Share Market मे पैसा कैसे कमाए How to earn money in share market daily

Hello Friends आप सभी अपने जीवन मे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है आज हम चर्चा करेंगे के पैसे कमाने के सबसे सटीक साधन का । हम सब अक्सर टेलीविज़न,अखबारों और कई साधनो से Share Market के बारे मे सुनते है लेकिन अधिकांश लोग Share Market के बारे मे नहीं जानते या फिर उनको इसकी बारीकी और उतार चढ़ाओ को समझना बहुत मुश्किल होता है तो आइये आज जानते है Share Market के बारे मे पूरी जानकारी और साथ ही साथ ये भी जाने की कैसे आप इससे पैसा कमा सकते है । How to earn money from share market- Share market se paisa kaise kamayen

Share Market क्या है?

यह एक ऐसा बाजार है जहां कोई कंपनी अपने हिस्सेदारी को बेचती है यानि अपने shares को बेचती है और इन्हीं shares की खरीद बिक्री कर लोग पैसा कमाते है । अब आपके मन मे सवाल होगा कैसे? तो इस Article को आगे पढ़ते रहिए ।


Share Market मे पैसा कैसे कमाए?

इस बाजार मे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बारीकियों को समझना होगा जैसे कौन सी कंपनी की shares आपके लिए फायदेमंद होगी और कौन सी नुकसानदेह होगी । किस कंपनी के Shares आपको अच्छा मुनाफा देगी और किससे आपको घाटा हो सकता है इन चीजों को बिना समझे आप Share मार्केट मे पैसा नहीं कमा पाएंगे ।

अगर आप इन सब बारीकियों को समझ गए तो Share Market आपके लिए उतना आसान है हो जाएगा जितनी आसानी से आप हर रोज Facebook और Whats App चलाते है ।

Friends Share मार्केट मे आप बहुत पैसा कमा सकते है लेकिन आप इसमे बर्बाद भी हो सकते है इसलिए मार्केट मे पैसा लगाने से पहले आप इसके हर पहलू को समझ ले ।

कैसे करें शुरुआत ?

शुरुआत करने के लिए आपको इसमे थोड़ा वक्त देना होगा आपको Share Market से जुड़े खबरों को देखना और पढ़ना होगा। TV Channels जैसे CNBC आवाज , ZEE Business जैसे हिन्दी न्यूज़ Channels से आपको काफी मदद मिल सकती है इसके आलावे आप अपने Smartphone मे Money Control जैसे App इन्स्टाल कर मार्केट के उतार चढ़ाव को देख सकते है ।

तकरीबन एक महीने तक आपको इसे Follow Up करना होगा ये देखने के लिए की किस company के Shares का दाम कितना है और उसके दामों मे कितना उतार-चढ़ाओ हुआ है,किस कंपनी के shares खरीदने से आपको फायदा होगा ।

अगर आप इतना समझ गए तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है ,पैसा आपक और मुनाफा भी आपका तो शुरू हो जाइए पैसे कमाने के लिए । पैसे आप कमा लेंगे ये Knowledge Panel की गारंटी है ।

इसे भी पढ़िए

अब सवाल है शुरुआत कहाँ से करें ? तो आइए जानते है

शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले एक Demat Account खोलवाना होगा उसके बाद आपकी Trading Account खुलेगा जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा।

Demat Account क्या है?

Share Market मे पैसे के लेन देन या फिर यू कहें की Shares की खरीद बिक्री के लिए Demate Account की जरूरत पड़ती है।

कहाँ खोलेगा Demat Account ?

इसके लिए आपको अपने बैंक या फिर Share ब्रोकर से मिलना होगा जो एक तय राशि लेकर आपका Demat Account खोल देगी । कुछ बेहतरीन ब्रोकर्स के नाम कुछ इस प्रकार है

NameOpeningBrokerage
Wisdom CapitalFree0.00 in all NSE ,BSE FNO MCX all segments
ZerodhaRs 200Rs 20 or 0.01% whichever is lower.
RKSV SecurityZero for ISB readersFive trade free every month. Rs 20 per trade after that.
SAS OnlineRs 400Rs 9 per trade or 0.07% per trade.
TradeJiniRs 300Rs 20 per trade.
Trade Smart OnlineRs 400Pay maximum of Rs 15 per order.
TradePlus OnlineRs 499 but it is redeamableUnlimited commodity brokerage for Rs 99.
Ventura SecuritiesRs 3500 but it is refundableRs 50 to Rs 18 per option Intraday from 1 paise to 3 paise.
Major Indian Full Service Brokers

 

NameOpeningYearly MaintenanceBrokerageIntraday
Angel BrokingRs 350Rs 3000.50%0.06%
AXIS Direct BrokerageRs 999Rs 4000.50%0.05%
BonanzaRs 600Rs 2750.50%0.05%
CanmoneyRs 200Rs 2000.35%0.01%
Geojit BNP ParibasRs 800Rs 4000.30%0.03%
HDFC SecurityRs 999Rs. 550Higher of 25 or .5%Higher of 25 or .05%
ICICI DirectRs 975Rs. 500(mail statement) Rs 450 (email)0.55%0.05%
IDBI Paisa BuilderRs 700Rs 3500.50%0.08%
IndiabullsRs 1350Rs 4500.30%0.05%
IIFLRs 750Rs 4500.50%0.05%
Kotak SecuritiesRs 750Rs 500.59%0.06%
Reliance MoneyRs 950Rs 2100.30%0.04%
Motilal OswalRs 550Rs 900.5 – .9%Buy – Nil Sell – .25% to .4%
ReligareRs 499Rs 300 (email) Rs 480 (paper statement)0.30%0.06%
SBIRs 500Rs 3860.75%0.05%
SharekhanRs 750Rs 4410.50%0.10%
SMC IndiaRs 499Nil0.30%0.03%
VenturaRs 1000Rs 4000.45%0.05%


आप इनकी Websites पे जाकर अधिक जानकारी ले सकते है ।

आपका Demat Account से आपका Bank Saving Account जुड़ा होगा जिसमे आप जितना पैसे का Shares खरीदेंगे आप उतना पैसा अपने Saving Account से transfer कर सकते है ।

Demat Account के अंदर आपका Trading Account खुलेगा जहां आप Shares के Trading कर सकते है ट्रेडिंग करना मतलब Shares की खरीद बिक्री करना ।

तो अब आप पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाइए । Share market हर रोज 10 बजे खुलती है आपको अपना Portfolio तय करना होगा की कौन सा कंपनी का शेर आपको खरीदना है तो बस Demat अकाउंट खोलिए और शुरू हो जाइए ।

शुरुआत मे आपको Long Term Investment करना होगा यानि कोई भी Share आप खरीदिए और उसे कुछ महीनो के लिए छोड़ दीजिये। जब उस Share का भाव बढ़ जाएगा तब उसे बेच के मुनाफा कमाइए ।

अगर आप हर रोज shares खरीद बिक्री करना चाहते है तो आपको पूरा दिन अपने खरीदे गए Shares पे नजर रखनी होगी जैसे ही Shares दाम बढ़ेंगे आप उसे बेच दीजिये । इस प्रकार के Treading को Intraday Trading कहते है ।

उम्मीद है आप Share Market के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे । आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए VIsit करे www.knowledgepanel.in.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
शारदा सिन्हा की खास बातें : Sharda sinha Bhool Bhulaiyaa 3 film review Jeff bezos Net worth in hindi Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान