारत साल भर मे चीन से 5.25 लाख करोड़ रुपये का माल आयात नहीं Import करता है ।
भारत मे कई सारे चीनी companies चल रही है लेकिन विशेषकर भारतीय Smartphone बाजार मे Chines Companies का बोल बाला है देश के टॉप पाँच Brands मे चार मे Chines Company के Brand है ।
नीचे कुछ जानेमाने Mobile Brand के नाम दिये जा रहे है जो चीन से आकर भारतीय बाजार मे अपनी पकड़ बना चुकी है –
  • Xiaomi (MI)
  • Oppo
  • Vivo
  • Motorola
  • Oneplus
  • Huawei
  • Coolpad
  • LeEco
  • Lenovo
  • Meizu
  • Tecno
  • Honor
  • Gfive
  • Gionee
  • Hair
  • TCL

Chinese Software Companies in India

  • Alibaba Group
  • UC Browser
  • Bytedance
  • TikTok
  • Vigo Video
  • News Republic
  • Tencent Holding
  • Pubg
  • WeChat
  • Cheetah Mobile
  • Cheetah Keyboard
  • Whatscall
  • CM Browser
  • Tap Tap Dash
  • Battery Master
  • Clean Master
  • CM Backup
  • Huawei
  • ZTE

अन्य chines Companies के नाम जो भारत मे अन्य सैक्टर मे अपनी पकड़ बना रखी है ।

  • Haier Electronics Group  ये Company हमारे लिए AC, Refrigerator ,LED TV, Washing Machine आदि Products  बनाती है जो अक्सर हर घर मे देखने को मिलता है ।
  • VOLVO – ये Cars, Buses, Trucks और अन्य Construction Equipment बनाने वाली कंपनी है हालांकि ये पूर्णत Chines नहीं है इसे 2010 मे Chines कंपनी Geely Holding Group ने इसकी पूर्णत हिस्सेदारी ली है ।


  • MG – ये एक British Sports Car बनाने वाली Company है जो वर्तमान मे SUV’s और Vans भी बनती है 2007 मे china की कंपनी SAIC Motor Corporation Ltd इसके मालिक है ।
  • Shanghai Electric India Pvt. Ltd. ये एक Chines Power generation, electrical Products जैसे circuit Breakers, transformer, machine Tools, Elevator आदि बनाने वाली कंपनी है जो भारत के बड़े Electrical Companies के साथ जुड़ कर अरबों का व्यापार करती है ।
इसके आलावे भारत मे और भी कई बड़े Chines companies है जैसे –
  • Beijing automotive
  • WISCO (I) P. Ltd.
  • ZTE KangunTelecon Company (I) P. Ltd.
  • China Dongfang International
  • Baoshan Iron & Steel Ltd.
  • Shougang International
  • Chongqing Lifan Industry Ltd.
  • China Dongfang International
  • Sany Heavy Industry Ltd.
  • Cheetah Multitrade P. Ltd.”
  • YAPP India Automotives Systems Pvt. Ltd.
  • Dongfang Electric
ये सारी companies भारत मे भारतीय companies के साथ जुड़ कर अपना व्यापार करती है हम मे से कई लोगों को तो पता भी नहीं की जिस Products का इस्त्माल हम Indian समझ कर करते है वो chines company के साथ मिल कर Products बना रही है ।
इनमे से कई ऐसे Companies है जो भारत मे इस कदर छा गए है की इन्हे हटा पाना बेहद मुश्किल है जैसे Smartphones, electrical products आदि ,और इसे अगर इसे अचानक से बंद कर दिया गया तो देश को आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान होगा और लोगों को परेशानी का सामना करना होगा ।
इन chines company का इस कदर बाजार मे दबदबा बना पाना इसलिए भी आसान हुआ की देश मे स्वदेशी Products की कमी है और जो है वे महंगे है इसलिए लोग आसानी से सस्ते Products का इस्त्माल करने पर मजबूर है और लोगों के अत्यधिक इस्त्माल से बाज़ारों मे इन Chines Companies की पकड़ और मजबूत होती गई ।
इस सब  के बीच एक सवाल हर किसी के मन मे आती है आखिर स्वदेशी Products इतने महंगे और Chines Products इतने सस्ते क्यूँ होते है ? तो आइये इसे बारीकी से समझते है –
अपने गौर किया होगा अगर आप कोई smartphone खरीदने जाते है तो High Configurationजैसे 4 GB RAM ,64 GB Storage,6 Inches Display ,16 MP Camera ,Duel SIM और 3000 mAH Battery वाला Phone सिर्फ 8000 रुपए मे उपलब्ध है जबकि यही Configuration वाला दूसरा Branded Phone 15000 रुपए का है ,और आप सस्ते Chines Phone खरीद लेते हो क्यूंकि वो आपके बजट मे है ,लेकिन अपने कभी सोचा की ये इतना सस्ता क्यूँ है ? सिर्फ फोन ही नहीं बाजार मे ऐसे कई सारे Products आपको मिल जाएंगे ।
ये Products के सस्ते होने के कई कारण है उनमे से कुछ कारण कुछ इस प्रकार है –


  • Chines Companies अपने प्रोडक्टस को बनाने मे सस्ते Labour Cost खर्च करते है जहां देसरे देश अपने Workers को अधिक पैसे देते है ।
  • ये कोई Products को तीन Categories मे बांटती है High Quality, Medium Quality और Low Quality इन सब मे जो ज्यादा बिकती है वे इसकी सप्लाइ अधिक करते है ।
  • Offline मार्केटिंग के बजाय ये Online marketing पे अधिक ध्यान देते है इसलिए इनके products के Dealers और Distributors बहुत कम होते है । Online Platform जैसे Amazon,Flipkart ,Social media के माध्यम से सीधे ग्राहक को Products बेच कर Distribution मे होने वाले खर्च को बचाते है ।
  • चाइना अपने देश मे से Export होने वाले सस्ते Products पर tax नहीं लगाते लेकिन जो products इनके देश मे Import होती है उसे Tax लगती है । तो इस कारण से भी इनके Products सस्ते होते है ।
  • दूसरी बड़ी Companies अपने Products पर Research करती है ताकि उसमे कोई Improvement की जाए लेकिन Chines Companies R&D पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करती इसलिए इनके समान की लागत कम हो जाती है और वो सस्ती हो जाती है ।
तो अब आप समझ गए होंगे की क्यूँ Chines products इतने सस्ते होते है इसलिए अगर आपका बजट कम है तो आप ये Products खरीद सकते है लेकिन Quality के मामले मे ये ज्यादा ठीक नहीं है । और इसके कारण Chines products ज्यादा दिन तक नहीं चलते ।
और हमारे स्वदेशी products महंगे इसलिए होते है क्यूंकि इसमे Quality का विशेष ध्यान दिया जाता है और हर तरह से इन Products की जांच की जाती है उसके बाद ही ये आप तक पहुँच पाती है तभी ये महंगे होते है लेकिन Quality बेहतरीन होती है ।
शायद इसलिए भी भारत ही नहीं बल्कि Philippines, Vietnam जैसे देश भी china products को Boycott कर रहें है ।

अब फैसला आपका है की आपको Low Quality की सस्ते समान चाहिए या Best Quality की महंगे समान ।

Presented By- Angesh Upadhyay
Sources – Internet,News Agencies

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system